20.4 C
New York
Friday, August 1, 2025

Buy now

CBSE का परिणाम घोषित – शानदार उपलब्धियों का दिन…अनुभव और अदम्य ने रचा इतिहास…

Ashoka Times….13 May 2025

 

द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई 12वीं और10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला है। 12वीं के अनुभव गर्ग और 10वीं के अदम्य सैनी ने रचा इतिहास

स्कूल सीनियर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि द स्कॉलर्स होम स्कूल में आज का दिन अत्यंत गौरवपूर्ण रहा जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं और10वीं के परिणाम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस वर्ष 12वीं केअनुभव गर्ग (नॉन-मेडिकल स्ट्रीम) ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। महिका गोयल (ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम) ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और केशव गोयल (ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम) ने 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस परीक्षा परिणाम में शौर्य राघव और अनुभव गर्ग ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा स्कूल को गौरवान्वित किया। इस तरह विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंको की सूची इस प्रकार है:

अंग्रेजी 98, फिजिक्स 95, केमिस्ट्री 97, फिजिकल एजुकेशन 97, कंप्यूटर साइंस 96, बायोलॉजी 95 इकोनॉमिक्स 99 इतिहास 95 पोलिटिकल साइंस में 97 अंक रहे ।

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 

अनुभव गर्ग 97.6%

माहिका गोयल 97%

केशव गोयल 96.6%

केशव गुप्ता – 93.8%

इशिता शर्मा – 93.2%

आर्ची गुप्ता – 92.8%

अयान चौहान – 92.6%

सिमरप्रीत कौर – 92.4%

शौर्य राघव – 92.4%

यश – 92%

80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र हैं:

विनायक सिंह तोमर – 89.4%

ओम वासुदेव – 89%

आशीष गुप्ता – 88.2%

अंशिका ठाकुर – 87.8%

राजवीर वालिया – 87.6%

आस्तिक खुराना – 87.2%

इशिता नौटियाल – 86.8%

पलक शर्मा – 85.4%

किंजल यादव – 84.8%

राहुल सिंह – 84.2%

मन्नत मारवाहा – 84%

सिमरप्रीत कौर – 84%

वेदा चौधरी – 83.6%

हिमानी चौहान – 83.4%

समृद्धि गुप्ता – 82.6%

मिष्टि अग्रवाल – 80%

कक्षा 10वीं में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अदम्य सैनी ने 98.2% अंक प्राप्त कर टॉप किया और एक नया मानदंड स्थापित किया। उनके बाद सिमरनप्रीत कौर ने 97.8% और आशीष संसरवाल ने 97.4% अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर, विद्यालय का परिणाम अत्यंत शानदार रहा। विषयों के अनुसार विशेष उपलब्धियाँ:

विज्ञान (Science): शत-प्रतिशत सफलता, अदम्य सैनी ने 100% अंक प्राप्त किए।

सामाजिक विज्ञान (Social Science): दो छात्रों – आरव वर्मा और अदम्य सैनी – ने 100% अंक प्राप्त किए।

परिचय वित्तीय प्रबंधन (Introduction to Financial Management): सिमरनप्रीत कौर ने 100% अंक प्राप्त किए।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence): आशीष संसरवाल ने 100% अंक प्राप्त किए।

अन्य विषयों में उच्चतम अंक:

अंग्रेज़ी: 97 अंक

गणित: 99 अंक

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र:

अदम्य सैनी (98.2%),

सिमरनप्रीत कौर (97.8%),

आशीष संसरवाल (97.4%),

भुवन चौहान (96.2%),

नमय गोयल (95.4%),

आरव वर्मा (95.4%),

आयुष कुमार (95%),

तेजस गुप्ता (93.8%),

रशमीन कौर (93.6%),

कनिष्ठा (93.4%),

सुप्रिया स्वामी (93.4%),

आर्ची बंसल (93%),

श्रेयस सूद (92.4%),

भव्या (91%),

अर्शप्रीत सिंह (91%),

साक्षी शर्मा (90.8%),

यशवर्धन राणा (90.4%),

मर्लिन कौर (90%)

80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र:

वत्सल मल्हान्स (89.8%),

नितिन चौधरी (89.8%),

दिव्यांश भटनागर (89.8%),

अनामी वर्मा (89.4%),

आद्या ममगेन (89.2%),

भव्या ठाकुर (89%),

शांभवी झा (88.8%),

राशिता ठाकुर (88.8%),

आदित्य बाली (88.8%),

शर्लिन कौर (88.8%),

वेदांशी नेगी (88.4%),

भवनीत सिंह (88.2%),

आरव कुमार (87.8%),

कामिनी कुंडलस (87.2%),

वान्या शर्मा (86.2%),

शगुन गोरसी 86%

वंश गर्ग (85.8%),

अर्शदीप कौर (85.6%),

अंश चौधरी (85.6%),

देवांग देव (85.4%),

गुरमनप्रीत सिंह 84.6%

विनोद लक्ष्मी चारविका 84.4%

दिव्या शिखा (84.2%),

रुद्रांश बंसल (84%),

अनन्या शर्मा (83.8%),

अक्षय सैनी (83.6%),

कनुप्रिया चौहान (83.2%),

अवलीन कौर (83.2%),

अनुराग शर्मा (83%),

अदिति शर्मा (81.8%),

अंशुम चौधरी (81.8%),

धनंजय सिंह चौहान (81.6%),

तेजस पाल (81.4%),

रुद्रांश कौशल (80.4%),

सात्विक गुप्ता (80.2%),

अश्विता रेड्डी (80.2%)

अथर्व जैन 80%

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं निदेशक महोदय श्रीमती गुरमीत कौर नारंग जी ने सीनियर प्रिंसिपल श्री अभिषेक शर्मा जी व सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। समस्त अध्यापकों ने इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles