30.8 C
New York
Sunday, July 6, 2025

Buy now

Home Blog Page 475

गुस्साए गेस्ट ने वेटर को दी जान से मारने की धमकी….

0

बंदूक से की दो राउंड फायर…

Asokatime’s…. 20 September 

राजधानी शिमला के क्यू कैफे होटल में ठहरे गुस्साए गेस्ट ने वेटर को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग कर दी।

वारदात 19 सितम्बर रात करीब 2 बजे की है जब होटल में ठहरे विश्वनाथ व्यक्ति ने वेटर से खाने और सिगरेट की मांग की।

जिस पर वेटर केदारनाथ ने आधी रात को सर्विस से इनकार कर दिया। गुस्साए शख्स विश्वनाथ ने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया और फिर बंदूक से दो राउंड फायर किए।और वेटर को जान से मारने की धमकी दे दी

वही होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

36 दिन 36 पंचायतो के लक्ष्य के साथ अभियान की शुरुआत…

0

सिरमौर गांव आज भी विकास को तरस रहा न सड़क…सुनील

Ashoka Times…

मां ला देवी राजबन के पावन स्थान से सुनील चौधरी ने सहयोग समर्थन पदयात्रा की शुरुआत की है पांवटा साहिब विधानसभा के एक छोटे से गांव सिरमौर से की 36 दिन 36 पंचायतो के लक्ष्य के साथ अभियान की शुरुआत की गई। 

सुविधाओं से अछूता सिरमौर गांव आज भी विकास के लिए तरस रहा है। 21वीं सदी में भी इस गांव को आज तक पक्की सड़क नहीं मिल मिल पाई है। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने अपना दर्द सांझा करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद किसी भी विधायक ने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। केवल चुनाव के समय ही हमारी याद आती हैं।

गिरीपार की कई पंचायतें जनजातीय दर्जे से रह गई मेहरूम…ऊर्जा मंत्री दें जवाब…मनीष 

उन्होंने कहा कि सिरमौर गाव को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने की आवश्यकता है ताकि सिरमौर रियासत के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके।

अपनी अगली यात्रा में भगानी के गांव मेहरूवाला में लोगों से उनकी समस्या जानने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि शमशान घाट की तरफ जाने वाली सड़क आज तक पक्की नहीं हुई। बीस वर्ष से उस पर राजनीति हो रही है। विशेष लोगो को ट्यूबबेल देकर व्यक्ति विशेष का ही कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार विधानसभा के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं और किसी युवा को इस बार मोका मिलेगा।

मोटरसाइकिल सवार को फूल भेंट करते डीएसपी बीर बहादुर

दो पहिया वाहन को ही फूल भेंट कर मीडिया की सुर्खियां क्यों बटोरते हैं अधिकारी… 

इस यात्रा में अजय सहगल, शेर सिंह, मिथुन सिंह, दलजीत, रिंकू, पंकज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

दो पहिया वाहन को ही फूल भेंट कर मीडिया की सुर्खियां क्यों बटोरते हैं अधिकारी…

0

कभी उन्हें भी फूल भेंट किजिए जो लोगों को कुचल कर निकल जाते हैं…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब में पुलिस अधिकारी रेत बजरी से भरे ट्रक और ट्रैक्टर के चालकों को कभी फूल क्यों भेंट नहीं करते जो अक्सर आम आदमी को कुचल कर निकल जाते हैं। ये हमारा सवाल नहीं है बल्कि आम आदमी का है।

बीते कल रोड सेफ्टी क्लब और डीएसपी बीर बहादुर द्वारा नेशनल हाईवे पर अधिकतर दुपहिया वाहनों को फूल भेंट किए गए बिना हेलमेट सड़क पर दौड़ रहे चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह दी गई हमारे कुछ पाठकों ने सवाल भेजे और पूछा है कि मिडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहनों को ही क्यों फूल भेंट किए जाते हैं कभी उन वाहनों के चालकों को फूल भेंट करने चाहिए जो अक्सर दुपहिया तिपहिया छोटी गाड़ियों को कुचल कर निकल जाते हैं।

हर रात 9:00 बजते ही शुरू होता है कहर…

कभी रात 9:00 बजे के बाद उत्तराखंड से पांवटा की सीमा में प्रवेश करने वाले सैकड़ों की तादाद में उन डंपर चालकों को भी फूल भेंट किए जाने चाहिए जो कई घंटे तक शहर की सड़कों और आबोहवा को रोक देते हैं।

हादसे कहीं जागरूक अभियान कहीं…

लगभग 2 वर्ष पहले हरिपुर टोहाना में एक रेत से भरा ट्रक माइनिंग गार्ड को कुचलकर निकल गया इसके अलावा अभी 1 सप्ताह भी नहीं बीता एक 21 वर्षीय युवा को माइनिंग में संलिप्त वाहन ने टक्कर मार दी जन्मदिन के दिन राहुल की मौत हो गई परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जब पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए तब जाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस तरह के नजारे सड़कों पर हर रोज होते हैं इन्हें भी फूल भेंट किए जाने चाहिए…

बात हो रही है रेत बजरी से भरे ट्रैक्टर और डंपर की जो अक्सर बेपरवाह सड़कों पर दौड़ते हैं और उनकी चपेट में आने पर आम आदमी को दर्दनाक मौत मिलती है।

सवाल सिर्फ इतना है कि आखिर गुलाब के फूल सिर्फ दुपहिया वाहनों को ही भेंट क्यों किए जाते हैं जबकि इन फूलों के असली हकदार वो डंपर हैं जो बेलगाम नो एंट्री में दोड़ते हैं वो ट्रैक्टर हैं जो बजरी से ओवरलोड सड़कों पर भाग रहे हैं।

बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले उन वाहनों को भी फूल भेंट किए जाएं जो नो एंट्री में हर रोज दोड़ते हैं…

हम यह नहीं कहते कि दुपहिया वाहनों को फूल भेंट ना किए जाएं लेकिन उनके साथ साथ उन वाहनों पर भी फूलों की बरसात होनी चाहिए जो अक्सर रेत बजरी से ओवरलोड होकर सड़कों पर चलते हैं सड़कों पर खड़े पुलिस के जवान देखने भर से ज्यादा कुछ नहीं कर पाते क्योंकि अधिकारियों के आदेश ऐसे ही होते हैं।

रोड सेफ्टी क्लब करता है बेहतरीन काम

हमें लगता है कि रोड सेफ्टी क्लब को भी कुछ बदलाव की आवश्यकता है हालांकि रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी और उनके सहयोगी लंबे समय से लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में बताते आ रहे हैं वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन एक अभियान उन डंपर और ट्रैक्टर्स के लिए भी चलाया जाना चाहिए जो लोगों के बीच दहशत फैलाते हुए फर्राटे से निकल जाते हैं। ऐसी जगहों पर फूल भेंट करने की जरूरत है जहां जान की कीमत कुछ भी नहीं है और ऐसी जगह पुलिस अधिकारियों से बेहतर कोई नहीं बता सकता।

गिरीपार की कई पंचायतें जनजातीय दर्जे से रह गई मेहरूम…ऊर्जा मंत्री दें जवाब…मनीष

0

मुख्यमंत्री और बलदेव तोमर के सामने रखेंगे इन पंचायतों का दर्द…

Ashoka Times…

मनीष तोमर ने कहा है कि पांवटा विधानसभा में गिरिपार क्षेत्र की कई पंचायतें जनजातीय दर्जे से इसलिए मेहरूम रही क्योंकि ऊर्जा मंत्री ने कभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, कई पंचायतों का दर्द समझा ही नहीं। आज इन पंचायत के लोगों को उनकी हालत में छोड़ दिया गया है

