24.9 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

Home Blog Page 468

बहराल स्कूल को मेज और कुर्सियां की गई भेंट…बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड का किया धन्यवाद…

0

Ashoka Times…29September 

राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में आयोजित सादे समारोह में ब्जाज कंजूमर केयर लिमिटेड बाता मंडी की इकाई द्वारा 10 कुर्सियां और दो स्टडी टेबल प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम में फैक्ट्ररी मैनेजर देवाब्रता पाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि  बच्चे टेबल और कुर्सियों पर बैठकर एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे ऐसी हम उम्मीद करते हैं इन मेज और कुर्सी पर बैठकर आप अपने अंदर स्वाध्याय  की आदत विकसित करना। असिस्टेंट जनरल मैनेजर अंशुमन तिवारी ने बच्चों से भेंट की गई मेज और कुर्सी के सदुपयोग का वादा  लिया।

इस कार्यक्रम में सबसे पहले मीनाक्षी टंडन ने सभी अतिथि गणों का अभिनंदन और स्वागत किया।बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड ने सभी बच्चों के लिए इस अवसर पर रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने ब्जाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड बाता मंडी इकाई के सभी पदाधिकारियों का उपहार  के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय की लाइब्रेरी को आधुनिक बनाकर ब्जाज कन्ज्यूमर केयर लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाया है।

इस कार्यक्रम में ब्जाज कन्ज्यूमर केयर के मैनेजर एच आर धीरज सहगल, मैनेजर निर्मल गोयल, असिस्टेंट मैनेजर सप्लाई प्रमोद सिंह  , टैक्सेशन  ऑफिसर अकाउंट प्रवीण शर्मा,विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान  केहर सिंह जी  अर्जुन सिंह जी,रीना, रजनी, रणू गोस्वामी, मीनाक्षी टंडन, मनवीर कौर, वीरेंद्र शर्मा सुदेश कुमार रेशम कौर आदि उपस्थित रहे।

88.010 किलो भुक्की सहित चालक गिरफ्तार…

0

पुलिस द्वारा पूछताछ जारी…

Asokatime’s….29 September 

जिला सोलन बद्दी पुलिस की माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल की टीम ने देर शाम कोटला कलां के समीप नाके के दौरान तीन बोरों में 88.010 किलो भुक्की बरामद की।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डस्टर गाड़ी(DL 8CZ 0735) को रोका गया पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उन्हें डिक्की में से तीन बोरे भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने भुक्की को कब्जे में ले चालक को गिरफ्तार कर लिया है

आरोपी की पहचान गुरमेल सिंह, पुत्र बागी राम, गांव बरुवाला मेस्सेवाल तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है।

डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी पुलिस की माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान दिल्ली नंबर गाड़ी से 88.10 ग्राम भुक्की बरामद की है।

आरोपी को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है व पूछताछ जारी है।

द स्कॉलर्स होम स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स ने यमुना रिवर के पास सफाई अभियान…

0

नदियां हैं तो जीवन है… नारंग

Ashoka Times…29 September 

द स्कॉलर्स होम स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स ने यमुना रिवर के पास  सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। 

पांवटा साहिब के जामनी वाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के  निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि ‘पुनीत सागर’ स्कीम के अंतर्गत आज द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब की एन सी सी यूनिट ने फर्स्ट एच पी इंडिपेंडेंट कंपनी एन सी सी नाहन के सौजन्य से आज यहां पर यमुना रिवर के पास स्वच्छ अभियान में भाग लिया।

एन सी सी कैडेट्स ने यहां पर फैले हुए प्लास्टिक बोतल, कागज, लिफाफे आदि को साफ किया तथा जन साधारण को यह संदेश दिया कि हमें अपनी नदियों का संरक्षण करना चाहिए और इनको स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर एन सी सी ऑफिस नाहन से जीवन बहादुर व द स्कॉलर्स होम स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक परवीन ठाकुर व ज्ञान सिंह तोमर जी उपस्थित रहे।

1700 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार…

0

मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू..

Asokatime’s…. 29September 

उपमंडल पोंटा साहिब माजरा थाना के अंतर्गत मंगलवार सूरजपुर गांव में नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़े मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से ट्रामाडोल कैप्सूल के 12 डिब्बे पकड़े गए।जिसमें से ट्रामाडोल के कुल 1723 कैप्सूल बरामद किए।

व्यक्ति की पहचान फ़िरोज़ आलम निवासी गांव करौंदी तहसील बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

पुलिस को गुप्त सूचना के आधार नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़े मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से ट्रामाडोल कैप्सूल्स के 12 डब्बे बरामद हुए।कैप्सूल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया

पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ माजरा थाने में NDPS Act की धारा 22 के अन्तर्ग्रत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं

गाड़ी ने मारी 18 वर्षीय युवक को टक्कर….दर्दनाक मौत

0

पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू…

Asokatime’s…29 September 

जिला ऊना सदर थाना के तहत पनोह में वीरवार सुबह एक दर्दनाक हादसे पेश आया है। हादसे में 18 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई। 

मृतक युवक की पहचान संजय कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है।युवक काफी समय से पनोह में रह रहा था।संजय रोजाना की तरह मजदूरी के लिए जा रहा था वही अंब से ऊना की आ रही गाड़ी(HP 37C 6469) ने 18 वर्षीय संजय को टक्कर मार दी। जिसके उपरांत कार अनियंत्रित हो आगे जा रही बस से टकरा गई

पांवटा में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे किरनेश…अपने अपने बूथ पर जुट जाएं कार्यकर्ता…

हादसे में घायल संजय को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सा द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

खबर का असर…श्री रेणुका जी और गिरी में गंदगी फैलाने पर रोक… डंपिंग साइट के लिए भी देखी जमीन…

 

श्री रेणुका जी गिरी नदी में गंदगी फैक्ट्री वीडियो वायरल

श्री रेणुका जी (ददाहू) बाजार की शर्मिंदा करती तस्वीरें…

खबर का असर…श्री रेणुका जी और गिरी में गंदगी फैलाने पर रोक… डंपिंग साइट के लिए भी देखी जमीन…

0

मौके पर पहुंचे प्रदूषण बोर्ड और खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी…

Ashoka Times…29September Shobha 

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी में फैलाए जा रहे कचरे और गिरी में फैंकी जा रही गंदगी को लेकर “अशोका टाइम्स” द्वारा 2 दिनों से लगातार कवरेज की जा रही है जिसके बाद डीसी सिरमौर के निर्देशों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी श्री रेणुका जी पहुंचे और जांच शुरू की।

हिमाचल प्रदेश के अग्रणी धार्मिक और पर्यटक स्थल श्री रेणुका जी में गंदगी की तस्वीरें और वीडियो बेहद शर्मिंदा कर देने वाली सामने आई थी। जिसमें एक और पूरे बाजार में गंदगी सड़कों पर दिखाई दे रही थी तो वहीं प्लास्टिक और सड़ा गला कचरा था तो वहीं पूरे शहर का गला सड़ा कचरा और प्लास्टिक गिरी नदी में फेंकी जा रही थी।

इस पूरे मामले को लेकर “अशोका टाइम्स” द्वारा लगातार कवरेज की गई जिसके बाद डीसी सिरमौर द्वारा अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं इस मामले को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता पवन शर्मा के नेतृत्व में ददाहु में जांच की गई जिसमें ठोस और तरल कचरे को लेकर गिरी में फेंकी जा रही गंदगी का भी निरीक्षण किया गया,

इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि श्री रेणुका जी मैं जांच के निर्देश थे उन्होंने कहा कि गिरी नदी में किसी भी तरह का कोई अपशिष्ट नहीं डाला जाएगा अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि डंपिंग साइट के लिए भी भूमि देखी गई है जिसकी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी

वही पंचायत प्रतिनिधियों को नदी में अपशिष्ट और कचरा न फेंकने के लिए तुरंत कड़े निर्देश दिए गए हैं उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को वैज्ञानिक रूप से किस तरह ठोस अपशिष्ट और तरल गंदगी को निष्पादन करना है इस बारे में भी जानकारी दी ।

श्री रेणुका जी गिरी नदी में गंदगी फैक्ट्री वीडियो वायरलश्री रेणुका जी गिरी नदी में गंदगी फैंकते वीडियो वायरल…लोगों ने किया विरोध

श्री रेणुका जी गिरी नदी में गंदगी फैंकते वीडियो वायरल…लोगों ने किया विरोध..*

बता दें कि श्री रेणुका जी के ददाहु बाजार में शाम के बाद गंदगी के ढेर लग जाते थे चारों और प्लास्टिक और दूसरा कचरा फैला दिया जाता था वही इस कचरे को ठिकाने लगाने के लिए पंचायत के कर्मचारी इसे उठाकर गिरी नदी में डाल दिया करते थे इस पूरे मामले की स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाई और वायरल कि जिसको अशोका टाइम्स द्वारा प्रसारित किया गया।

इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सिंह, लोक विज्ञान संस्थान देहरादून की रिसर्च कंसलटेंट दीपा कौशलम्, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक पिंकी जिंटा, पंचायत के उपप्रधान विजय पाल व सचिव रणवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

पांवटा में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे किरनेश…अपने अपने बूथ पर जुट जाएं कार्यकर्ता…

0

रूठे हुए नेताओं को मनाएंगे घर जाकर…एक होकर लड़ेंगे चुनाव…

Ashoka Times…

विधानसभा पांवटा साहिब से भी कांग्रेस प्रत्याशी का टिकट लगभग तय हो गया है इस बार पूर्व विधायक गणेश जी चौधरी पांवटा साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे और चुनाव लड़ेंगे।

बुधवार दोपहर कांग्रेस कार्यालय चुंगी नंबर 6 पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने किरनेश जंग चौधरी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सभी बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद रहे उन्होंने एकमत होकर कहा कि जितने भी रूठे हुए नेता है उन सभी के घर जाकर उन्हें मनाने का प्रयास किया जाएगा इस बार कांग्रेस एक मंच से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। अगर प्रदेश और पांवटा साहिब से बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार हटाना है तो एकजुट होकर लड़ना होगा।

मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा लोगों को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए…

वही इस दौरान भारी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह अपने-अपने बूथ पर डंट जाएं और कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाएं ।

कॉन्ग्रेस टिकट तय होने के बाद चौधरी किरनेश जंग का भव्य स्वागत…

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है कांग्रेस की सरकार आते ही पंचायतों में मोबाइल स्वास्थ्य वैन चलाई जाएंगी केवल नाम भर के लिए नहीं जैसे भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। प्रदेश के हर जिलों में 4-4 इंग्लिश मीडियम स्कूल गवर्नमेंट के खोलें जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार को समाप्त कर एक नई सुबह का आगाज किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप…

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम पर 400 करोड रुपए घोटाले के आरोप लगे हैं इसके अलावा उनके मंडल अध्यक्ष पर भी फर्जी कृषक प्रमाण पत्र बनाने के आरोप सामने आए हैं ऐसे में सरकार के हर दफ्तर के भीतर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आम आदमी परेशान हैं इस बार रिवाज बदले या ना बदले लेकिन प्रदेश और पांवटा साहिब में परिवर्तन जरूर होगा।

इस मौके पर NSUI और यूथ कांग्रेस के युवा भी उपस्थित रहे जिन्होंने बीच-बीच में कांग्रेस और किरनेश जंग के नारे लगा कर माहौल को उत्तेजित बनाए रखा.

चौधरी किरनेश जंग को कुछ याद दिलाते उनके पुत्र…

लोगों को संबोधित करते जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विशाल वालिया

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ नेता अवतार सिंह तारी, इंटेक के सुभाष शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विशाल वालिया, प्रदीप चौहान, संदीप बत्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यालय में उपस्थित रहे।

श्री रेणुका जी गिरी नदी में गंदगी फैंकते वीडियो वायरल…लोगों ने किया विरोध 

श्री रेणुका जी (ददाहू) बाजार की शर्मिंदा करती तस्वीरें… 

शहर में डिवेलप किए जा रहे एक दर्जन के करीब पार्क ताकि लोग रह सके स्वस्थ…सूखराम 

विश्व हृदय दिवस पर होगी आपके दिल की मुफ्त जाँच….

22 वर्षों का इंतजार…सरकार के नए नियम कर सकते NTT शिक्षिकाओं को बाहर… 

ऊर्जा मंत्री का पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम*

0

Asokatime’s…. 28 September 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री 29 व 30 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोनाओं के उद्घाटन व शुभारंभ करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 29 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत टारूडाण्डा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला काला अंब को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 12:00 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला भैला का पुनः शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:00 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला शुनोग का पुनः शुभारंभ करेंगे व दोपहर 01:30 बजे पटवार भवन शिवा का उद्घाटन करेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 02:30 बजे पटवार वृत बनौर का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 04:00 बजे कानुनगो वृत राजपुर का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत सॉंय 05.00 बजे पटवार वृत डाण्डा का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 30 सितंबर को प्रातः 09:00 बजे ग्राम पंचायत अंबोया में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चलोई को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर उसका शुभारंभ करेंगे तथा प्रातः 11:00 बजे ग्राम पंचायत कण्डेला अल्दवाड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला किरोग को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर उसका  शुभारंभ करेंगे।इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:00 बजे पेयजल स्कीम सालवाला का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 02:00 बजे उप स्वास्थ्य केन्द्र सालवाला का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 04:00 बजे ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर में पेयजल स्कीम बालीवाला का उद्घाटन करेंगे।

 

33 ग्राम चिट्टा व Corex Cough Syrup की 15 शीशियां बरामद…

0

Ashoka Times…28 September 

कल मध्य रात्रि सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (SIU) टीम के प्रभारी ASI महिपाल व मुख्य आरक्षी राकेश ठाकुर ने अपनी टीम के साथ एक गुप्त सूचना के आधार पर नाहन माल रोड स्थित अमरपुर मोहल्ला के निवासी मनीष तोमर उर्फ़ मणि पुत्र श्री दीप चन्द तोमर के घर में छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति के घर में उसके कब्ज़ा से 33 ग्राम चिट्टा व Corex Cough Syrup की 15 शीशियां बरामद हुई। 

मौके पर विशेष अन्वेषण शाखा (SIU), सिरमौर के पर्यवेक्षक अधिकारी DySP शक्ति सिंह भी मौजूद रहे। आरोपी मणि को NDPS एक्ट की धरा 21 व 22 के तहत गिरफ्तार करके नाहन सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुक़दमे की तफ्तीश जारी है।

बैरियर के पुल के नीचे फंसा सुरक्षाकर्मी का शव बरामद…

0

2 दिन तक चला सर्च ऑपरेशन…

Asokatime’s.. 28 September 

जिला सोलन दसोरा माजरा खड्ड में बहे सुरक्षा कर्मी का शव तीसरे दिन बद्दी बैरियर के पुल के नीचे से फंसा मिला।

मृतक सुरक्षाकर्मी की पहचान रणजीत सिंह 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत जिला बिलासपुर सदर ऑफिस बरमाणा के दिगथली के तौर पर हुई है।

रविवार दोपहर 2 बजे वह दसोरा माजरा स्थित अपने कमरे से ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के कारण वह करीब 8 किलोमीटर दूर पहुंच गया था। बड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ यूनिट व पुलिस ने हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया।

मंगलवार सुबह एनडीआरएफ यूनिट को पुल के नीचे शव फंसा मिला, लेकिन कई घंटों तक सफलता नहीं मिली तो हाइड्रा को बुलाकर शव को पत्थर की स्लैब के नीचे से खींचा गया।

नालागढ़ अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।