27.2 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

Home Blog Page 469

खलटुनाला नामक स्थान से नेपाली व्यक्ति का शव बरामद…सनसनी

0

जांच में जुटी पुलिस…

Asokatime’s…. 28 September 

राजधानी शिमला के कोटखाई तहसील के तहत खलटुनाला नामक स्थान एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

मूल रूप से यह शव नेपाली व्यक्ति का बताया जा रहा है।लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों द्वारा यह शव आज सुबह खलटुनाला बाजार में देखा गया।जिसके बाद पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने पर कोटखाई पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री रेणुका जी गिरी नदी में गंदगी फैंकते वीडियो वायरल…लोगों ने किया विरोध

0

सफाई कर्मचारियों का वीडियो वायरल…काम किया बंद…

ददाहू सिविल अस्पताल की गंदगी भी फेंकी जाती है गिरी नदी में आरोप…

Ashoka Times…28 September Shobha 

जिला सिरमौर के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटक स्थल श्री रेणुका जी बाजार की सारी गंदगी पवित्र नदी गिरी में डाली जा रही है जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि पूरे ददाहू की गंदगी इकट्ठा कर किस तरह से पवित्र गिरी नदी में डाली जा रही है सिर्फ इतना ही नहीं जब इनका विरोध किया गया तो सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वह पंचायत प्रधान और प्रतिनिधियों के कहने पर यहां गंदगी फेंक रहे।

यूं तो जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी को प्रदेश के सबसे अग्रणी पर्यटक स्थलों में से एक का दर्जा दिया जाता है

सफाई कर्मचारियों ने की डंपिंग साइट की मांग…

वीडियो वायरल से नाराज सफाई कर्मचारी ने ददाहू बाजार की सफाई कार्य रोक दिया है उन्होंने कहा जब तक उन्हें कचरा डालने के लिए कोई उचित स्थान नहीं दिया जाएगा तब तक वह अपना कार्य शुरू नहीं करेंगे।

सफाई कर्मचारी ने यह भी बताया कि ददाहू सिविल अस्पताल की सारी गंदगी गिरी नदी में डाली जाती है तब कोई वीडियो वायरल क्यों नहीं होती।सिर्फ ददाहू बाजार का कचरा डालने पर वीडियो वायरल क्यों किया जा रहा है।

 

वीडियो वायरल से नाराज हुए सफाई कर्मचारी ने 2 दिन से ददाहू बाजार का सफाई कार्य रोक दिया है। जिससे ददाहू की गंदगी पूरे बाजार में फैली दिख रही।

सवाल यह उठता है कि आखिर सफाई व्यवस्था को लेकर पंचायत प्रतिनिधि क्या ठोस काम कर रहे हैं क्या ददाहू सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों से निकलने वाली गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए कोई  डंपिंग साइट स्थान का चयन अब तक क्यों नहीं किया गया है। आखिर पिछले कई वर्षों से ददाहू और उसके अस्पताल से निकलने वाली गंदगी कहां की जा रही है।

उधर सवाल यह भी उठ रहे हैं कि श्री रेणुका जी जो कि हिमाचल प्रदेश के अग्रणी पर्यटक और धार्मिक स्थलों में से एक है यहां पर आज तक कोई डंपिंग साइट चयन क्यों नहीं हो पाया जबकि स्थानीय विधायक अक्सर क्षेत्र में विकास की बड़ी बातें करते हैं।

उधर श्री रेणुका जी में सफाई व्यवस्था को लेकर डीसी सिरमौर भी काफी नाराज हैं उन्होंने इस पर पंचायत प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश भी जारी किए हैं।

त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र के दूसरे दिन 9000 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

0

Asokatime’s… 27September 

नाहन -कालाअंब त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व के दूसरे दिन लगभग 9000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।

उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि दूसरे दिन माता को लगभग 7 लाख 7 हजार 440 रूपये नगद राशि और 1280 ग्राम चांदी और 8 ग्राम सोना चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया गया।

 

श्री रेणुका जी (ददाहू) बाजार की शर्मिंदा करती तस्वीरें…

0

धार्मिक पर्यटक स्थल…शाम होते ही फैला दी जाती है प्लास्टिक और गंदगी..

Ashoka Times…27September Shobha 

जिला सिरमौर के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटक स्थल श्री रेणुका जी बाजार की हालत शाम होते ही शर्मिंदा कर देने वाली हो जाती है चारों और बाजार में प्लास्टिक गंदगी फैला दी जाती है।

सिर्फ इतना ही नहीं बाजार की गंदगी को खाने के लिए पहुंचने वाला गोवंश भी कई बार सड़कों पर घायल हो जाते हैं।

यूं तो जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी को प्रदेश के सबसे अग्रणी पर्यटक स्थलों में से एक का दर्जा दिया जाता है लेकिन इसके मुख्य बाजार ददाहू की हालत शाम होते ही बदल जाती है। सड़कों पर प्लास्टिक दुकानों से निकलने वाला कचरा, खराब सब्जी शायद ऐसी कोई चीज नहीं है जो सड़कों पर ना बिखरी हो।

मंगलवार को भी देर शाम ऐसा ही नजारा देखने को मिला इस गंदगी को खाने के लिए अक्सर गोवंश भी सड़क पर आने को मजबूर है श्री रेणुका जोकि धार्मिक पर्यटक स्थल है यहां पर भी गोवंश सड़कों पर बिखरी पॉलिथीन और गंदगी को खाने के लिए मजबूर है।

घायल हुई गाय...

मंगलवार को एक गोवंश जब सड़क पर सडी गली सब्जी खा रहा था तो एक गाड़ी वाले ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अक्सर गोवंश सड़कों पर बिखरी गंदगी को खाने के लिए निकल पड़ता है और हादसों का शिकार या तो हो जाता है या फिर कर देता है।

वही अगर आम जनता की बात करें तो नाम ना छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि जिलाधीश महोदय इस ओर ध्यान दें दुधारू बाजार में शाम होते जो गंदगी सड़कों पर फैलाई जाती है उस पर कड़ा संज्ञान लें ताकि भविष्य में धार्मिक पर्यटक स्थल श्री रेणुका जी का मान स्वाभिमान कायम रह पाए।

3 दिन से लापता 60 वर्षीय जसवंत सिंह का शव ददाहू जलाल से बरामद….

0

रेणुका पुलिस के माध्यम से सराहां पुलिस तक पहुंचाई खबर…

Asokatime’s… 27 September 

उपमंडल मंडी खड़ाना गांव की स्थानीय खड्ड में डूबने से लापता 60 वर्षीय जसवंत सिंह का शव करीब 45 किलोमीटर दूर ददाहू जलाल नदी में बरामद किया गया है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश का कहर क्या होगा।वही शव मिलने की सूचना रेणुका जी पुलिस के माध्यम से सराहां पुलिस तक पहुंची। शव का पोस्टमार्टम रेणुका जी में करवाया गया।

गौरतलब है कि रविवार देर शाम ददाहू उपमंडल की कई पंचायतों में बादल फटने की घटनाएं हुई। इससे इलाके में बड़े स्तर पर तबाही हुई है।

उपमंडल में बारिश के कारण दो व्यक्तियों की मौत हुई। मानगढ़, बडू साहिब, बनाह धिन्नी, सिरमौर मंदिर, जामन की सैर, बजगा व बागथन पंचायतों में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। बडू साहिब में 27 वर्षीय संदीप की मौत करंट लगने की वजह से हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को ग्रामीणों ने 60 वर्षीय जसवंत सिंह की टोपी को बरामद कर लिया था, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।

पांवटा साहिब के महेश चौधरी विद्युत बोर्ड जेई/एएई डिप्लोमा एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त…

0

Ashoka Times…27 September 

पांवटा साहिब के एचपीएसईबीएल जेई/एए ई डिप्लोमा एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में महेश चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।

मंगलवार को कुमार हाउस शिमला में प्रदेश भर के एसोसिएशन से जुड़े लोगों की बैठक हुई। जिसमें पांवटा साहिब के जेई  महेश चौधरी अतिरिक्त महासचिव की अध्यक्षता में ये बैठक बुलाई गई.

इस बैठक में विभिन्न जॉन से सभी अभियंताओं ने भाग लिया और गूगल मीटिंग के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर हिमाचल के कोने-कोने से सभी कनिष्ठ अभियंताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में एक स्वर में एसोसिएशन की तदर्थ  बॉडी बनाने का सुझाव दिया। सदस्यों के इस आग्रह तथा मौजूदा हालत को मद्देनजर रखते हुए सर्वसम्मति से तदर्थ बॉडी बनाने का निर्णय लिया गया ।

जिसमें पांवटा साहिब के महेश चौधरी को प्रधान नियुक्त किया गया वही मुकेश राठी को महासचिव, संजीव कौशल को वरिष्ठ उप प्रधान, तिलक ठाकुर को उप प्रधान, पंकज को अतिरिक्त महासचिव, अजय ठाकुर को सचिव, ललित कुमार को मुख्य आयोजन सचिव, चंचल सिंह को प्रकाशन सचिव नियुक्त किया गया।

अंत में एसोसिएशन ने  मैनेजमेंट से भी मुलाकात की और अपनी जवलंत समस्याओं से उनको  अवगत कराया तथा वन टाइम सेटेलमेंट में डिग्री धारक जेई तथा प्रमोटी जेई को शामिल करने पर गहरा रोष प्रकट किया। इस दौरान  प्रबंधक वर्ग को डिप्लोमा इंजीनियर के 40% पदोन्नति कोटे में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने के लिए रोष जताया तथा मैनेजमेंट से आग्रह किया गया एक तरफा फैसला को बिना एसोसिएशन  से चर्चा किए लागू ना किया जाए। इस दौरान  एसोसिएशन ने आने वाले 3 दिनों के अंदर अंदर स्थाई बॉडी के चुनाव का प्रस्ताव भी पारित किया।

22 वर्षों का इंतजार…सरकार के नए नियम कर सकते NTT शिक्षिकाओं को बाहर…

0

ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन…उम्र और डिप्लोमा होल्डर को दें छूट…

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश में एनटीटी अध्यापिकाएं पिछले 22 वर्षों से इंतजार कर रही हैं कि कभी उन्हें शिक्षा विभाग में नौकरी का अवसर मिलेगा ऐसे में सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं नियम कई डिप्लोमा होल्डर्स को बाहर कर सकते हैं चाहे वह उम्र की बात हो या 2 वर्ष डिप्लोमे का नीयम…

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम से ये NTT डिप्लोमा अध्यापिकाएं मिली और अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा।

ऊर्जा मंत्री नए पार्कों का उद्घाटन करते हुए…

शहर में डिवेलप किए जा रहे एक दर्जन के करीब पार्क ताकि लोग रह सके स्वस्थ…सूखराम 

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को अगर उज्जवल करना है तो नर्सरी टीचिंग ट्रेनिंग जो शिक्षा का पहला पायदान है उसे मजबूत करना होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार को ऐसी डिप्लोमा होल्डर शिक्षिकाओं का भी ध्यान रखना चाहिए जो 20 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी इंतजार में है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी।

पांवटा साहिब की प्रशिक्षित एनटीटी अध्यापिका संघ की अध्यक्ष रीता शर्मा , सचिव लक्ष्मी पुण्डीर और कोषाध्यक्ष सुषमा देवी, सुमन शर्मा आदि संघ से जुड़ी कार्यकर्ताओ ने कहा लम्बे समय से संघ एक माँग कर रहा है कि हमारी भर्तियाँ वैचवाइज की जाए ताकि लम्बे समय (23 वर्षों) से नौकरी का इंतजार कर रही महिलाओं के साथ न्याय हो सके, डिप्लोमा मान्य हो तथा महिलाओं की आयु में छूट दी जाएं। जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को मांग पत्र भी सौंपा गया।

विश्व हृदय दिवस पर होगी आपके दिल की मुफ्त जाँच…. 

पांवटा साहिब में हृदय दिवस पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया

गौरतलब है कि एनटीटी अध्यापिका संघ पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है लेकिन आज तक इनकी मांग पूरी नहीं हुई है।

न्यायिक कर्मचरियो ने मुख्य मंत्री के खिलाफ लगाए नारे…वेतनमान नहीं बढ़ाए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष 

अंकिता के साथ दुष्कर्म को लेकर कैंडल मार्च निकाल एनएसयूआई टीम ने करी श्रद्धांजलि अर्पित… 

हिंदू-मुस्लिम-सिख पूजा पद्धति के बाद पांवटा में खुला आम आदमी पार्टी का कार्यकाल… 

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की हो उच्च स्तरीय जांच : हरप्रीत रतन 

शहर में डिवेलप किए जा रहे एक दर्जन के करीब पार्क ताकि लोग रह सके स्वस्थ…सूखराम

0

पांवटा में कई जगहों पर शिलान्यास और उद्घाटन…

Ashoka Times…27 September 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के वार्ड 8 नगर पालिका श्री गुरू गोविंद सिंह पार्क का उद्घाटन किया तथा वार्ड न० 8 के नजदीक रैन बसेरे के पास कैफे का शिलान्यास भी किया। 

इसके बाद वार्ड न० 8 में खेल मैदान के स्टेज का शिलान्यास किया तथा  वार्ड न० 8 में पार्किंग का शिलान्यास (IDSMT Complex) भी किया।

पोंटा साहिब में ऊर्जा मंत्री लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं मंगलवार को भी उन्होंने पाक और बड़ी पार्किंग का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि पावटा शहर में लगभग 11 पाक द्वारा किए जा रहे हैं जिन पर लाखों रुपए खर्च कर लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि पाक गलत किए जाएं ताकि लोग सुरक्षित और शांति के साथ सैर कर पाए।

इस मौके पर अध्यक्षा नगर परिषद निर्मल कार उपाध्यक्ष ओपी कटारिया एसडीएम विवेक महाजन सहित कई पार्षद और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विश्व हृदय दिवस पर होगी आपके दिल की मुफ्त जाँच….

0

पांवटा साहिब में श्री साईं अस्पताल लगा रहा शिविर…

Ashoka Times..27September 

विश्व हृदय दिवस पर श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हृदय हमारे शरीर का सबसे महत्पूर्ण अंग है। दिल से सम्बंधित बीमारियां एक गंभीर स्थिति है , जिन्हे समय पर निरंतर देख भाल की आवश्यकता होती है।  भारत में हृदय रोगों के कारण होने वाली मौतों की संख्या पिछले कुछ सालों में बढ़ी है।

आपके दिल के ख्याल के लिए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की पौंटा साहिब ब्रांच में हृदय सम्बंधित उच्स्तरीये सुविधाएं उपलब्ध है।

हृदय रोगी  इस शिविर में सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पी ज्योतिनाथ से अपनी जाँच करवा सकते है साथ ही सही मार्गदर्शन भी ले सकतें है।

डॉ पी ज्योतिनाथ ने हृदय की देखभाल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।  उन्होंने बताया की  हृदय हमारे जीवन का आधार है।  यदि दिल धड़क रहा है तो व्यक्ति जीवित है लेकिन जब धड़कन बंद तो समझिए कि व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इसलिए दिल की धड़कनों का खयाल विशेष तौर पर रखना चाहिए क्योंकि उसी से हम जिंदा हैं। जरा सी भी अव्यवस्थित जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आप के नाजुक दिल के लिए खतरा पैदा कर सकती है। बदलती जीवन शैली ने हमारे दिल के लिए खतरा बढ़ा दिया है। जीवनशैली व खानपान में बदलाव ने लोगों को हृदय संबंधी रोगों के करीब पहुंचा दिया है। हृदय रोग किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकते हैं।  हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में ही थोड़े बदलाव लाने की जरुरत होती है।

उन्होंने बताया की पौंटा साहिब में श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पिछले  डेढ़ सालों में  हृदय रोगियों के इलाज़ के लिए वरदान साबित हो रहा है।  अब जिला सिरमौर के हृदय रोगिओं को  अपने क्षेत्र में बेहतरीन एवं समय रहते उच्स्तरीये सुविधाएं मिल रही है। अस्पताल सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं एवं अन्य इन्शुरन्स कम्पनीओ से अधिकृत है जिस से रोगी को मुफ्त एवं कैश लैस इलाज की सुविधा उपलभ्द है।

हमारे पास एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी  के लिए कैथलैब है। हार्ट अटैक के रोगी को समय रहते अस्पताल में पहुंचाया जाये तो उसकी जान बचायी जा सकती है। इस विश्व हृदय दिवस पर श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेण्टर पौंटा साहिब में मुफ्त जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  रोगी अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर शिविर का लाभ ले सकते है।

न्यायिक कर्मचरियो ने मुख्य मंत्री के खिलाफ लगाए नारे…वेतनमान नहीं बढ़ाए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष

0

Ashoka Times…

जिला न्यायिक संघ पांवटा साहिब ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर नारेबाजी की है उन्होंने प्रदेश सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग उठाई है।

इस बारे में विक्रांत कुमार ने बताया कि जिला न्यायिक संघ पोंटा साहिब इकाई द्वारा 2016 के बाद वेतनमान नहीं बढ़ाए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष है।

उन्होंने बताया नया पे-स्केल नहीं मिलने पर न्यायिक कर्मचरियो ने मुख्य मंत्री के खिलाफ लगाए नारे प्रदेश सरकार के प्रति में प्रदेश सरकार द्वारा न्यायिक कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान जारी न करने को लेकर न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ पांवटा साहिब के कर्मचारियों ने सोमवार कोर्ट परिसर के बाहर सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगा कर रोष व्यक्त किया।

अंकिता के साथ दुष्कर्म को लेकर कैंडल मार्च निकाल एनएसयूआई टीम ने करी श्रद्धांजलि अर्पित… 

इस दौरान कर्मचारियों ने मुकायमंत्री के खिलाफ नारे लगा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा की जल्द ही उनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से नए पे स्केल की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 9 माह बीत जाने के बाद भी संशोधित वेतनमान नहीं मिला है जिसके कारण कर्मचारियों ने कार्यालय में सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए काले बिल्ले लगाकर अपने अपने कार्यालय में कार्य किया।

हिंदू-मुस्लिम-सिख पूजा पद्धति के बाद पांवटा में खुला आम आदमी पार्टी का कार्यकाल… 

इस दौरान कर्मचारी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के सब्र का इंतिहान ले रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2000 से दी गई एक इंक्रीमेंट की तुलना पे -स्केल से ना करें। संघ ने मांग करते हुए कहा कि न्यायालय के कर्मचारियों को नया पे -स्केल जल्द जारी किया जाए। इस दौरान पांवटा कोर्ट नंबर एक पांवटा कोर्ट नंबर दो के सभी कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर रोष व्यक्त किया व काले बिल्ले लगा कर ही कार्यालय में काम किया।

ये रहे मौजूद…

विक्रांत, दिनेश कुमार, दीपा गुप्ता, पारूल, अमित शर्मा, अमित चौहान, कुलदीप, राजेश, आनंद प्रकाश, अशोक कुमार, लायक राम, बूटी नाथ, सूपा राम, भास्करानंद आदि लोगों ने नारेबाजी की।

तिसरे स्वाभीमान कार्यकर्ता सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री पर बरसे पुराने कार्यकर्ता… 

 

मंत्री पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप… हरप्रीत

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की हो उच्च स्तरीय जांच : हरप्रीत रतन