23.9 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Home Blog Page 484

नीट की परीक्षा में चमका गुरु नानक मिशन स्कूल का नाम…

0

अक्षत सिंघल ने 98.6% के साथ हासिल किया बेहतरीन रैंक…

निदेशक स्वर्गीय बीएस सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि…

ASHOKA TIME’S…8 September

नीट की परीक्षा में अक्षत सिंघल ने एक बार फिर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का नाम चमकाया है यह वही बच्चा है जिसने प्रदेश भर में प्लस टू के दौरान दूसरे स्थान पर रहने का गौरव प्राप्त किया था।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षत सिंगल ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 867 रैंक हासिल कर एक अच्छा मकान पाया है।

बारहवीं की परीक्षा में भी अक्षत सिंघल ने 98.6 % के साथ संपूर्ण प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल किया था।

इसके साथ यह भी उल्लेखनीय है कि अक्षत सिंघल ने बिना साल गवाए इसी साल 12वीं की परीक्षा के साथ यह परीक्षा दी थी तथा बिना किसी कोचिंग के यह रैंक हासिल किया।

प्रधानाचार्या के वक्तव्य के अनुसार इस सफलता का श्रेय विद्यालय, अध्यापक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थी को जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि यह इस स्कूल की नींव रखने वाले और शिक्षा को बेहतरीन स्तर पर पहुंचाने वाले निदेशक श्री बीएस सैनी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि भी है।

जीएसटी को लेकर जागरूक अभियान आयोजित…

0

व्यापारियों और उद्योगपतियों की शंकाएं की गई दूर…भूपराम

Ashoka Times…

पोंटा साहिब में जीएसटी को लेकर एक जागरूक अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान व्यापारियों उद्योगपतियों और परामर्श के लिए पहुंचे लोगों से जीएसटी पर चर्चा की गई।

पोंटा साहिब चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में जीएसटी को लेकर एक आयोजन किया गया जिसमें उद्योगपतियों के साथ-साथ व्यापारियों को भी बुलाया गया इस दौरान सहायक आयुक्त भूपराम शर्मा
ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की और से आए प्रतिनिधियों की शंकाओं का निवारण किया इस दौरान पीपीटी के माध्यम से जीएसटी भरने पर भी विस्तार से चर्चा की गई ताकि जो शंकाएं हैं वह दूर की जा सके। वही इस दौरान व्यापारियों और उद्योगपतियों की ओर से आए प्रतिनिधियों की एक समिति गठित की गई ताकि भविष्य में जीएसटी अधिकारियों के साथ बातचीत कर शंकाओं को दूर किया जा सके।

महिला से मारपीट हाथ की उंगली फैक्चर…पढ़िए कैसे मिल रहा महिलाओं को इंसाफ…

बिजली बोर्ड चालक भर्ती विवादों में..आडियो वायरल. .

इस अवसर पर संदीप अत्री, ऋषभ आजाद, सतौन व्यापार संघ से सतीश गोयल, अध्यक्ष व्यापार मंडल आनिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

पांवटा में डीसी सिरमौर को महिलाओं ने घेर कर सुनाई अपनी कहानी..

भाजपा ने खोला कार्यालय…बढ़ने लगा चुनावी पारा…

0

ऊर्जा मंत्री बोले प्रदेश में किसानों की हालत पहले से कहीं बेहतर…

ASHOKA TIME’S…

बीजेपी पांवटा साहिब ने बुधवार को चुनावी माहौल को देखते हुए अपना कार्यालय खोल लिया है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनना भी रहेगा।

बीजेपी ने एनएच पर पाल हवेली होटल के समीप भारतीय जनता पार्टी का चुनावी कार्यालय खोल दिया है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कर कमलों द्वारा पहले हवन करवाया गया उसके बाद कार्यालय को खोला गया ।

किसान मोर्चा सम्मेलन….

पाँवटा साहिब में एक विशाल जनसभा को ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने सम्बोधित किया ।

प्रदेश, ज़िला और मंडल के सभी पदाधिकारियों के अलावा यहाँ के समस्त किसानो सहित कई लोगों से बातचीत हुईं। सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार किसानो के हित में खड़ी है ओर आगामी समय में इसी प्रकार से कार्य करती रहेगी। भाजपा की जयराम सरकार निरंतर प्रयासरत है कि कैसे किसानों की आय को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में किसानों की और भगवानों की आए पहले से कहीं अधिक बड़ी है और जो सुविधाएं आज प्रदेश सरकार उन्हें दे रही है वह अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट है।

वही इस मौके पर हरिपुर टोहाना से बद्रीपुर चौक तक किसानों के द्वारा ट्रैक्टर रैली का भी आयोजन किया जा रहा है ‌।

इस मौके जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा , सुभाष चौधरी, कृष्णा धीमान, बीडीसी चैयरमैन हितेंदर कुमार, पूर्व बीडीसी चैयरमैन रमेश तोमर, प्रधान देवराज चौहान, सुरेखा चौधरी , हेमा शर्मा , कमल तोमर, सुनील परमार, रोहित चौधरी आदि मौजूद थे।

महिला से मारपीट हाथ की उंगली फैक्चर…पढ़िए कैसे मिल रहा महिलाओं को इंसाफ…

मां का इकलौता बेटा हुआ लापता… पुलिस (police) और सोशल मीडिया (social media) से लगाई गुहार….

 

महिला से मारपीट हाथ की उंगली फैक्चर…पढ़िए कैसे मिल रहा महिलाओं को इंसाफ…

0
  1. कांस्टेबल ने करवाया थाने में जबरन समझौता…आरोप

ASHOKA TIME’S…

पोंटा साहिब थाने में महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में जबरन समझौता नामा लिखवाने के आरोप कॉन्स्टेबल पर लगे हैं जिसको लेकर महिला ने डीएसपी वीर बहादुर को लिखित शिकायत भी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बतामंडी मीना कुमारी ने डीएसपी वीर बहादुर को शिकायत करते हुए कहा कि उनके साथ उसके कुछ रिश्तेदारों द्वारा मारपीट की गई उसकी एक हाथ की उंगली को तोड़ दिया गया मुंह पर भी चोटें आई है जिसका मेडिकल भी हुआ है लेकिन जब वह थाने पहुंची तो एक कॉन्स्टेबल द्वारा उसे डरा धमका कर उसकी पर्ची छीन ली गई और इतना ही नहीं उसे एक समझोता नामा भी लिखवाया गया। वही महिला ने अपनी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट की प्रति भी वापस मांगी है ताकि वह आगे इलाज करवा पाए।

बता दें कि महिला टीबी की मरीज है और बेहद कमजोर है ऐसे में उसके साथ हुई ज्यादति को लेकर वह बहुत लंबी लड़ाई शायद ना लड़ पाए लेकिन उसने आखिरी कोशिश डीएसपी वीर बहादुर को शिकायत कर करने का प्रयास किया है।

महिला ने डीएसपी पांवटा वीर बहादुर को शिकायत सौंपी है जिसमें उसकी शिकायत पर कार्रवाई की मांग करते हुए जबरन समझौता लिखने वाले कॉन्स्टेबल पर भी कार्रवाई की मांग की है।

मां का इकलौता बेटा हुआ लापता… पुलिस (police) और सोशल मीडिया (social media) से लगाई गुहार….

वहीं डीएसपी बीर बहादुर ने शिकायत को वापिस थाने मार्क कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं अब देखना यह होगा कि जिन्होंने ने मारपीट की है और जिस कॉन्स्टेबल द्वारा इस महिला की जबरन समझोता नामा करवाया गया है उस पर क्या कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें…

बिजली बोर्ड चालक भर्ती विवादों में..आडियो वायरल..

पांवटा में डीसी सिरमौर को महिलाओं ने घेर कर सुनाई अपनी कहानी..

ट्रेनिंग के दौरान गोली चलने से 2 पुलिसकर्मी घायल…

पांवटा में नशा माफिया के खिलाफ नारेबाजी…पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी…WATCH VIDEO

एंबुलेंस रोड बनाने के दौरान महिला की पुलिस महिला के साथ नोकझोंक…वीडियो वायरल

0

Asokatime’s…7September

राजधानी शिमला के संजौली वार्ड में एंबुलेंस रोड बनाने के दौरान एक महिला ने काम को रोकने के लिए जमकर हंगामा किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वही महिला को हटाने के लिए नगर निगम को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस के समझाने के बावजूद महिला काम रोकने पर अड़ी रही

नगर निगम कमिश्नर अशीष कोहली ने कहा कि यह सरकारी जमीन है ऐसे में कुछ लोग एम्बुलेंस रोड को बनाने के लिए इस काम को में बाधा डाल रहे हैं इसलिए पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।

वही बताया जा रहा है कि निगम प्रशासन के अनुसार ढींगू बावड़ी से मोनाल पब्लिक स्कूल तक एंबुलेंस रोड बनाया जा रहा है संजौली में बन रहे इस एंबुलेंस रोड से हजारों लोगों को सुविधा मिलनी है

दूसरी तरफ महिला का दावा है कि यह जमीन उसकी है उसके जमीन पर सड़क के लिए डंडा लगाया जा रहा है।

हालांकि निगम रिकॉर्ड के अनुसार यह है सरकारी जमीन है जिस पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं।

मां का इकलौता बेटा हुआ लापता… पुलिस (police) और सोशल मीडिया (social media) से लगाई गुहार….

0

आपका एक शेयर कर सकता है किसी की मदद…

ASHOKA TIME’S….

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर नौ से एक व्यक्ति पिछले 1 हफ्ते से लापता है जिसके मां उसे दिन-रात यहां वहां खोज रही है वही सोशल मीडिया (social media) से इस इकलौते बेटे की खोज के लिए मां ने गुहार लगाई है।

ये रहे ड्रग्स माफिया के नाम…! यहां करें क्लिक…

https://youtu.be/eBwsnLwygwk.

पोंटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली कलावती ने अपने 35 वर्षीय पुत्र ललित कश्यप के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पांवटा थाना में दर्ज करवाई है । उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त 2022 को उनका बेटा रात 8:30 बजे के करीब घर से निकला उसके बाद घर नहीं लौटा आज लगभग एक हफ्ता हो चुका है और उसका कोई अता-पता नहीं है वह अपने रिश्तेदारों में भी कहीं नहीं गया है।

महिलाओं के गिरोह ने शिक्षक दंपती के सरेआम उड़ाए ₹40 हजार…

मां ने बताया कि वह कुछ परेशान सा रहता था लेकिन कभी उसने अपनी कोई परेशानी हमसे शेयर नहीं की कई बार उसे अस्पताल दिखाने का भी प्रयास किया लेकिन वह अस्पताल भी नहीं जाता था उसकी मां कलावती ने कहा कि उसका बेटा ललित कुमार उसका इकलौता सहारा है उसे ढूंढने में मदद की जाए।

दुखद…नहीं रहे बीएस सैनी…शिक्षा के क्षेत्र में रहेंगे हमेशा अमर…

बिजली बोर्ड चालक भर्ती विवादों में..आडियो वायरल..

पांवटा में डीसी सिरमौर को महिलाओं ने घेर कर सुनाई अपनी कहानी..

पांवटा में नशा माफिया के खिलाफ नारेबाजी…पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी…WATCH VIDEO

महिला को बहला फुसला कर लाया मनाली…दिया घिनौनी वारदात को अंजाम..

0

Asokatime’s… 7 September

कुरुक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रोहतक के रहने वाले एक युवक उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़ित महिला ने बताया कि युवक उसे बहला
फुसला कर मनाली ले गया था जहां युवक ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

घटना हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मनाली पुलिस थाना के क्षेत्राधिकार में होने के कारण कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा एफआईआर पुलिस थाना मनाली भेजी गई।

मनाली पुलिस ने तुरन्त इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की गई। आरोपी युवक जिला रोहतक का रहने वाला था जो फरार हो चुका था।

एसपी गुरदेव शर्मा ने पुलिस थाना मनाली और साइबर सेल कुल्लू की एक संयुक्त टीम आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई और हरियाणा की तरफ रवाना हुई है।

वही टीम ने टेक्नीकल एनालिसिस और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस के द्वारा आरोपी युवक को सफिडाँन जिला जींद से गिरफ्तार किया और मनाली लाया है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड प्राप्त कर लिया है । पुलिस मामले में आगामी तफ्तीश कर रही है

महिलाओं के गिरोह ने शिक्षक दंपती के सरेआम उड़ाए ₹40 हजार…

0

वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद…

Asokatime’s… 7September

जिला हमीरपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक दंपती के सरेआम महिलाओं ने बड़ी चालाकी से तेजधार ब्लेड से बैग काटकर 40 हजार रुपये उड़ाए।

पीड़ित की पहचान राजेंद्र पराशर और रूमा देवी पराशर निवासी वार्ड नंबर तीन प्रतानगर हमीरपुर के रूप में हुई है।

सेवानिवृत्त शिक्षक दंपती भारतीय स्टेट बैंक हमीरपुर शाखा में पैसे निकालने पहुंचा था। दंपती ने बैंक से 40 हजार रुपये की नकदी निकाली। इसके बाद एक दुकान पर गए।

दंपती को बैंक से पैसे निकालते हुए प्रवासी महिलाओं के गिरोह ने देख लिया था, जो बुजुर्ग दंपती का पीछा करते रहे। जैसे ही दंपती ने दुकान के भीतर प्रवेश किया, तो प्रवासी महिलाएं भी दुकान के भीतर घुस आई। दो महिलाएं दुकानदार से बात कर उनको उलझाती रही, जबकि एक प्रवासी महिला ने बड़ी चालाकी से बुजुर्ग के कंधे से लटके कपड़े के बैग पर तेजधार ब्लेड से कट लगाया और नोटों का बंडल निकाल लिया।

यह सारी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जैसे ही दंपती बाजार में कुछ दूर पहुंचा तो थैला कटा हुआ पाया। जब थैले की जांच की तो नकदी गायब पाई

इसकी सूचना उन्होंने अपने बेटे अनूप पराशर को दी। जिसने मौके पर पहुंचकर तुरंत आसपास की दुकानों के सीसीटीवी खंगाले। तभी एक दूध उत्पाद की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात सामने आ गई। इसके बाद उन्होंने सदर पुलिस को शिकायत दी।

शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने जगह-जगह दबिश देकर प्रवासी महिलाओं के गिरोह को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए।

उधर, एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस को चोरी की शिकायत मिली है। मामले की छानबीन जारी है।

बिजली बोर्ड चालक भर्ती विवादों में..आडियो वायरल..

0

भाजपा विधायक से जुड़ा मामला

Asokatime’s… 7 Septembe

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चालकों की लिखित भर्ती परीक्षा विवादों में घिर गई है। परीक्षा पास करवाने को लेकर दो लोगों में हो रही बातचीत का एक आडियो खूब वायरल हो रहा है

इन दो लोगों में से एक व्यक्ति सुंदरनगर के विधायक का चालक बताया जा रहा है। आडियो में व्यक्ति चालक की भर्ती की परीक्षा घर से ही बैठकर देने की बात कर रहा है। 1 मिनट 47 सेकेंड के इस आडियो में पहले एक व्यक्ति दूसरे को पार्टी बदलने को लेकर बात कह रहा है

वही, दूसरा व्यक्ति कहता है कि उसने पूंघ से ही परीक्षा दे दी है साथ ही कहता है कि 16 लोग आर्मी कोटे के लगे है और अन्य पदों की जानकारी दे रहा है, बोल रहा है कि हमने तो घर से ही पेपर दे दिया। प्रदेश में 100 चालक के पदों के लिए चार सितंबर को परीक्षा हुई है।

वही आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा व जेओए की परीक्षा में भी विवाद सुंदरनगर से हुआ था, ऐसे में अब इस आडियो के वायरल होने के बाद राजनीति गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं तथाकथित आडियो पर विधायक राकेश जम्वाल ने इसे उनके विरोधियों की घटिया चाल बताया है। राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख उनके विरोधी सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देखकर घबरा गए हैं और ऐसे ओछे हथकंडे अपना रहे हैं। आडियो में उनके जिस चालक के घर बैठकर चालक की लिखित परीक्षा देने की बात कही जा रही है उसने न तो लिखित परीक्षा दी है और न ही इस परीक्षा के लिए उसका कहीं नाम है। उनके विरोधी चाहे तो इसकी जांच करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा सुंदरनगर में हुए विकास कार्यों के नाम पर यदि कोई उनसे किसी प्रकार का सवाल करना चाहता है तो सामने आकर करे। इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर अपना स्वार्थ साधने का बेमतलब का प्रयास न करे।

कार्य कर रहे ठेकेदार का अढ़ाई टन सरिया दो बैटरी व शटरिंग प्लेट चोरी…

0

Asokatime’s…. 7 September

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार का अढ़ाई टन सरिया और सड़क किनारे खड़ी एलएनटी मशीन की दो बैटरी व लोहे की आठ बड़ी शटरिंग प्लेट चोरी होने से हड़कप मच गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पैकेज चार के ठेकेदार धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सिरमौर और शिमला जिले के सीमांत इलाके में रोहाना और गुम्मा के बीच सड़क किनारे नालियों (ड्रेन) के निर्माण का काम करवाया जा रहा है। जिसके लिए आवश्यक निर्माण सामग्री को उपरोक्त निजी कंपनी द्वारा कंस्ट्रक्शन  साइट पर ही रखा गया था।

ऐसे में देर रात को अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात शातिरों ने सड़क किनारे रखा गया अढ़ाई टन सरिया जिसकी क़ीमत क़रीब डेढ़ लाख रुपए और करीब 80 लाख रुपए की कीमत वाली एलएनटी मशीन को तोड़कर उसकी 2 बैटरीयां और स्टील की 8 बड़ी शटरिंग प्लेट को चोरी कर लिया।

रात्रि में तैनात सुरक्षा गार्ड को सड़क में गश्त के दौरान सड़क किनारे रखा गया सरिया और शटरिंग प्लेट ग़ायब दिखा तो तत्काल साइट इंचार्ज को इसकी सूचना दी।

इसके बाद जब अन्य सामान और मशीनों को जांचा गया। अज्ञात चोरों ने मशीन को तोड़कर उसकी 2 बैटरीयां भी चुरा ली।

धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धत्तरवाल ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा पैकेज चार के अंतर्गत करीब 20 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है। ऐसे में कंस्ट्रक्शन साइट पर हर जगह सुरक्षा गार्ड तैनात करना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द पुलिस द्वारा चोरों का पता लगा लिया जाएगा और उनकी कंपनी को काम करने के लिए सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाएगा।

उधर, पुलिस थाना नेरवा के प्रभारी जयंत करुण गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद से पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।