31.8 C
New York
Sunday, July 6, 2025

Buy now

Home Blog Page 476

नियंत्रण खो बाइक से गिरा व्यक्ति….दर्दनाक मौत

0

Asokatime’s… 18 September

उपमंडल पांवटा साहिब धौलाकुआं में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान संजय 40 वर्षीय निवासी कमरउ के रूप में हुई है संजय सुदावाला में कबाड़ी की दुकान चलाता था।

जानकारी के अनुसार संजय बीती रात करीब सवा10बजेमोटरसाइकि(PB07BH7735) पर सवार होकर सुदावाला से धौलाकुआं की तरफ जा रहा था।तेज रफ्तार होने के चलते वो बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और एनएच 07 पर बहुत बुरी तरीके से गिरा।

मौके पर मौजूद प्रेम चंद ने बताया कि वह दौड़कर बाइक सवार के पास पहुंचे, जिसे सिर पर गहरी चोट लगी थी। पूछने पर उसने अपना नाम संजय निवासी कमरऊ बताया। इसके बाद मौके पर अन्य लोग भी एकत्रित हो गए।कार में पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वही, माजरा थाना में दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा बाइक चालक की तेज रफ्तारी की वजह से हुआ है।

युवा मोर्चा चरणजीत ने संकल्प रैली को लेकर की बैठकें…

0

पाँवटा मंडल से 2100 युवाओं को ले जाने का लक्ष्य… चरणजीत

Ashoka Times…18September 

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने युवा विजय संकल्प रैली को मध्य नज़र रखते हुए पोंटा विधानसभा के विभिन्न ग्राम केंद्रों की बैठकें ली।इस रैली को लेकर युवकों में काफ़ी उत्साह नज़र आया चरणजीत चौधरी ने युवाओं को बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा की भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक मोर्चे को सम्बोधित करने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमारा सोभाग्य भी है और इसके साथ-साथ हमारी ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहाँ कि पाँवटा मंडल को इस रैली में 2100 युवाओं को ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं।इन बैठकों में व्यवस्था और संख्या को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वो इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में चलें और युवाओं ने भी उनको विश्वास दिलाया की इस रैली को सफल बनाने के लिए पोंटा मंडल अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

यह बैठके सुबह 8 बजे से पुरुवाला कांशीपुर से शुरू हुई। इसके बाद भाटावाली, निहालगढ़-अजौली, मुगलावाला करतारपुर, डोबरी सालवाला, नघेता, राजपुर अंबोया, भगानी, पातलियो, जामनीवाला, कोटड़ी ब्यास में समाप्त हुई।

इस दौरान उनके साथ मण्डल महामंत्री संदीप तोमर, नितिन शर्मा, उपाध्यक्ष तरणजीत गिल, अविनाश झाबा, सुखविंदर सिंह, हेमराज़ चौधरीं सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

SDM ऑफिस के गेट पर बांध दी गोवंश…

0

ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में सड़कों पर बेसहारा गोवंश…सचिन

Ashoka Times…

हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब ईकाई ने आज ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत पुरूवाला से NH के समीप से 4 दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गोवंश को पकड़ा। जिसे गोसेवक सचिन द्वारा SDM ऑफिस के गेट पर बांधा गया है।

उसके बाद शिवपुर से एक किसान ने फसलों का नुकसान कर रहे दो निराश्रित गोवंश को पकड़कर पांवटा साहिब भेजा जिसे गौ सेवकों द्वारा नगर परिषद कार्यालय के गेट पर बांध दिया गया।

विख्यात डॉक्टर राजहंस ने कि आत्महत्या…

विकासनगर के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर हंसराज ने शक्ति नहर में लगाई छलांग… 

पिछले 10 दिनों से निराश्रित गोवंश के संरक्षण को लेकर धरने पर बैठे गो सेवक सचिन ओबरॉय ने बताया कि यह मुहिम जारी रहेगी यदि प्रशासन सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकड़ने में असमर्थ है तो समाज और युवा स्वयं उन्हें पकड़कर प्रशासन के हवाले करेंगे.

60लड़कियों का नहाते हुए बनाया वीडियो…सोशल मीडिया पर वायरल

युवतियों का बनाया विडियो…

21 वर्षीय की मौत…आरोपी हो गिरफ्तार…परिवार को मिले सरकारी नौकरी…हरप्रीत 

हर वर्ष 1000 करोड़ से विकसित होगा शिलाई क्षेत्र और वहां के लोग… 

सुखराम चौधरी बोले हमें मुख्यमंत्री जयराम सहित केंद्र सरकार का करना चाहिए धन्यवाद…

विकासनगर के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर हंसराज ने शक्ति नहर में लगाई छलांग…

0

Ashoka Times…18 सितम्बर 

विकास नगर के जाने-माने डॉक्टर हंसराज अरोड़ा ने शक्ति नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि उनके शव को बरामद कर लिया गया है।

बड़े दुःख की बात है कि विकास नगर के जाने माने डा हंसराज अरोड़ा ने रविवार को सुबह शक्ती नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में थे और काफी अलग-थलग भी रहने लगे। बता दें कि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपने एक बेटे के साथ रहते थे।

बता दें कि डॉ हंसराज अरोड़ा काफी पुराने समय के एमडी थे और आसपास के एरिया में उनकी काफी अच्छी पोजीशन थी लोग विशेष तौर पर हृदय रोग से पीड़ित इनके पास आते थे।

60 लड़कियों का नहाते हुए बनाया वीडियो…सोशल मीडिया पर वायरल

0

मुख्य आरोपी शिमला रोहडू के बताए जा रहे हैं…

Asokatime’s…. 18 September

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने 60लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पूरे मामले के तार सीधे हिमाचल प्रदेश के रूप के रहने वाले मुख्य आरोपी सन्नी से जुड़े हैं। 

वहीं यह भी सामने आ रहा है कि कई लड़कियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है।

मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा रोजाना हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की वीडियो बनाती थी और शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजती थी।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा दो आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

वही, लड़कियों ने बताया कि कुछ दिनों से वह उसे नोटिस कर रही थी लेकिन शनिवार को लड़कियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

बता दें कि यूनिवर्सिटी में पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ हिमाचल से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं वही मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है आरोपी एमबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।

पुलिस द्वारा बताया गया कि जिस लड़के को वीडियो भेज दी जाती थी उसे भी शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है

इनरव्हील क्लब ने किए अध्यापक व छात्र नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित…

0

डीसी सिरमौर है मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित…

Ashoka Times…18 September 

इनरव्हील क्लब, पांवटा साहिब व करियर एकेडमी स्कॉलर्स ने साथ मिलकर नेशन बिल्डर अवार्ड से अध्यापकों व स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिसमें 16 स्कूलों के एक-एक अध्यापक व वहां के 10वीं एवं 12वीं के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

जिसमें कक्षा दसवीं के 3 विद्यार्थी और कक्षा बारहवीं के 2 विद्यार्थियों को चुना गया। यह कार्यक्रम होटल ग्रैंड रिवेरा पांवटा साहिब में 17 सितंबर को 11:00 बजे शुरू हुआ जिसमे राम कुमार गौतम, (डिप्टी कमिश्नर सिरमौर) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की प्रधान प्रभजोत कौर, चेयरमैन सुनीता शर्मा व अन्य सदस्यों के साथ करियर  एकेडमी स्कॉलर्स से एस. एस. राठी, डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, मनोज राठी व ललित राठी उपस्थित थे।

सम्मानित अध्यापकों व विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-

1) गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज तारूवाला अध्यापक संतराम शर्मा

क्लास 10th स्टूडेंट विवेक शर्मा, लखविंदर, अमरनाथ, क्लास 12th स्टूडेंट मनोज शर्मा, देवदूत

2) दून वैली स्कूल

अध्यापक  स्वीटी क्लास 10th स्टूडेंट अभय प्रकाश, अक्षिता चौधरी

वंशिका गोस्वामी, क्लास 12th स्टूडेंट कुशल चौहान, स्नेहा

3) विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

अध्यापक नरेंद्र कौर क्लास 10th स्टूडेंट, नेहा चौधरी, इंद्रजीत कौर

रितिका, क्लास 12th स्टूडेंट

रामकृष्ण तिवारी, खुशप्रीत कौर

अतुल कुमार

4) गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पौंटा साहिब

अध्यापक  राकेश बंसल, क्लास 10th स्टूडेंट आयुष अत्री, वनिता

मोनिका क्लास 12th स्टूडेंट

मधु सुखमीत कौर

5) द स्कॉलर्स होम पांवटा साहिब

अध्यापक  रोहित शर्मा, क्लास 10th स्टूडेंट गुरसिमरन कौर, हर्षदीप कौर वंशिका कौशिश, क्लास 12th स्टूडेंट

सोहम जुनेजा, दीपांशी गुप्ता

6) गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ अध्यापक  हरप्रीत सिंह

क्लास 10th स्टूडेंट कृति देवी

कामिलखुशी क्लास 12th स्टूडेंट

गौरव, अनमोल

7) डीएवी सिरमौर सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल

अध्यापक संतोष शर्मा

क्लास 10th स्टूडेंट सार्थक शर्मा

खुशी मेहता, श्रेया ठाकुर, क्लास 12th स्टूडेंट, कनिका गौर

जसमीत, सान्या

8) कार्मल कॉन्वेंट स्कूल नाहन

अध्यापक  शैली परमार, क्लास 10th स्टूडेंट सार्थक शर्मा, अंशिका अग्रवाल, अनंत अग्रवाल

9) गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जामनीवाला अध्यापक इकबाल कौर, क्लास 10th स्टूडेंट शिविका

प्रिया कुमारी, इशू चौधरी, जतिन गोयल, क्लास 12th स्टूडेंट नीलम,

निहारिका, गोयल मिताली

10) डिवाइन विजडम स्कूल माजरा

अध्यापक  मृदुला पांडे क्लास 10th स्टूडेंट वंशिका, जागृति, अयोन्या महाजन

11) करियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल

अध्यापक  आई ए खान, क्लास 10th स्टूडेंट, आस्था चौहान, सैनिक अग्रवाल, कशिश शर्मा, क्लास 12th स्टूडेंट, अंश अग्रवाल, राघव अग्रवाल

12) बीबी जीत कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अध्यापक मीनू महेश्वरी क्लास 10th स्टूडेंट

तानिया वर्मा, रितु कंबोज

आयुषी, क्लास 12th स्टूडेंट

समृद्धि शर्मा,रजनी देवी

13) गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर अध्यापक विजय कुमार

क्लास 10th स्टूडेंट अमनदीप कौर

नेहा, हरप्रीत कौर, क्लास 12th स्टूडेंट, मनदीप कौर, हरमनप्रीत कौर

14) अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नहान

अध्यापक   सपना सोलंकी, क्लास 10th स्टूडेंट, रितिका, विदुषी, साहिल क्लास 12th स्टूडेंट

इशिता, अंचल ठाकुर

15) गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पौंटा साहिब अध्यापक  रजनीकांत

क्लास 12th स्टूडेंट अक्षत सिंह

16) आर्मी पब्लिक स्कूल नाहन अध्यापक

21 वर्षीय की मौत…आरोपी हो गिरफ्तार…परिवार को मिले सरकारी नौकरी…हरप्रीत

0

पुलिस पर गंभीरता से काम नहीं करने के आरोप…

Ashoka Times…

तीन रोज पहले हरिपुर टोहाना के नजदीक 21 वर्षीय राहुल को एक कथित माइनिंग वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया किसी तरह आसपास के लोगों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर 21 वर्षीय राहुल ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया।

शनिवार को परिजनों ने राहुल के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया उनका कहना था कि तीन रोज गुजरने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे जबकि चारों और कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस की आ संवेदनशीलता के कारण लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।

परिवार को मिले सरकारी नौकरी…

वही इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि हरिपुर टोहाना में सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय नवयुवक राहुल पुत्र बलदेव सिंह की मौत के सदमे से पूरा इलाका गमगीन है। इस दुखद समय में मैं पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि दोषी ने जिस तरह घायल युवक के प्रति असंवेदनशीलता दिखाते हुए उसे मौत के मुंह में जाने के लिए छोड़ दिया उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए, साथ ही पीड़ित परिवार उचित मुआवजा और परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

गों सेवकों ने एसडीम कार्यालय के बाहर बांधी बेसहारा गोवंश… 

गों सेवकों ने एसडीम कार्यालय के बाहर बांधी बेसहारा गोवंश…

0

सड़कों पर दुर्घटनाओं में शिकार हो रही गोवंश और आम जनता…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब में बेसहारा सड़कों पर घूमती गौवंश को एसडीएम कार्यालय के बाहर बांध दिया । जिसके बाद एसडीएम पांवटा द्वारा इस गोवंश को गौशाला पहुंचाया गया।

एसडीएम कार्यालय के बाहर गोवंश…एमसी को निर्देश देते विवेक महाजन

बता दें कि पिछले 10 दिनों से सड़कों पर बेसहारा घूम रही गोवंश की रक्षा हेतु सचिन ओबरॉय अजय सनसर वालों शशि चौधरी द्वारा मुहिम चलाई गई है पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे संगठन के लोगों ने अब तक हड़ताल भी शुरू कर दी है इस दौरान शनिवार को नेशनल हाईवे पर घूमती कई गौवंश को एसडीएम कार्यालय के बाहर बांध दिया गया।

पुलिस प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा…

 

युवा की मौत के बाद चक्का जाम…पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप… 

गौ सेवकों ने मांग की है कि बेसहारा घूमती गोवंश के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की है ताकि भविष्य में वह अपने दुधारू पशुओं को सड़कों पर मरने के लिए ना छोड़े उन्होंने कहा कि सिर्फ बेसहारा गोवंश से दुर्घटनाओं में नहीं मर रहे हैं बल्कि आम जन भी इसका शिकार हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर लगातार गोवंश हादसों का शिकार हो रही है पिछले 1 सप्ताह में 3 गोवंश की मौत नेशनल हाईवे पर हुई है। आरोप लगाते हुए सचिन ओबरॉय, अजय संसरवाल, शशि चौधरी ने कहा कि एमसी और प्रशासन कहता है कि सड़कों से गोवंश को गौशाला में पहुंचा दिया गया है लेकिन यह सड़कों पर मारी मारी फिर रही है।

सुखराम चौधरी बोले हमें मुख्यमंत्री जयराम सहित केंद्र सरकार का करना चाहिए धन्यवाद…

हर वर्ष 1000 करोड़ से विकसित होगा शिलाई क्षेत्र और वहां के लोग…

वहीं एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि एमसी को एक बार फिर निर्देश दिए गए हैं कि वह सड़कों से सारे गोवंश को गौशाला पहुंचाएं और अगर कोई गोवंश मालिक आता है उस पर जुर्माना लगाए बिना कोई गोवंश ना छोड़ा जाए।

परिवर्तन पदयात्रा में मिल रहा किरणेश जी को भारी समर्थन…

परिवर्तन पदयात्रा में भारी संख्या में जुड़े लोग, घर घर जाकर बताई ऊर्जा मंत्री की नाकामियां… 

 

 

यहां से फलफूल रहा नशा कारोबार… सिरमौर सोलन शिमला

 

8.38 ग्राम चिट्टे सहित दो सगे भाई गिरफ्तार…

पांवटा साहिब में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर…रक्त है अनमोल…पवन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस युवा मोर्चा की सौगात…

Ashoka Times…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर जिला सिरमौर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई। वहीं पांवटा साहिब में भी भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने रक्तदान कर महादान का कार्य किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता भी उपस्थित रहे

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी ने प्रधानमंत्री को जन्म दिवस पर बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित हो रही है। साथ ही साथ उन्होंने जिला सिरमौर के समस्त युवाओं से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की मंडी में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में मंडी पहुंचे।

इस दौरान पांवटा भाजयुमो अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने भी प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सभी युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी समय में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। चरणजीत चौधरी ने समस्त जिला सिरमौर की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई भी दी।

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने भी किया रक्तदान…

रक्तदान शिविर में ज़िलाध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा मोर्चा महामंत्री संदीप तोमर, सुनील चौधरीं युवा मोर्चा उपाध्यक्ष तरणजीत गिल, गुरमीत सेनी व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

पुलिस प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा…

युवा की मौत के बाद चक्का जाम…पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

 

 

जनजातीय दर्जा दिए जाने के बाद बलदेव तोमर और कैबिनेट मंत्री चौधरी सुखराम ने किया धन्यवाद

 

हर वर्ष 1000 करोड़ से विकसित होगा शिलाई क्षेत्र और वहां के लोग…

 

 

 

परिवर्तन पदयात्रा में मिल रहा किरणेश जी को भारी समर्थन…

 

परिवर्तन पदयात्रा में भारी संख्या में जुड़े लोग, घर घर जाकर बताई ऊर्जा मंत्री की नाकामियां… 

गौ रक्षा के लिए हेमंत भूख हड़ताल पर…

0

सड़कों से गोवंश पहुंचे सुरक्षित स्थानों पर क्रमिक हड़ताल का नौवां दिन

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर शहर के समाज सेवक और लावारिस शवों के मसीहा हेमंत शर्मा क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं उन्होंने गौ रक्षा के लिए सचिन ओबरॉय का समर्थन किया है।

पुलिस प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा..

युवा की मौत के बाद चक्का जाम…पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप… 

पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर हेमंत शर्मा पिछले कई घंटों से भूख हड़ताल पर है उन्होंने कहा कि वह गौं रक्षा के लिए सचिन ओबरॉय का समर्थन दिल से करते हैं क्योंकि सड़कों पर बेसहारा गोवंश बेहद मुसीबत में है वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सिर्फ पांवटा साहिब से ही नहीं बल्कि प्रदेश घर से सड़कों पर बेसहारा गायों को कोई स्थान मिले जहां उन्हें भरपेट भोजन और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो।

पांवटा साहिब में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर…रक्त है अनमोल…पवन

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ राजनीतिक मां का दर्जा ही गाय को नहीं देते हैं बल्कि सचमुच उसे माता के समान मानते यही कारण है कि वह पूरी तरह से सचिन ओबरॉय जो कि पहले ही गांव वंश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके हैं उनका समर्थन करते हैं।

जनजातीय दर्जा दिए जाने के बाद बलदेव तोमर और कैबिनेट मंत्री चौधरी सुखराम ने किया धन्यवाद

 

क्लिक करें…

हर वर्ष 1000 करोड़ से विकसित होगा शिलाई क्षेत्र और वहां के लोग…सचिन ओबरॉय गोवंश के लिए पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं वह सिर्फ इतनी सी डिमांड प्रदेश सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं गांव को संरक्षण दिया जाए उन पर करोड़ों रुपए इकट्ठा हुए हैं उन्हें खर्च किया जाए ताकि सड़कों पर बेसहारा अपनी और दूसरों की जान के लिए खतरा बन पाए।

इस दौरान मौके पर पूर्व में नगर परिषद चेयरमैन संजय सिंघल, सुशील तोमर, पंकज, तीरथ सिंह, अजय संसरवाल और सचिन ओबरॉय मौके पर उपस्थित रहे।

परिवर्तन पदयात्रा में मिल रहा किरणेश जी को भारी समर्थन…

परिवर्तन पदयात्रा में भारी संख्या में जुड़े लोग, घर घर जाकर बताई ऊर्जा मंत्री की नाकामियां… 

 

 

यहां से फलफूल रहा नशा कारोबार… सिरमौर सोलन शिमला

 

 

 

शिमला में 39.77 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार… 

 

 

डीसी सिरमौर ने दी जानकारी

 

बालासुंदरी अश्विन नवरात्रि मेला 26 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक…