28.7 C
New York
Saturday, July 5, 2025

Buy now

Home Blog Page 479

ऊर्जा मंत्री 16 व 17 सितम्बर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

0

Asokatime’s….15 September 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 16 व 17 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाtटन, शिलान्यास तथा जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 16 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे संपर्क मार्ग माजरी पहाडुवाला, ग्राम पंचायत खोदरी माजरी का निरीक्षण करेंगे तथा प्रातः 11.30 बजे पटवार वृत खोदरी माजरी, ग्राम पंचायत खोदरी माजरी का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, खोदरी माजरी का शुभारंभ एंव जनसभा करेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.00 बजे पटावार वृत मानपुर देवड़ा का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 02.30 बजे सिंचाई ट्यूबवैल मानपुर देवड़ा का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 17 सितंबर को सॉंय 04.00 बजे पटवार वृत बैंकुआं ग्राम पंचायत जामनीवाला का शुभारंभ एवं जनसभा करेंगे तथा सॉंय 05.00 बजे छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पीपलीवाला के अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास करेंगे।

अज्ञात लोगों ने बुलेट को बनाया निशाना…मामला दर्ज

0

जानकारी देने वाले को 10 हजार का इनाम..बाइक मालिक

Asokatime’s… 15 September 

जिला चंबा के साथ लगते सपड़ी मोहल्ला में नरसिंह मंदिर के समीप खड़ी बुलेट कोअज्ञात लोगों ने अपना निशाना बनाया।

बाइक मालिक ने सिटी चौकी चंबा में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लापता बाइक सहित चोर को तलाशने का कार्य शुरू कर दिया है।

उधर, बाइक मालिक ने बाइक के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार का इनाम भी देने की घोषणा की है। अगर चंबा के अलावा कही भी उक्त नंबर की बाइक दिखती है तो इन नंबरों 9318176007 9418226606 पर संपर्क करें।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के साथ लगते सपड़ी मोहल्ला से 12 सितंबर रात को अज्ञात लोगों ने (HP 33D 5454) बुलेट बाईक को अपना निशाना बनाया हुआ है। अगली सुबह जब बाइक मालिक लेने के लिए पहुंचा, तो वहां पर बाइक नहीं थी

उन्होंने बाइक का पता लगाने के लिए आसपास भी पूछताछ की। मगर किसी को भी बाइक की जानकारी नहीं थी।

डीएसपी चंबा अभिमन्यू ने बताया कि बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस बाइक चोरी करने वाले की तलाश कर रही है।

घास लेने गई मां बेटी पर रंगड़ों ने किया हमला… दर्दनाक मौत

0

प्रशासन की ओर से फौरी राहत…

Asokatime’s…. 15 September 

राजधानी शिमला के रामपुर में मां-बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया।हादसे में दोनों की जान चली गई।

दोनों महिलाएं ननखड़ी के करंगला गांव में घास लेने गई थी। रंगड़ों ने पहले बेटी के ऊपर हमला किया और जब मां उसे बचाने आई तो उस पर भी रंगड़ टूट पड़े।

पता चलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों को रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया।

महिला की पहचान प्रीमा देवी( 60) पत्नी श्याम लाल निवासी करंगला व बबली (25) पत्नी पूर्ण चंद की के रूप में हुई है।

वही, ननखड़ी के तहसीलदार गुरमीत नेगी ने बताया कि करंगला गांव की महिला व उसकी बेटी की रंगड़ों के काटने से मौत हो गई है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है

उधर, सीएमओ रामपुर पदम शर्मा ने कहा कि खनेरी अस्पताल में दोनों की मौत हुई है। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

जल शक्ति विभाग की पाइप लीकेज ने नेस्तनाबूद करदी नई सड़क…

0

शिकायतों के बावजूद नहीं ली जा रही सुध…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के देवी नगर में 4 महीनों से जल शक्ति विभाग का पानी सड़क पर बह रहा है पाइप लीकेज के कारण नई सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है शिकायतों के बावजूद इस लीकेज को बंद नहीं किया जा रहा है।

देवी नगर डीएवी स्कूल गली के पास 4 महीनों से जल शक्ति विभाग की पाइप लीकेज के कारण लाखों रुपए से निर्मित सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है इसके आसपास रहने वाले लोगों ने 1 दर्जन से अधिक बार शिकायतें विभाग को सौंपी लेकिन जल शक्ति विभाग की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण यह लिकेज 4 माह बाद भी ठीक नहीं हो पाई । जिसके कारण 24 घंटे वहां पर ना केवल पानी खड़ा रहता है बल्कि इस लीकेज के कारण सड़क में 1 फीट से अधिक गढ़ा भी बन गया है जिसके कारण आने जाने वाले स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों ने भीम सिंह, करमचंद, नीरज, बालेस, दुर्गा प्रसाद आदि ने बताया कि जल शक्ति विभाग के एसडीओ साहब हर रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं उन्हें यह लिकेज दिखाई भी देती है लेकिन इसे निष्क्रियता कहें या लापरवाही इस लीकेज को बंद नहीं करवाया जा रहा है जिसके कारण सरकारी संपत्ति और आम जन को नुकसान पहुंच रहा है।

वही जब इस बारे में अधिशासी अभियंता अरशद रहमान से बात की गई तो उन्होंने कहा उनके संज्ञान में यह मामला नहीं था इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए जल्द से जल्द इस लीकेज को बंद करवा दिया जाएगा।

गिरी पार में हाटी समूदाय को मिला जनजातीय दर्जा… ख़ुशी की लहर

0

केंद्र तक पहुंचाने में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बलदेव की रही अहम भूमिका…

Ashoka Times…

जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में हाटी समूदाय को आखिर जनजातीय क्षेत्र का संवैधानिक दर्जा मिल गया है जिसके बाद गिरीपार क्षेत्र में खुशी की लहर है।

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के साथ-साथ श्री रेणुका जी, नाहन पांवटा साहिब और पच्छाद के कुछ हिस्से भी इसमें शामिल हैं । इस क्षेत्र को जनजातीय दर्जे की स्वीकृति दिलाने के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बलदेव तोमर और केंद्र सरकार में अमित शाह द्वारा जोरदार पैरवी की गई। वहीं गिरी पार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिए जाने पर लाखों लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अवैध खनन करते 4 वाहन जब्त, 67000 जुर्माना…

गिरीपार क्षेत्र के हाटी समूदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान अमीचंद, ओपी चौहान, रणसिंह, अतर सिंह नेगी और उनके साथ पहुंचे अन्य लोगों ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट से जनजातीय दर्जा दिया जा चुका है जिससे जिला सिरमौर का एक बड़ा भूखंड आदिवासी समाज बाहुल क्षेत्र घोषित किया गया है।

हाटी समूदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने के बाद जानकारी सांझा करते समुदाय के लोग…

बता दें कि जनजातीय दर्जे को लेकर पिछले 55 वर्षों से लड़ाई लड़ी जा रही थी लेकिन हर बार क्षेत्र में सड़क निर्माण पक्के मकान अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य हर तरह की सुविधाओं को लेकर आदिवासी क्षेत्र घोषित किया जाना सरकारों के लिए काफी कठिन मुद्दा बना हुआ था लेकिन 2022 में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व में विधायक रहे शिलाई बलदेव तोमर और अमित शाह द्वारा इस मुद्दे को अलग से सुना गया और 3 लाख के करीब लोगों को लाभान्वित करने के लिए ऐडीचोटी का ज़ोर लगा दिया।

कुछ नाराज़ भी है…

 

जनजातीय क्षेत्र घोषित किए जाने से अनुसूचित जाति के लोग नाराज है आने वाले समय में इनकी नाराजगी किस हद तक जाएगी यह भी देखना होगा।

वहीं दूसरी ओर इस पूरे इलाके में 40% अनुसूचित जनजाति के लोगों में अविश्वास और भय को पूरी से दरकिनार कर दिया गया है आपको बता दें कि दावा किया जाता है जिला सिरमौर शिलाई क्षेत्र में 40% से अधिक अनुसूचित जनजाति के लोग बसते हैं जो पिछले कई महीनों से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं उनकी मांग थी कि जनजातीय दर्जा दिए जाने से पहले उनके कानूनी हक सुरक्षित किए जाएं लेकिन प्रदेश सरकार आने वाले विधानसभा चुनावों और राजपूत और ठाकुर वोट बैंक के दबाव के सामने अनुसूचित जनजाति के लोगों को पूरी तरह से भुला दिया गया।

वही संभावना है कि जिला सिरमौर में जहां एक और ठाकुर राजपूत कांग्रेस और बीजेपी में बंटे हैं वहीं अनुसूचित जनजाति के लोग अगर एकजुट हो गए तो सत्ता परिवर्तन तय है।

पांवटा साहिब में फर्जी आईटीआई संचालक गिरफ्तार…

धरने पर बैठे सचिन से मिलने तक नहीं आए गाय के नाम पर वोट मांगने वाले नुमाइंदे…किरनेश

 

अवैध खनन करते 4 वाहन जब्त, 67000 जुर्माना…

0

डीएफओ बोले अवैध खनन पर करते रहेंगे कार्रवाई…

Ashoka Times…

केदारपुर क्षेत्र में अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर जब्त किए गए, वाहन चालक खनन संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके बाद वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कारवाई की गई व जुर्माना वसूला गया।

डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन पर लगातार वन विभाग काम कर रहा है जब जिस जगह सूचना मिलती है कार्रवाई की जाती है हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियों से बचें।

पांवटा साहिब में फर्जी आईटीआई संचालक गिरफ्तार…

धरने पर बैठे सचिन से मिलने तक नहीं आए गाय के नाम पर वोट मांगने वाले नुमाइंदे…किरनेश

वन विभागीय टीम में डिप्टी रेंजर सुमंत, वनरक्षक दीपराम, सोहन व वनकर्मी रमजान मौजूद रहे।

श्री रेणुका जी पुलिस स्टेशन के सामने अवैध खनन जोरों पर…

मंत्रीं जी की कार्यशैली से हताश लोगों ने थामा हमारा हाथ…मनीष

 

पांवटा साहिब में फर्जी आईटीआई संचालक गिरफ्तार…

0

संचालक बोले हम कोचिंग सेंटर चला रहे हैं.. कुछ लोग रच रहे साजिश…

Ashoka Times….

पांवटा साहिब में जय परशुराम एडमकेशन एवम् कल्चरल इंस्टीट्यूट पुलिस ने छापेमारी कर एक संचालक को गिरफ्तार किया है। ऐसे आरोप है कि यह फर्जी आईटीआई चला रहा था।

उधर इंस्टिट्यूट को चलाने वाले संचालक शम्मी शर्मा की और से ब्यान आया है उन्होंने सभी आरोप खारिज करते हुए कहा कि वह एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा साजिश रच उन्हें फंसाया जा रहा है। जल्द ही वह इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

धरने पर बैठे सचिन से मिलने तक नहीं आए गाय के नाम पर वोट मांगने वाले नुमाइंदे…किरनेश

फिलहाल पुलिस ने संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ये आईटीआई दो साल से पांवटा साहिब के मेन बाजार में चल रही थी।

यह कार्रवाई तकनीकी शिक्षा विभाग ने उनको मिली एक शिकायत के आधार पर की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंप्यूटर, मोबाइल, एडमिशन फॉर्म आदि कब्जे में ले लिया। पिछले 2 वर्ष के दौरान इसमें करीब 200 बच्चों ने एडमिशन लिया है जिनका भविष्य अंधकार में जा सकता है।

फर्जी आईटीआई संस्थान में तकनीकी शिक्षा विभाग से कोई भी मान्यता हासिल नहीं की थी जिसका पता तकनीकी शिक्षा विभाग को चल चुका था।

तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी सूचना पहले एसडीएम को दी इसके बाद पुलिस की टीम के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग ने छापेमारी की। इस फर्जी संस्थान ने 200 छात्रों से 20 से 30 हजार प्रति वर्ष वसूल किए गए हैं।

बड़े इंस्टिट्यूट कर रहे तकनीकी विभाग की नाक तले खिलवाड़…

आपको बता दें कि पांवटा साहिब में कई बड़े इंस्टिट्यूट सरकार सहित तकनीकी शिक्षा विभाग को झांसा देकर डिग्रियां बांटने का काम कर रहे हैं ? कई इंस्टिट्यूट तो ऐसे हैं जिन्होंने कई ऐसी बिल्डिंग के पते शिक्षा विभाग में दिए हैं जिनमें इंस्टिट्यूट की बजाए किराएदार और मकान मालिक रहते हैं। अगर शिक्षा विभाग उन पर भी कार्रवाई करती है तो सैकड़ों बच्चों के भविष्य को बचाया जा सकता है।

इस बारे में एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि संस्थान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है उसको कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

श्री रेणुका जी पुलिस स्टेशन के सामने अवैध खनन जोरों पर…

सत्ता सदा के लिए नहीं होती, जब सत्ता हो तो गरीबों को मिले उनका हाथ…मनीष तोमर

जेसीबी ने स्कूटी पर सवार महिला कुचली..महिला की दर्दनाक मौत…

गौं माता के नाम पर सरकार कर रही करोड़ों रुपए इकट्ठा…जारी करें खर्च का ब्यौरा…

विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी…48 घंटों से मंत्री जी के क्षेत्र में ब्लैक आउट

धरने पर बैठे सचिन से मिलने तक नहीं आए गाय के नाम पर वोट मांगने वाले नुमाइंदे…किरनेश

0

हम गोवंश रक्षा पर बैठे सचिन का समर्थन करते हैं…

Ashoka Times…

गों रक्षा के लिए 6 दिनों से धरने पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने पुर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी पहुंचे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो गांय के नाम पर वोट मांगती है उसकी करनी और कथनी का उद्धाहरण ये धरना है।

उन्होंने कहा कि सचिन ओबरॉय गो रक्षा के लिए 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं और पांवटा साहिब के भाजपा पदाधिकारी उल्टे सीधे ब्यान दे रहे हैं

दर्दनाक बस हादसा…11 लोगों की मौत अन्य 25 घायल…

केवल प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी गांय का केवल राजनीतिक इस्तेमाल करती है सड़कों पर बेसहारा गोवंश भूखी प्यासी घूम रही है। आखिर भाजपा अब गांय के नाम पर कैसे वोट मांग सकती है।

उन्होंने कहा सचिन 6 दिनों से गोवंश की रक्षा करने के लिए धरने पर बैठे हैं वहीं इन्हें सहयोग करने की बजाए धमकियां मिल रही है धरना स्थल खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । आपको बता दें कि अपना घर बार बेचकर गोवंश की देखरेख का जिम्मा लिया है उनके पास 60-70 गोवंश है जिसको वह अपने बल बूते पर देखभाल कर रहे है उन्होंने कहा हम इस पूरे गोवंश मुद्दे पर सचिन ओबरॉय के साथ हैं और कांग्रेस सरकार में हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि गोंवश को सड़को पर छोड़ने वाले लोगों पर सख्ती से कानून लागू करवाएंगे।

इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, जिला कांग्रेस महासचिव चेतन चौहान, नीतिश आदि लोग मौजूद रहे।

दर्दनाक बस हादसा…11 लोगों की मौत अन्य 25 घायल…

गौं माता के नाम पर सरकार कर रही करोड़ों रुपए इकट्ठा…जारी करें खर्च का ब्यौरा…

सत्ता सदा के लिए नहीं होती, जब सत्ता हो तो गरीबों को मिले उनका हाथ…मनीष तोमर

पति पर पत्नी ने किया राॅड से जान लेवा हमला…सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हुई वारदात…!

16 वर्षीय मासूम किशोरी के साथ दुष्कर्म…

0

19 वर्षीय आरोपी पुलिस हिरासत में….

Asokatime’s…. 14 September 

सिरमौर में 16वर्षीय स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक शहर की रहने वाली किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी युवक (19 वर्षीय) कालाअंब के खैरी क्षेत्र का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने रानी ताल के समीप मकान किराए पर लिया हुआ था, वो कभी कभार यहां आया करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लिहाजा इस घटना से जुड़े तथ्य बाद में ही सामने आएंगे।

पीड़िता को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था, मेडिकल कॉलेज से ही पुलिस को दुराचार की इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों को रवाना कर दिया।आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है।

डीएसपी मीनाक्षी शाह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी। पीड़िता के बयान भी कलमबद्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से भी पूछताछ जारी है।

दर्दनाक बस हादसा…11 लोगों की मौत अन्य 25 घायल…

0

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…एलजी

Asokatime’s…. 14 September

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके बरेरी नाले के पास एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत और 25 घायल है। 

हादसा बस सौजियां से मंडी की तरफ जाते पेश हुआ।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वही जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उनके ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, ‘पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।’ एलजी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की भी घोषणा की है।