29.3 C
New York
Monday, July 7, 2025

Buy now

Home Blog Page 470

शिलाई भूस्खलन हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत…

0

प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की मांग…सरिता शर्मा

Asokatime’s… 27September 

उपमंडल पांवटा-शिलाई क्षेत्र के तहत रास्त पंचायत में भूस्खलन हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान विनोद कुमार के तौर पर हुई है।वही, उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विनोद ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पर लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू में सभी मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया जिसमें परिवार का एक व्यक्ति विनोद गंभीर रूप से घायल हुआ था।

वहीं अब एक ही परिवार के मृतकों का आंकड़ा 5 व कुल 6 मौतें हुई है जिसमें प्रदीप उसकी पत्नी व तीन मासूम बेटियां और एक भांजी शामिल है वही पीड़ित परिवार में अब मात्र 3 सदस्य जिंदा है जिसमें मृतक विनोद का 3 वर्षीय बेटा व उसके बुजुर्ग दादा-दादी शामिल है बुजुर्ग दादा दादी अब 3 साल के बेटे का एकमात्र सहारा है

वहीं स्थानीय बीडीसी सदस्य सरिता शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और पीड़ित परिवार के आवास की व्यवस्था की जाए।

 

संशोधित वेतनमान जारी न करने पर कर्मचारियों ने किया रोष प्रकट…

0

मांगे पूरी न हुई तो प्रदर्शन और भी उग्र…

Asokatime’s… 27 September 

सरकार द्वारा न्यायिक कर्मचारी को संशोधित वेतनमान जारी न करने को लेकर न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ पांवटा के कर्मचारियों ने सोमवार को कोर्ट परिसर के बाहर सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया।

वही मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करी।कर्मचारियों ने कहा जल्द जल्द अगर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो प्रदर्शन और भी उग्र होगा।

वही कर्मचारियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार 1 अप्रैल 2000 से दी गई एक इंक्रीमेंट की तुलना पे-स्केल से ना करें।और संघ से मांग करते हुए कहा कि न्यायलय के कर्मचारियों को नया पे-स्केल जल्द से जल्द जारी करें।

अंकिता के साथ दुष्कर्म को लेकर कैंडल मार्च निकाल एनएसयूआई टीम ने करी श्रद्धांजलि अर्पित…

0

कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी…

Asokatime’s… 27 September 

नाहन उत्तराखंड में अंकिता के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला एनएसयूआई महासचिव अंकुर चौहान ने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड में एक निजी होटल जिसका मालिक भाजपा के पूर्व विधायक है। उसके बेटे द्वारा अंकिता के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जो कि बहुत ही शर्मनाक है।

भाजपा सरकार की श्रेय में यह घिनोना कार्य किया गया है।जिसमें सबूतों को मिटाने का भी कार्य किया जा रहा है।

वही, एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की जोकि सैकड़ों किलोमीटर दूर शहर में नौकरी करने निकली, उसके साथ जिस तरह की यह घटना घटी है। वह महिलाओं के प्रति व सरकार की सुरक्षा के प्रति भी सवाल खड़ा करता है। देश में कानून व्यवस्था खराब होने के चलते ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता जिला महासचिव अंकुर चौहान, जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धनबीर सिंह, जिला प्रवक्ता अतुल चौहान, नाहन इकाई अध्यक्ष मनदीप, सचिन, नितीश, ऋतिक,आदित्य, ठाकुर चेतन चौहान, पीयूष चौहान, रजनीश, कशिश, विराट, निशांत,नीरज, राहुल,रोहित, प्रियांशु, दीपक, हिमांशु, शानु, हनी, मनोज, एवं आदित्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत…चालक फरार

0

पुलिस द्वारा चालक की तलाश जारी…

Asokatime’s… 27 September 

जिला ऊना अंब में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक की पहचान करतार चंद पुत्र सागर चंद निवासी हीरा नगर के वार्ड नंबर 4 अंब के तौर पर हुई है

हादसा सुबह 5:30 बजे के करीब पेश आया है जिस समय वह सैर के लिए निकला था।और घर से महज 50 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी, जिससे करतार चंद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

एसएचओ आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

शिमला घूमने आए युवक युवती 56.87 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार….

0

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज…

Asokatime’s…. 27 September 

हिमाचल प्रदेश शिमला के संजौली में पुलिस ने गश्त के दौरान सहारनपुर के एक युवक व युवती को 56.87 ग्राम चिट्ठे के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती चंडीगढ़ से शिमला टैक्सी में घूमने आए थे।पुलिस को दोनों पर शक हुआ वहीं शक के आधार पर जब युवक और युवती की तलाशी ली गई तो उनके पास से चिट्ठा बरामद किया गया

पुलिस ने चिट्टा कब्जे में ले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है आखिरकार दोनों चिट्टा कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।

प्रदेश सरकार की योजनाएं लोगों के लिए हो रही वरदान साबित…रश्मि

0

सुखराम चौधरी को 15000 से अधिक मतों से विजयी करके विधान सभा भेजेंगे… कृष्णा

Ashoka Times…

महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी पाँवटा मंडल का सम्मेलन निजी होटल में महिला मोर्चा अध्यक्षा कृष्णा धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा रश्मी धर सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सूद ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, हिमकेयर, शगुन योजना जैसी कई योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है।

विस्थापित व्यापारियों के दर्द को समझें नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष… प्रदर्शन की चेतावनी…

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दो अतिरिक्त रीफिल सिलेंडर भी निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।अब प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है और यह देश का पहला चूल्हा धुआंमुक्त राज्य बन गया है।

हिंदू-मुस्लिम-सिख पूजा पद्धति के बाद पांवटा में खुला आम आदमी पार्टी का कार्यकाल… 

इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल भी उपलब्ध करवा रही है।

महिला मोर्चा आयोजन में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम और प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सूद…

इस सम्मेलन में सभी महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एक स्वर में कहा कि आगामी चुनावों में सुखराम चौधरी जी को 15000 से अधिक मतों से विजयी करके विधान सभा में भेजेंगे

मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए महिला मोर्चा को बधाई दी और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में महिला मोर्चा इसी तरह पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहेगा ।

इस सम्मेलन में जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा, नगर पारिषद अध्यक्षा निर्मल कौर , सुरेखा चौधरी, सीमा चौधरी, दीपा शर्मा, ममता शर्मा, निन्द्रों देवी, शिक्षा देवी, विभिन पार्टी पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शिलाई मकान में दबने से मां बेटी सहित पांच की दर्दनाक मौत… 

तिसरे स्वाभीमान कार्यकर्ता सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री पर बरसे पुराने कार्यकर्ता… 

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की हो उच्च स्तरीय जांच : हरप्रीत रतन 

अल्का लांबा मांगे सार्वजनिक तौर पर माफी अन्यथा होगा मामला दर्ज…सुखराम 

विस्थापित व्यापारियों के दर्द को समझें नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष… प्रदर्शन की चेतावनी…

0

Ashoka Times…

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से विस्थापित दुकानदारों सहित पार्षद वार्ड नंबर 8 ने नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 3 दिनों तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पांवटा साहिब के विश्राम गृह में वार्ड नंबर 8 के पार्षद डॉ रोहतास और गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब विस्थापित हुए एक दर्जन के करीब व्यापारियों ने नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें नगर परिषद एक जगह पर टेंपरेरी दुकानें खोलने की परमिशन नहीं देती है तो उनके पास धरना प्रदर्शन करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा ‌‌‌।

कुल्लू में पेश आया बेहद दर्दनाक हादसा…

कुल्लू घूमने आए 7 पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत…अन्य 10 घायल 

पार्षद डॉ रोहतास नागिंया ने भी इस पूरे मामले में विस्थापित लोगों का पक्ष लेते हुए कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सुनने को तैयार नहीं है और एक दर्जन के करीब गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से विस्थापित लोगों को स्थान मुहैया नहीं करवाया जा रहा है।

वही इस दौरान उन्होंने कहा कि लंपी रोग के लिए लगातार वह लोगों को दवाएं बांट रहे हैं जिसका असर भी देखने को मिला है उन्होंने कहा कि कई गौशालाओं में लंपी रोग से पीड़ित गोवंश पर उन्होंने अपने होम्योपैथिक दवा का असर देखा है दवाओं से ना केवल 90 रोग ठीक हो रहा है बल्कि यह आगे फैलने से भी रुक रहा है ।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो हम इस महामारी में उनके साथ हैं और वह आम जनता तक इस दवा को पहुंचाने में मदद कर सकती हैं उन्होंने कहा कि लंपी रोग से ठीक होने के लिए अगर अंग्रेजी दवाई यूज की जाए 1000 से 2000 रूपय 1 सप्ताह की दवाई पर खर्च आता है जबकि उनकी दवा कुछ रुपए में ही गोवंश को ठीक कर सकती हैं।

हिंदू-मुस्लिम-सिख पूजा पद्धति के बाद पांवटा में खुला आम आदमी पार्टी का कार्यकाल… 

वहीं उन्होंने नगर परिषद पर आरोप लगाए कि कई ऐसी चीजों को नगर परिषद ने कौड़ियों के भाव बेच दिया जो हजारों रुपए की थी जिनमें एक जिराफ और एक ऊंट शामिल है यह फाइबर के बने थे और उनकी कीमत 30 से ₹40 हजार थी कई बार कहने के बावजूद भी कबाड़िओ को यह फाइबर कोडियों के भाव बेच दिया गया जबकि इसे ठीक करने के लिए चंडीगढ़ से टीम पहुंच रही थी।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कोई सुनवाई नहीं हो रही है सभी नियमों को ताक पर रखकर काम किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि वह नगर परिषद में हमेशा भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

शिलाई मकान में दबने से मां बेटी सहित पांच की दर्दनाक मौत… 

तिसरे स्वाभीमान कार्यकर्ता सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री पर बरसे पुराने कार्यकर्ता… 

सुख राम चौधरी ने भगानी और मानपुर देवड़ा में सुनी जन समस्याएं 

समस्याएं उठाने वाले पत्रकारों पर बरसे ऊर्जा मंत्री : मनीष तोमर 

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की हो उच्च स्तरीय जांच : हरप्रीत रतन 

कुल्लू घूमने आए 7 पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत…अन्य 10 घायल

0

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से की मुलाकात….

Asokatime’s… 26September 

जिला कुल्लू बंजार के जलोड़ा सड़क हादसे में 7 पर्यटकों की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में बाहरी राज्यों से पर्यटक जीभी व बंजार घूमने आए हुए थे।

वही, रविवार शाम को जब ट्रैकिंग करने के बाद वापस जिभी में होटल के लिए आ रहे थे तो जलोड़ा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

पर्यटक निष्ठा ने बताया कि चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लग रही थी। चालक ने हैंड ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी।जिसकारण यह हादसा हो गया।इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। जब आंख खुली तो अस्पताल में थे।

हादसे में घायल हुए पर्यटक से सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि भी प्रदान की गई।

वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि घायलों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को घर पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। सरकार के द्वारा मृतक के परिजनों को राहत प्रदान की जाएगी।

मृतकों की पहचान….

1. ऋषभ राज, 236 शक्कर मंडी रोड मुख्तार साहब का मकान रसूलाबाद जौनपुर उत्तर प्रदेश

2. अंशिका जैन, 493/4 मासूमगंज दली राज डीगुडिय़ा लखनपुर उत्तर प्रदेश

3. सौरव, 567 न्यू कॉलोनी हुसैनपुर जौनपुर दिल्ली

4. प्रियंका गुप्ता, दिल्ली

5. किरण, प्लॉट नंबर 134/10 10 प्रताप नगर दिल्ली

6. आदित्य, 756 श्याम पैलेस सेक्टर 14 झांसी उत्तर प्रदेश

7. आनंदमय 155 6टीएच लेन निशातगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश

घायलों की पहचान… 

1. जय अग्रवाल, निवासी 84 नियर गिरजा अपार्टमेंट नेहरू कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश

2. राहुल गोस्वामी, एचएन 119/13 कुशवन मोहल्ला मुल्तानी चौक हिसार हरियाणा

3. अभिनव सिंह, एनएच के 1/1 370 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश

4. चालक अजय चौहान, मकान नंबर 170 ठलीच करेड़ा मोहन नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

5. ऋषभ निवासी जी4 ओल्ड डीएसयू कॉलोनी न्यू दिल्ली

6. क्षितिजा अग्रवाल मकान नंबर 15 0 4 सेक्टर 13 हिसार हरियाणा

7. प्रिया पाल मकान नंबर 5/8 ए एनआईटी-5 फरीदाबाद हरियाणा

8. ईशान गुप्ता हाउस नंबर 506 सेक्टर 21 फरीदाबाद हरियाणा

9. लक्ष्य निवासी इंदिरा गांधी जगतपुर जयपुर राजस्थान

10. निष्ठा भदोनी निवासी 7 एन/0 नंबर कृष्णा नगर दबौली कानपुर उत्तर प्रदेश

66 वर्षीय जसवंत सिंह की नाले में बहे जाने की आशंका…पत्नी के करवाया मामला दर्ज

0

तलाश में जुटे ग्रामीण…

Asokatime’s….26 September

जनपद सराहां के समीप मण्डी खड़ाना गांव के एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला सामने आया है।

व्यक्ति की पहचान जसवंत सिंह (66) पुत्र चेत सिंह निवासी मण्डी खड़ाना के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि बीती रात जसवंत सिंह पुत्र चेत सिंह अपनी पत्नी के साथ पशुओं के लिए घास लेने गया था।

भारी बारिश के चलते नाले को पार करते समय दसवीं सिंह की नाले में बहे जाने की आशंका जताई जा रही है।

जसवंत की पत्नी आगे चल रही थी। पीछे से जसवंत को न देखकर पत्नी ने उसे खोजने की कोशिश की। काफ़ी देर तक जब वह नहीं मिला तो पत्नी ने ग्रामीणों को बताया।

डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

*एसडीएम पांवटा साहिब ने क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का लिया जायज़ा*

0

100 फ़ुट नीचे चला गया नैशनल हाइवे 707…

Asokatime’s…26 September 

उपमंडल अधिकारी (ना0) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित पांवटा साहिब से शिलाई-हाटकोटी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707 तथा नवादा में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-707 कच्ची ढांग में लगभग 250 मीटर सड़क पूरी तरह धंस कर लगभग 100 फ़ुट नीचे चली गई है, जिसका पुनर्निर्माण करने के लिए कम्पनी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इसके पुनर्निर्माण कार्य में कम से कम पाँच से सात दिनों का समय लग जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस सड़क के दो वैकल्पिक मार्गों का भी निरीक्षण कर लिया गया है। इन दोनों सड़कों के मोड़ तंग होने के कारण उनका चौड़ीकरण किया जा रहा है। इन मार्गों से छोटी गाड़ियों की आवाजाही जल्द आरंभ कर दी जाएगी तथा बड़े वाहनों को टोंस (जाखना) के रास्ते से ही जाना होगा।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ़ पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है ताकि वह मार्ग पर चल रहे लोगों को भूस्खलन से सचेत कर सकें और किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त उपमंडलाधिकारी ने नवादा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए स्थानीय प्रधान को पंचायत घर में रैन बसेरा बनाने के लिए कहा ताकि भविष्य में आपात स्थिति के समय लोगों को शरण दी जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भारी बारिश के दौरान नदी के किनारे ना जाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र का निरीक्षण सॉयल कंजर्वेशन विभाग के माध्यम से भी करवाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी करती है सभी का विकास सभी एक साथ की राजनीति…MANISH

हिंदू-मुस्लिम-सिख पूजा पद्धति के बाद पांवटा में खुला आम आदमी पार्टी का कार्यकाल… 

पांवटा साहिब यात्रा पार्टी द्वारा कार्यालय खोला गया है जहां पर मनीष ठाकुर द्वारा…

मंत्री पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप… हरप्रीत

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की हो उच्च स्तरीय जांच : हरप्रीत रतन 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का हरप्रीत सिंह ने कहा ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम को…

शिलाई मकान में दबने से मां बेटी सहित पांच की दर्दनाक मौत… 

शिलाई में बड़ा दर्दनाक हादसा…