28.5 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

जानलेवा है मच्छर भगाने वाली coil…कैसे बनती है और क्या है नुकसान…पढ़िए विकल्प

Ashoka Times…1 April 23

गर्मियों की दस्तक के साथ मच्छरों ने भी अपनी दस्तक दे दी है आज हम आपको बताएंगे मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्वॉइल और लिक्विड रिफिल से आपको और आपके परिवार को कितना नुकसान पहुंचता है।

सबसे पहला खतरा क्वॉइल से यह रहता है कि घर में आग भड़कने का डर हमेशा बना रहता है ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जलती हुई कोयल के कारण कमरे में आग लग गई और कई लोग घायल और परिवार के कई सदस्यों की जान तक चली गई।

April…बैंकों में 15 दिन कामकाज रहेगा बन्द…दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई शुरुआत… 

विशेषज्ञों की माने तो एक क्वॉइल जलाने के दौरान 100 सिगरेट के बराबर धुआं बनता है यह धुआं हमारे फेफड़ों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाता है एक रिसर्च के अनुसार अगर आप लंबे समय तक क्वॉइल का धुआं अपने फेफड़ों में ले रहे हैं तो फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है इनसे इतना ही PM 2.5 निकलता है जितना सिगरेट से।

कैसे बनाई जाती है क्वॉइल

मच्छरों को भगाने के लिए बनाए जाने वाले क्वॉइल में नारियल के रेशे का पाउडर, चारकोल, डाई, लकड़ी के पाउडर, DDT, और कई कीटनाशक कैमिकल मिलाए जाते हैं । इसके धूल से मच्छर तो भाग जाते हैं लेकिन इसके धुए से हमारे शरीर को विशेष तौर पर फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचता है।

क्या आपका बच्चा मन की बात करने से डरता है…बच्चों की मेंटल हेल्थ जानने के लिए ये लेख जरूर पढ़ें … 

बच्चों के लिए सबसे अधिक नुकसानदायक…

विशेषज्ञों की माने तो क्वॉइल से निकलने वाला धुआं बच्चों के लिए और भी घातक सिद्ध होता है बच्चों के गले में घरघराहट की आवाज आने लगती है ऐसे में बच्चे जोर-जोर से सांस लेते और छोड़ते दिखाई देंगे खांसी की शिकायत, गले में खराश, सांस लेने में परेशानी, इस तरह के लक्षण भी आपको दिखाई देंगे इसलिए जिस कमरे में बच्चे सो रहे हैं वहां पर क्वाइल बिल्कुल भी ना जलाएं।

Oxygen की हो जाती है कमी…

कई तरह की रिसर्च में सामने आया है जिस कमरे में मच्छर भगाने वाली क्वायल जलाई जाती है वहां कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने लगती है यह धुआ ऑक्सीजन के मुकाबले 200 गुना तेजी से फैलता है इससे अगर आप कमरे में मौजूद है तो सांस लेने बेहद मुश्किल हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस धुएं का असर कई घंटे रह सकता है

आंखों पर पड़ता है बुरा सर….

अगर आप अपने घर में क्वाइल जलाते हैं तो इसका असर आपकी आंखों पर भी पड़ सकता है आंखों में जलन हो सकती है अगर आप लंबे समय से इस के क्वाइल के संपर्क में है तो आंखों की रोशनी जा सकती है उसका कारण है कि आंखों में ड्राइनेस बढ़ जाती है जो आपकी आंखों को सीधे तौर पर खराब करती है

स्किन पर बुरा असर ….

इस तरह की क्वायल जलाने से आपकी स्किन पर भी कई बार असर देखने को मिल जाता है आपकी स्किन आपके स्किन पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं या सफेद चकत्ते भी नजर आने लगते हैं।

लिक्विड रिफिल ….

इसके अलावा हम मच्छरों को भगाने के लिए लिक्विड रिफिल भी इस्तेमाल करते हैं इसका धुआं भी आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक रहता है हालाकी इलेक्ट्रिक रिफिल का धुआं आपको दिखाई नहीं देता लेकिन ये भी आपको और आपके फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है।

गर्मियों में मच्छरों का आखिर क्या है विकल्प…गर्मी आते ही सबसे बेहतरीन विकल्प है कि आप कमरे या घर में जालीदार दरवाजे खिड़कियां लगवाए ताकि अधिकतर मच्छर घर के भीतर न आ पाएं। इसके अलावा सबसे बेहतरीन विकल्प है कि आप मच्छरदानी का उपयोग करें मच्छरदानी से बेहतरीन विकल्प आपको और कहीं नहीं मिलेगा ना केवल आपको फ्रेश हवा मिलेगी बल्कि मच्छर भी आपसे दूर रहेंगे।

WhatsApp देगा गलतियां सुधारने का मौका…नए फीचर्स के साथ जल्द होगा रूबरू 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles