32.4 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Home Blog Page 482

पांवटा मुख्य बाजार में लोहे की सैटरिंग से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत…

0

आधा घंटा बाजार में तड़पते रहे युवक नहीं कि किसी ने मदद…!

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दर्दनाक हादसा पेश आया सड़क पर लगाई गई लोहे की सैटरिंग से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दो युवक रात करीब 11:00 बजे लोहे की सैटरिंग से टकरा गए जिसमें एक यूवक अजीत सिंह निवासी पातलियों की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक निजी कंपनी में कार्यरत थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि आधा घंटा तक दुर्घटना के बाद यह युवक मुख्य बाजार में पड़े रहे लेकिन लोगों ने मदद नहीं की वहीं जिस जगह पर यह हादसा हुआ रोशनी भी काफी कम थी जिसके कारण यह बाइक सवार उस लोहे की सैटरिंग को नहीं देख पाए और सीधे उससे टकरा गए।

वहीं अस्पताल में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिचा ने बताया कि रात तकरीबन 11:00 बजे एक्सीडेंट का मामला आया था जिसमें अजीत सिंह की हालत काफी खराब थी तुरंत प्राथमिक उपचार देखकर युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया गया किंतु उसे नहीं बचाया जा सका, वही दूसरे युवक को भी काफी गंभीर चोटें आई थी।

स्थानीय कलाकारों द्वारा 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बद्रीनगर रामलीला मंचन…

0

Asokatime’s…9 September 

बद्री नगर की रामलीला इस वर्ष भी स्थानीय  कलाकारों द्वारा की जाएगी। रामायण देखने के लिए आज भी युवा बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी उमड़ पड़ते हैं।

बद्री नगर श्री राम नाट्य क्लब के  महासचिव संदीप शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 25 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 दशहरे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा बद्रीनगर में रामलीला मंचन किया जाएगा।

17 सितंबर 2022 ध्वजारोहण भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरे धूमधाम से बद्री नगर शिव मंदिर से रामलीला मैदान बद्रीनगर तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन रामलीला मंचन के दौरान दानी सज्जनों द्वारा प्रसाद वितरण पूरे दर्शको के लिए किया जाएगा तथा साथ ही श्री राम कृपा प्रतियोगिता द्वारा किसी एक राम भक्त को पुरस्कृत किया जाएगा।

श्री राम नाट्य क्लब (सदस्य सूची)

1.श्री सोमनाथ अग्रवाल (निर्देशक )

2.श्री धनवीर कपूर (अध्यक्ष)

3.श्री नरेश वर्मा (उपाध्यक्ष)

4. श्री संदीप शर्मा (महासचिव)

5.श्री हेमंत शर्मा (उपाध्यक्ष)

6.श्री रजनीश खपड़ा ( कोषाध्यक्ष  )

7.श्री जीवन जोशी जी (सलाहकार)

8.श्री गुलशन मेहता (सलाहकार)

9.श्री हरिपाल बिट्टू (संगठन मंत्री)

10.श्री हरि सिंह गुटी (व्यस्था मंत्री)

11.श्री रंजीत कुमार जी

12. श्री राममूर्ति गुप्ता (सरपरस्त)

13. श्री नरेश खपड़ा (सरपरस्त)

14.श्री मुकेश शर्मा (स्टेज प्रबंधक)

15. श्री संजय मालपानी

16.श्री संजीव मेहता (संगठन मंत्री)

17.श्री रजनीश गुप्ता

18. श्री राज कुमार

19.श्री हरीश चौधरी

20.श्री पवन कुमार

21.श्री महेंद्र जी

ऊर्जा मंत्री का राजपुरा और खोडोंवाला में भव्य स्वागत…लोगों ने उठाया कंधों पर…

0

3.50 करोड़ से बनने वाले संपर्क मार्ग का किया शिलन्यास

Ashoka Times…9 September 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज शुक्रवार को अपने पांवटा साहिब विधानसभा प्रवास के दौरान उप-तहसील राजपुर तथा उप-तहसील खोड़ोवाला का उदघाटन किया। उन्होंने खोड़ोवाला में लोक निर्माण विभाग के उप-मंडल का उदघाटन किया तथा राजपुर में प्राथमिक पाठशाला से नव स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ भी किया। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खोड़ोवाला से संपर्क मार्ग पंचायत घर गोरखूवाला का भूमि पूजन किया और ग्राम पंचायत भाटांवाली में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र, किशनपुरा का उदघाटन भी किया।

इस अवसर पर सुख राम चैधरी ने कहा कि राजपुर और खोडोवाला में दो नई उप तहसीलें खोली गई है, जिससे राजपुर उप तहसील से आंजभोज क्षेत्र की 11 पंचायतों के 4 हजार परिवारों के 17000 लोग तथा खोडोवाला उप तहसील से 10 पंचायतों के 6 हजार परिवारों के 26000 लोग लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की गई। क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से देवी नगर, गोंदपुर, छछेती, पातलियों, बैकूं, शमशेरपुर, मानपुर देवरा, खोदरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और दंडन में 11 नए पटवार वृत्त के अतिरिक्त राजपुरा और भाटावाली में दो नए कानूनगो वृत तथा राजपुर और खोडोवाला में दो नई उप तहसीलें खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए भी दूर जाना पडता था परन्तु अब उन्हें अपने क्षेत्र में ही सब सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि भाटांवाली में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के खुलने से ग्राम पंचायत भाटांवाली क्षेत्र के करीब 5000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक तैनात किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

सुख राम चौधरी ने कहा कि खोडोवाला में लोक निर्माण विभाग का उप-मंडल खुलने से आंजभोज और गिरिपार क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।

पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के विस्तार का जिक्र करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवडा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों टोका नगला, पुरूवाला, जमनीवाला, किल्लौर में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने सहित विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को स्तरोन्नत कर राजकीय उच्च विद्यालय किया गया है तथा 05 राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत किया गाय है। उन्होंने बताया कि 05 राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया गया। इसके अतिरिक्त 03 नए राजकीय प्राथमिक पाठशालाएँ खोली जा रही हैं।

ऊर्जा मंत्री ने किशनपुरा क्षेत्र के सभी महिला मंडलों को 21-21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उददेश्य से पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 679 स्वयं सहायता समूहों को 11-11 हजार रुपये प्रति स्वयं सहायता समूह के हिसाब से 74.69 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी हैं तब-तब आंजभोज क्षेत्र में विकास हुआ है। वर्तमान प्रदेश सरकार विकास करने के लिए जानी जाती है और विकास के दम पर ही भाजपा प्रदेश में पुनः सरकार बनायेगी।

इस अवसर पर  पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन, जिला आयुष अधिकारी डॉo राजन, एसडीएएमओ डॉo जसप्रीत कौर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पी.के. ऑप्रिती, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

पांवटा जन समस्याओं के लिए सड़कों पर उतरने वाले सुनील चौधरी अब चुनावी मैदान में…

0

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के जाने-माने समाजसेवी और जनहित की समस्याओं को उठाने वाले सुनील चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

इस बारे में उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह राजनीति में केवल और केवल लोगों की समस्याओं और सेवा के भाव के लिए आ रहे हैं उन्होंने कहा कि क्योंकि इस बार पांवटा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी नया चेहरा दे सकती है इसलिए उन्होंने भी पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता महिला मोर्चा शिवानी वर्मा आदि सभी से मुलाकात कर टिकट की दावेदारी की है।

सीएम और जेपी नड्डा के नजदीकी माने जाने वाले पत्रकार अश्वनी पांवटा से लड़ेंगे चुनाव…

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह आजाद उम्मीदवार के लिए जनता के बीच जाएंगे और उसके बाद जो भी निर्णय होगा उसके हिसाब से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

आपको बता दें कि सुनील चौधरी बाहती समुदाय से ताल्लुक रखते हैं अगर वह चुनाव में उतरते हैं तो बाहती समुदाय सहित सभी समाजों में सुनील चौधरी को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि उन्होंने कई जनहित के मुद्दों को सड़कों पर आ कर लड़ा है।

इस मौके पर उनके साथ आधा दर्जन से अधिक मौजूद लोग मौजूद रहे।

हर महिने स्कूलों को दान करेंगे प्रधान पद से मिलने वाली राशि…पूर्व सैनिक का फैसला…

पांवटा साहिब के 13 वार्ड में पार्कों पर खर्च होंगे 1.20 करोड़..सुखराम चौधरी*

हरप्रीत को मिला पीपलीवाला पंचायत में लोगों का भरपूर समर्थन…

नघेता स्कूल में आधा दर्जन के करीब अध्यापकों के पद लम्बे समय से खाली…

मदन मोहन ने किया वामन द्वादशी झांकियों को रवाना…

दो ट्रकों की आपसी टक्कर….तीन लोग गंभीर रूप से घायल

0

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज…

Asokatime’s… 9 September 

जिला कुल्लू के मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के पास दो ट्रकों की आपसी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ओल्ड सब्जी मंडी से सेब की क्रेटे लेकर जा रहा था।