मनीष बोले जिस तरह शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी हिमाचल अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप ने हाटी को लेकर संघर्ष किया वो इच्छा शक्ति ऊर्जा मंत्री ने कभी दिखाई नहीं,

जिन पंचायतों को हाटी का हक नहीं मिला उनसे माफी मांगने के जगह उलटा हाटी को लेकर ही केंद्र सरकार की घोषणा का श्रेय ले रहे है।

मनीष तोमर ने कहा कि हाटी घोषणा का दिल से स्वागत है, लेकिन गिरिपार की कई पंचायते ऊर्जा मंत्री की नीति के कारण पीछे रह गई। जब की ये सभी पंचायते ट्रांसगिरि क्षेत्र में आती है

मनीष तोमर ने साफ़ किया की हमें दुःख है की गिरिपार का मेरा आधा परिवार ऊर्जा मंत्री की लापरवाही से हाटी के हक़ से अछूता रह गया इसके लिए जनता कभी ऊर्जा मंत्री को माफ़ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और आने वाले समय में बलदेव तोमर और मुख्यमंत्री से इन पंचायतों को लेकर आवाज उठाएंगे।

लोगों को संबोधित करते बलदेव तोमर…

PM और CM ने समझा हाटी का दर्द…महिलाएं कर रहीं प्रदेश में मजबूत नेतृत्व…भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में बोली…सांसद इंदू 

उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री केवल हैंडपंप की राजनीति तक ही सिमट कर रह गए और वह भी अपने करीबियों को बांटे जा रहे हैं उन्होंने कहा जिस दूर दृष्टि से पांवटा साहिब का विकास किया जाना चाहिए था वह नहीं हो पाया है।

 

एक बड़ी चट्टान मकान की छत पर आ गिरी.. क्षतिग्रस्त हुआ मकान

0

लाखों का नुकसान…

Asokatime’s… 19 September 

सिरमौर जनपद में बारिश के चलते सोमवार दोपहर राजगढ़ उपमंडल के कोठिया गांव में अचानक ही भूस्खलन हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार लैंड स्लाइड में एक बड़ी चट्टान खिसक कर मकान की छत पर आ गिरी जिसकारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

रक्षा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वह बाजार गई हुई थी। मकान में रह रहे किराएदार भी लैंड स्लाइड की आवाज सुनते ही घर से बाहर निकल गए।

वही, रक्षा देवी के बताया कि उन्होंने पाई-पाई जोड़कर मकान का निर्माण किया था।

उधर, राजगढ़ प्रशासन के मुताबिक 10 लाख 55 हजार का नुकसान आंका गया है। कार्यवाहक एसडीएम कपिल तोमर ने भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है।

गिरीपार की कई पंचायतें जनजातीय दर्जे से रह गई मेहरूम…ऊर्जा मंत्री दें जवाब…मनीष

0

मुख्यमंत्री और बलदेव तोमर के सामने रखेंगे इन पंचायतों का दर्द…

Ashoka Times…

मनीष तोमर ने कहा है कि पांवटा विधानसभा में गिरिपार क्षेत्र की कई पंचायतें जनजातीय दर्जे से इसलिए मेहरूम रही क्योंकि ऊर्जा मंत्री ने कभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, कई पंचायतों का दर्द समझा ही नहीं। आज इन पंचायत के लोगों को उनकी हालत में छोड़ दिया गया है

मनीष बोले जिस तरह शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी हिमाचल अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप ने हाटी को लेकर संघर्ष किया वो इच्छा शक्ति ऊर्जा मंत्री ने कभी दिखाई नहीं,

जिन पंचायतों को हाटी का हक नहीं मिला उनसे माफी मांगने के जगह उलटा हाटी को लेकर ही केंद्र सरकार की घोषणा का श्रेय ले रहे है।

मनीष तोमर ने कहा कि हाटी घोषणा का दिल से स्वागत है, लेकिन गिरिपार की कई पंचायते ऊर्जा मंत्री की नीति के कारण पीछे रह गई। जब की ये सभी पंचायते ट्रांसगिरि क्षेत्र में आती है

मनीष तोमर ने साफ़ किया की हमें दुःख है की गिरिपार का मेरा आधा परिवार ऊर्जा मंत्री की लापरवाही से हाटी के हक़ से अछूता रह गया इसके लिए जनता कभी ऊर्जा मंत्री को माफ़ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और आने वाले समय में बलदेव तोमर और मुख्यमंत्री से इन पंचायतों को लेकर आवाज उठाएंगे।

PM और CM ने समझा हाटी का दर्द…महिलाएं कर रहीं प्रदेश में मजबूत नेतृत्व…भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में बोली…सांसद इंदू 

लोगों को संबोधित करते बलदेव तोमर…

उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री केवल हैंडपंप की राजनीति तक ही सिमट कर रह गए और वह भी अपने करीबियों को बांटे जा रहे हैं उन्होंने कहा जिस दूर दृष्टि से पांवटा साहिब का विकास किया जाना चाहिए था वह नहीं हो पाया है।

युवा मोर्चा चरणजीत ने संकल्प रैली को लेकर की बैठकें… 

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का स्वागत करते…

21 वर्षीय की मौत…आरोपी हो गिरफ्तार…परिवार को मिले सरकारी नौकरी…हरप्रीत 

कलाकारों ने प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से करवाया अवगत…

0

Asokatime’s…. 19 September 

विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गोज्जर अडायन व भगाणी तथा विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत बालीकोटी व नाया में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।

कार्यक्रम में समूहगान ‘‘विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल‘‘ प्रस्तुत किया जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना, हेल्पलाइन 1100, हिमकेयर से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज दिए जाने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी गई जिसमें मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 35 प्रतिशत तक का उपदान दिए जाने तथा किसानों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना द्वारा पॉलीहाउस में शीट बदलने के लिए 70 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिए जाने की जानकारी दी गई।

ऊर्जा मंत्री 20 व 21 सितम्बर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर…

0

Asokatime’s… 19 September

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 20 व 21 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन, शिलान्यास और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 20 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंगाणी का शिलान्यास करेंगे तथा प्रातः 11.30 बजे संपर्क मार्ग राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैहरूवाला से शमशानघाट तक का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.00 बजे पटवार वृत नवादा का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 02.30 बजे पशु चिकित्सालय शिवपुर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री सॉंय 04.00 बजे पटवार वृत पातलियों का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 05.00 बजे कानूनगो वृत भाटांवाली का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 21 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे जंबुखाला में गुज्जर समाज के लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा दोपहर 02.00 बजे छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पीपलीवाला में भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.15 बजे पीपलीवाला में पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे।

PM और CM ने समझा हाटी का दर्द…महिलाएं कर रहीं प्रदेश में मजबूत नेतृत्व…भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में बोली…सांसद इंदू

0

जनजातीय दर्जे का लाभ सब जातियों को मिलेगा…

आने वाले समय में होगा दलित समुदाय को गलती का एहसास…बलदेव

सतौन महिला मंडल भवन को 10 लाख की सौगात…सांसद इंदू

Ashoka Times…

सोमवार को सतौन पंचायत में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन आयोजित किया गया इस। कार्यक्रम में कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इन्दू गोस्वामी व खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

भारी संख्या में पहुंची नारी शक्ति…गदगद हुई सांसद इंदू

राज्यसभा सांसद इन्दू गोस्वामी ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम और पीएम दोनों ने हाटी के दर्द को समझते हुए लाखों लोगों को लाभ के रास्ते खोल दिए हैं। उन्होंने कहा भारतीय नारी का इतिहास बहुत ही सशक्त रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में महिलाएं और ज्यादा मजबूत हुई है तथा पंचायती राज में महिलाओं को बहुत मजबूत किया जिस कारण 70 प्रतिशत महिलाएं पुरे प्रदेश में चुनकर आई है। उन्होंने कहा कि महिला देश में कई विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रही हैं। इन्दू गोस्वामी ने कहा कि महिलाएं विकास के साथ साथ अपने घर की भी जिम्मेदारी निभाती है। सृष्टि को चलाने के लिए नारी व पुरुष की भूमिका से चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर मां का दर्द अगर किसने देखा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है क्योंकि वह गरीबी से निकलकर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

जनजातीय दर्जे के लिए राजनीति दांव पर लगाई है… बलदेव

बलदेव तोमर बोले… सबको मिलेगा लाभ…

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा मंडल सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 55 साल से गिरिपार क्षेत्र के लोग जनजातीय घोषित करने के लिए संघर्षरत थे जिसकी पीड़ा समझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमारी दशकों पुरानी मांग को पूरा कर हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जनजातीय दर्जे के लिए उन्होंने अपना राजनीतिक करियर दांव पर लगाया है। यह विश्वास की बात है कि हमने अपने नेतृत्व पर विश्वास बनाए रखा।

बलदेव तोमर ने कहा की जनजातीय घोषित होने से हमारे युवाओं को नौकरियों में लाभ मिलेंगे तथा हमारे क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए आयेंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 60 साल इस क्षेत्र में राज किया उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों को खाली वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम किया है।

बलदेव तोमर ने कहा की भाजपा ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया है उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंदर दो दो एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय और सभी बड़े कार्यालय शिलाई के अंदर ही खोलकर दिए हैं जिसके लिए अब लोगों को अपने काम करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। बलदेव तोमर ने कहा कि जयराम ठाकुर ने सराज व शिलाई में कोई अंतर नहीं समझा मुख्यमंत्री ने जो सराज को दिया उतना ही विकास शिलाई विधानसभा में दिया है और तो और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आप को हाटी बताकर हमें बहुत बड़ा सम्मान दिया है साथ ही कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है इस लिए शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नाम पर वोट देकर भाजपा को जीताकर विधानसभा में भेजने का काम करना है।

बलदेव तोमर ने कहा की हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित होने पर कुछ लोग अब राजनीतिक खेल खेलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय को गुमराह कर उनको भड़काया गया जिसका नुकसान दलित समुदाय को हुआ है क्योंकि वह एसटी से बाहर हुए हैं जिसका नुकसान उन्हें आने वाले समय में दिखेगा

लोगों को संबोधित करते बलदेव तोमर…

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवानी वर्मा, शिलाई महिला मंडल अध्यक्ष श्याम ठाकुर, रेणु नेगी, शिवानी चौहान, जिला परिषद सदस्य सुमिता चौहान, द्रोपदी, पंचायत प्रधान ममता चौहान, बबिता तोमर, सुनिता तोमर, सुमित्रा चौहान, सीमा कपूर, सुनिता ठाकुर, कृष्णा धीमान, कुलदीप राणा, रजनीश चौहान, सुरत चौहान, केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, रण सिंह चौहान, खजान नेगी, बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, मायाराम शर्मा, महेंद्र ठाकुर, सतीश चौहान, मदन तोमर, प्रेम चौहान, इन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।

ट्रैक्टर की चपेट में आए 9 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत…

0

इलाके में शोक की लहर…

Asokatime’s…. 19 September 

जिला ऊना थाना के तहत अप्पर अरनियाला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा रविवार देर शाम रणवीर सिंह अपने बड़े भाई के साथ घर के समीप खेल रहा था।वही कमल सिंह ट्रैक्टर की ट्राली बैक कर रहा था।जिसकी चपेट में रणवीर सिंह आ गया। रणवीर सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टायर के नीचे दबे बच्चें को बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने बच्चे को जल्द से जल्द क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

मृतक बच्चे की पहचान रणवीर सिंह उर्फ रमू पुत्र परिवंद्र सिंह के रूप में हुई है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।