इस दौरान वैष्णो माता मंदिर के पास सामने से भी आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई।

दोनों ट्रकों के चालक व एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया हैं। तीनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवा दिया है गया है।

ट्रक में लदे क्रैट सड़क पर बिखर गए। दोनों गाड़ियों का काफी नुकसान हो गया है। हादसा (HP11B-0905) ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।

वही,पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

सीएम और जेपी नड्डा के नजदीकी माने जाने वाले पत्रकार अश्वनी पांवटा से लड़ेंगे चुनाव…

0

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश सीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नजदीकी माने जाने वाले पत्रकार अश्वनी शर्मा ने पांवटा साहिब से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में पोंटा साहिब है एक ऐसा शहर है जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट करता है उन्होंने कहा कि अगर वह प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरते हैं और जनता उन्हें विधानसभा भेजती है तो वह सबसे पहले पांवटा साहिब को जिला घोषित करवाने का प्रयास करेंगे ।

इसके अलावा पांवटा साहिब रेलवे लाइन से जोड़ने की भी प्राथमिकता उनकी रहेगी उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में आज तक इतने बड़े स्तर पर खनन किया जाता है लेकिन फिर भी इसको कभी उद्योग का दर्जा नहीं दिया गया वह खनन को विशेष तौर पर उद्योग का दर्जा दिलाएंगे।

हर महिने स्कूलों को दान करेंगे प्रधान पद से मिलने वाली राशि…पूर्व सैनिक का फैसला…

एक सवाल के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम कभी भी ऊर्जा के साथ अपना पक्ष नहीं रख पाए वरना आज जिला सिरमौर सहित पांवटा साहिब की दिशा और दशा दोनों बदल गई होती।

हरप्रीत को मिला पीपलीवाला पंचायत में लोगों का भरपूर समर्थन…

पांवटा साहिब के 13 वार्ड में पार्कों पर खर्च होंगे 1.20 करोड़..सुखराम चौधरी*

नघेता स्कूल में आधा दर्जन के करीब अध्यापकों के पद लम्बे समय से खाली…

मदन मोहन ने किया वामन द्वादशी झांकियों को रवाना…

पांवटा में डीसी सिरमौर को महिलाओं ने घेर कर सुनाई अपनी कहानी..

हर महिने स्कूलों को दान करेंगे प्रधान पद से मिलने वाली राशि…पूर्व सैनिक का फैसला…

0

विधायक सांसदों के लिए पेश की मिसाल… पढ़िए कौन है यह सैनिक और प्रधान..

Ashoka Times…

कहा जाता है कि किसी भी काम के लिए नियत साफ होनी चाहिए अगर नियत साफ है तो आपके काम में कभी कोई बाधा नहीं आ सकती कोटडी व्यास के प्रधान जोकि रिटायर फौजी भी है उन्होंने अपने प्रधान मानदेय को हर माह स्थानीय स्कूल के लिए दान करने की घोषणा की है।

पहले देश सेवा अब समाज सेवा इस बात को सार्थक करते हुए ग्राम पंचायत कोटडी व्यास विकासखंड पोंटा साहिब जिला सिरमौर के प्रधान सुरेश कुमार ने अमर शहीद कमल कांत के शहीदी दिवस के अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास स्कूल में दान स्वरूप करेंगे।

वह जब तक ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर आसीन हैं तब तक प्रधान पद की मिलने वाले वेतन को वह स्कूल की s.m.c. प्रबंधक कमेटियों को दान करेंगे ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि एक रिटायर्ड सैनिक हैं वह अक्सर देखते हैं कि सरकारी स्कूलों में धन की काफी कमी रहती है छोटे-छोटे कार्यक्रमों के लिए भी कई बार धन उपलब्ध नहीं रह पाता ऐसे में प्रधान पद से मिलने वाली हर महा धनराशि को वह स्कूलों की s.m.c. को देकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन से वह अपना परिवार आसानी से पाल सकते हैं ऐसे में प्रधान पद से मिलने वाली धनराशि अगर स्कूलों के काम आए तो बेहतर रहेगा सलाह स्वरूप उन्होंने कहा कि हमारे सांसद और विधायक भी इस तरह के कदम उठाकर अपने क्षेत्र में एक मिसाल पेश कर सकते हैं।

नघेता स्कूल में आधा दर्जन के करीब अध्यापकों के पद लम्बे समय से खाली…

पांवटा साहिब के 13 वार्ड में पार्कों पर खर्च होंगे 1.20 करोड़..सुखराम चौधरी*

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश रेहल, मनमीत सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता व अनिल गर्ग तथा प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा अनिल नागपाल व शहीद अमर शहीद कमल कांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रिंसिपल अजय शर्मा बीडीसी सदस्य शशि बाला, एसएमसी प्रधान मान सिंह, धर्म सिंह वार्ड मेंबर, विद्या देवी व अध्यापक गण तथा बच्चों के अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

पांवटा में डीसी सिरमौर को महिलाओं ने घेर कर सुनाई अपनी कहानी..

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कर रहे ताबड़तोड़ झूठे शिलान्यास : हरप्रीत रतन 

मदन मोहन ने किया वामन द्वादशी झांकियों को रवाना…

नीट की परीक्षा में चमका गुरु नानक मिशन स्कूल का नाम…

पांवटा में नशा माफिया के खिलाफ नारेबाजी…पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी…WATCH VIDEO

12 सितंबर से बाला सुंदरी खेल मैदान में प्रतियोगिताओं का आयोजन…

0

पंचायत के माध्यम से समय पर पंजीकरण करवाए…

Asokatime’s… 9 September 

सिरमौर नाहन विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेलकूद प्रतियोगिताएं-2022 का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिताएं खंड वार (जोन) में आयोजित की जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र को चार खंडों में बांटा गया है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए जमटा, कोलर, त्रिलोकपुर और सतीवाला चार खंड बनाए गए हैं।

जमटा खंड की प्रतियोगिताएं 12 सितंबर को बाला सुंदरी खेल मैदान जमटा में आयोजित की जाएंगी।

वही, विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष विधानसभा डॉ. राजीव बिन्दल ने बताया कि युवा वर्ग शरीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होकर अपनी ऊर्जा को देश और समाज के हित में लगाए।जिससे हमारा युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से दूर रहे।

यह प्रयास हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

डॉ. बिन्दल ने बताया कि जमटा खंड के तहत 12 सितम्बर को आयोजित होनी वाली कबडडी, कुश्ती प्रतियोगिताओं में धगेड़ा, पंजाहल, नैहली धीड़ा, नावनी जमटा, बनेठी, चाकली, क्यारी, सुरला, देवका, सैन की सेर और रामा-धौण पंचायतों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

उन्होंने सम्बन्धित पंचायतों के खिलाड़ियों से विधायक खेलकूल प्रतियोगिता-2022 में भाग लेने के लिए सम्बन्धित पंचायत के माध्यम से अपनी टीमों का समय पर पंजीकरण करवाने का आग्रह करते हुए सभी युवाओं से इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का आहवान किया है।

पिता दो साल से कर रहा था अपनी नाबालिग बेटी शारीरिक शोषण….

0

आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज…

Asokatime’s…. 9 September 

राजधानी शिमला के जुब्बल क्षेत्र में रिश्तों की पवित्रता को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को दो साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया। 

मासूम पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पिता वर्ष 2020 से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है।

इतना ही नहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि इसका खुलासा करने पर पिता ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।और बीते 4 सितम्बर को भी आरोपी ने उससे फिर से शारीरिक संबंध बनाए।

बहरहाल जुब्बल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से जुड़ा होने की वजह से पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी सांझा नहीं कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की है और मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हरप्रीत को मिला पीपलीवाला पंचायत में लोगों का भरपूर समर्थन…

0

केवल ठेकेदारी प्रथा को मजबूत किया गया आम आदमी त्रस्त… हरप्रीत

Ashoka Times…9 September 

पिपली वाला पंचायत के गांव भगवान पुर में प्रबुद्ध लोगों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरप्रीत सिंह ने मुलाकात की इस दौरान लोगों ने उन्हें अपना समर्थन भी दिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरप्रीत सिंह रतन ने बताया कि वह पांवटा साहिब की दर्जनों पंचायतों में जा चुके हैं जहां उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है उनका लक्ष्य केवल और केवल पांवटा की पंचायतों और शहरी क्षेत्र का विकास रहेगा उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से चाहे शहरी हो या पंचायती सड़कों की हालत बदतर है विधानसभा में ठेकेदारों का बोलबाला है मंत्री साहब सुनते नहीं ऐसे में शहरी हों या ग्रामीण हर क्षेत्र की जनता बुरी तरह से त्रस्त है।

उन्होंने बताया कि पीपलीवाला पंचायत में लोगों से संवाद स्थापित करने का मौका मिला। वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए सभी का आभारी हूं।