31.1 C
New York
Thursday, July 10, 2025

Buy now

Home Blog Page 460

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने लगाया रक्तदान शिविर…

0

तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर कमाया पुण्य…

Ashoka Times…8 अक्तूबर 

महिंन्द्रा फाइनेंस हर वर्ष आयोजित करता है समाजहित कार्य, इसी कड़ी में अब होगा वृक्षारोपण:- सुरेंद्र कुमार ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

पावंटा साहिब – महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस द्वारा शुक्रवार को पावंटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट कर पुण्य कमाया है।

इस दौरान ब्लड बैंक नाहन की टीम भी मौजूद रही। जिनके माध्यम से लगभग 38 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में महिंद्रा कंपनी के कई कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कंपनी की और से महिंन्द्रा फाइनेंस के सीनियर एचआर चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार, ब्रांच एकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संदीप ठाकुर राजेश सैनी, नवीन, अरविंद अत्री, दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

महिंन्द्रा फाइनेंस के सीनियर एचआर चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य तौर पर हुंडई के कर्मचारी और व्हीकल डीलर भी शामिल रहे, जिन्होंने रक्तदान कर के यह महापुण्य कमाया है।

उन्होंने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस हर वर्ष जनहित व सामाजिक कार्यो की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर आयोजन कर 38 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो आपातकाल में जरूरतमंद के काम आएगा।

उन्होंने कहा कि महिंन्द्रा फाइनेंस शीघ्र ही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण करेगा। जिसमें उनके कंपनी कर्मचारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर दौरान रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किये गए। उन्होंने कंपनी कर्मचारी सहित अन्य सभी लोगों का इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया है।

4.145 किलोग्राम चरस खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार…

0

मामला दर्ज कर छानबीन शुरू…

Asokatime’s…8 October

सुंदरनगर थाना बल्ह पुलिस टीम द्वारा बीते शुक्रवार एक 40 वर्षीय आरोपी से 4.145 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की गई है। 

आरोपी की पहचान हरि सिंह (40) वर्षीय पुत्र झापटू राम गांव पाटन डाकघर कथोग तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।

बता दें कि पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान पीएसआई रजत राणा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप मौजूद थी। इसी दौरान मंडी से नेरचौक की ओर आ रही एक आल्टो कार (HP-76-4217) को चैकिंग के लिए रोका गया।

चैकिंग  के दौरान पुलिस टीम को कार चालक के बैग से 4.145 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नौहराधार के चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ…

0

1300 सौ बच्चो  ने लिया भाग…

Asokatime’s….8 October 

जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह के नौहराधार में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर जोगिंदर सिंह चौहान ने किया।

चार दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में जिला भर के 14 शिक्षा खंड के लगभग 1300 सौ बच्चे भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि जोगिंदर चौहान ने झंडा लहराने के बाद परेड को सलाम दी।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह भी इसी नौहराधार स्कूल से पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि  खेल को खेल की भावना से खेले। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर गुर जीवन सिंह,नायब तहसीलदार काकू राम, अधिशासी अभियंता मनीष शर्मा, पीटीएफ जिला प्रधान कल्याण नैगी, जिला महासचिव लक्ष्मण नैगी, बीईओ रामकिशन, PTF ब्लॉक प्रधान कमलेंद्र चौहान, सचिव रुप राज कमल, जोगिंदर चौहान चूड़ेश्वर समिति प्रधान, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

पांवटा शहर में 35 मुस्लिम परिवार पानी की बूंद बूंद को तरसे…बोले हम तक नहीं पहुंच रहा विकास…

0

महिलाएं करेंगी विरोध प्रदर्शन…35 से अधिक परिवार 3 वर्षों से झेल रहे किल्लत…सैनी

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में 35 के करीब परिवार पानी की समस्या झेल रहे मंत्री सहित विभाग और सभी लोगों को शिकायत करने के बावजूद भी इनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है।

वैसे तो पांवटा साहिब में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रहे हो हर और लोगों को मुफ्त बिजली पानी मुहैया कराने की बात की जाए लेकिन ऐसे में वार्ड नंबर 10 की महिलाएं पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं और ऐसा कोई एक दूर हो से नहीं बल्कि पिछले 3 साल से बताया जा रहा है।

हिमाचल पुलिस बैंड परफॉर्मेंस ने जीता पांडाल में बैठे लोगों का मन…DC सिरमौर रहे मुख्य अतिथि 

जानकारी देते हुए नसीमा, फातिमा, समीना, रूबीना, गुलशाना, रहिसा, मीना, नूरजहां, शबनम ने बताया कि मंत्री सहित जल शक्ति विभाग को भी कई बार पानी की समस्या को लेकर अपील कर चुके हैं लेकिन करीब 35 परिवारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि पीने के पानी तक के लिए कई बार इधर उधर से इंतजाम करना पड़ता है कपड़े धोने और रोजमर्रा के दूसरे कामों के लिए भी पानी की बेहद कमी है अब हार कर हम लोग मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अपना दर्द बयां करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनके पास एकमात्र सहारा सड़कों पर उतर कर विभाग और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन का बचा है।

समस्या बताती वार्ड नंबर 10 की महिला…

ये हैं समस्या…

उन्होंने कहा कि उनके 30 से 35 मकान ऊंचाई पर बने हैं जबकि बोरवेल तकरीबन 25 फीट निचले घरों के लिए लगाया गया है जिसके कारण हम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। मंत्री साहब वैसे तो लोगों को बोरवेल बांट रहे हैं लेकिन जहां समस्या है वहां पर बोरवेल नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति की जा रही प्यास के साथ-साथ रोजमर्रा के जरूरी कामों के लिए भी पानी के लिए किल्लत झेलनी पड़ रही है इन 3 सालों में जो किल्लत 30 से 35 परिवारों ने झेली है उसको चुनावों के वक्त भी याद रखा जाएगा।

अनुपम सैनी

वही इस मुद्दे को सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम सैनी द्वारा मीडिया के सामने लाया गया उन्होंने कहा कि क्योंकि यह मुस्लिम परिवार हैं इसलिए इनके स्थाई पानी का समाधान नहीं किया जा रहा है राजनीति लोगों के विकास के लिए की जानी चाहिए ना कि उनके धर्म को देखकर की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि महिलाओं में काफी रोष है अगर जल्द ही वहां पर इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो सड़कों पर उतरने से भी लोग गुरेज नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव में यमुना आरती में लेंगे भाग 

पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत.. 

पांवटा गर्ल्स स्कूल के बाहर बिखरा पड़ा है बच्चों का खाना…सड़क में फैली गंदगी का अंबार… 

हिमाचल पुलिस बैंड परफॉर्मेंस ने जीता पांडाल में बैठे लोगों का मन…DC सिरमौर रहे मुख्य अतिथि

0

राज्य स्तरीय प्रोग्राम में नहीं उमड़ी भीड़…पढ़िए क्या रहे कारण..

Ashoka Times…

पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव की पहली संध्या अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुलिस बैंड के नाम रही बेहतरीन टीमवर्क और गानों को गाकर पांडाल में बैठे सैकड़ों लोगों का मन उन्होंने जीत लिया।

यमुना शरद महोत्सव की पहली संध्या पर मुख्य अतिथि के रुप में डीसी सिरमौर राजकुमार गौतम पहुंचे उन्होंने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शरद महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों ने रंग जमाया विशेष तौर पर दिलीप सिरमौरी ने महज 10 मिनट में ही पहाड़ी गीतों पर झूमने पर सबको मजबूर कर दिया।

बेहतरीन परफॉर्मेंस से पांवटा साहिब के हजारों लोग रह गए महरूम…

हिमाचल प्रदेश का पुलिस बैंड जो कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है विशेष तौर पर देश के नंबर वन टीवी चैनल पर उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दी लेकिन उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पांवटा साहिब के हजारों लाखों लोग महरूम रह गए इसका बड़ा कारण रहा राज्य स्तरीय प्रोग्राम की पब्लिसिटी के लिए किसी तरह की कोई कोशिश नहीं की गई।

यमुना शरद महोत्सव के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड के सदस्य

यमुना शरद महोत्सव को पिछली बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा राज्य स्तरीय दर्जा दिया गया था लेकिन सिरमौर प्रशासन द्वारा इस के स्तर को देखते हुए किसी तरह की कोई भी पब्लिसिटी नहीं की गई जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड की धुनों पर पांवटा थिरकने से रह गया।

मुख्यमंत्री से समय लेने में उलझा रहा प्रशासन…

इससे पहले यमुना शरद में मौसम में सालों तक स्थानीय मीडिया को 3 से 4 दिन पहले बुला कर प्रोग्राम का विवरण दिया जाता था यमुना शरद महोत्सव प्रोग्राम और मुख्य अतिथि के साथ कौन से कलाकार पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं उनका विवरण मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता था लेकिन इस बार आखरी दिन तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रोग्राम कंफर्म नहीं होने के कारण पूरे यमुना शरद महोत्सव का प्रोग्राम उलझन में फंसा रहा।

पंडाल में बैठे मुख्य अतिथि और एसडीएम विवेक महाजन पुलिस परफॉर्मेंस का आनंद लेते हुए…

हालांकि यमुना शरद महोत्सव को सफल बनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश, अध्यक्षा एमसी निर्मल कौर, कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर सहित सभी कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत की जा रही है।

मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव में यमुना आरती में लेंगे भाग 

पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत.. 

डॉक्टर दो दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक पर, मांगों को लेकर जताई नाराज़गी…. 

मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव में यमुना आरती में लेंगे भाग

0

द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का करेंगे शुभारम्भ…

Asokatime’s… 7October 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 8 अक्तूबर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के दौरान यमुना घाट पर 10 हजार दीपों के प्रज्वलन के साथ यमुना आरती में भाग लेगें।

सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव के दौरान नगर परिषद मैदान में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेगें तथा इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की 1100 महिलाओं द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम पर आधारित सामूहिक नाटी के आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया जाएगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पांवटा साहिब में वन विहार पार्क का लोकार्पण करेंगे तथा नगर परिषद पांवटा साहिब में बनने वाले 13 पार्क का शिलान्यास तथा गंदा नाला के सौन्दर्यकरण व बास्केट बाॅल मैदान की आधारशिला रखेगें।

 

पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत..

0

बिजली कटों से बुरा हाल…जरा सी बूंदाबांदी में लाइट हो जाती है गुल…

Ashoka Times….7 अक्तूबर 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का जनसंपर्क अभियान पतलियों पंचायत में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की अगुवाई में चलाया गया उनके साथ मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वहां पहुंचने पर पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्थानीय लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया। उसके बाद पूर्व विधायक स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री पर बरसते हुए बोले कि आज बिजली के कटों का इतना बुरा हाल है कि ना बारिश होती है और ना हवा चलती है तब भी इलाके से बत्ती गुल हो जाती है अफसरशाही को कोई भी पूछने वाला नहीं है मंत्री जी को तो सोने से फुर्सत नहीं है। मंत्री जी ने तो आजकल अपनी गाड़ी में एक नारियल का बैग रखा हुआ है और झूठे शिलान्यास करते घूम रहे हैं वह केवल और केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जो कार्य कांग्रेस पार्टी के द्वारा विकास के कार्य किए गए हैं उन्हीं का रिबन काटने में मंत्री जी लगे हुए हैं। और इनके द्वारा जो कार्य किए गए वह आधे अधूरे कार्यों उद्घाटन करने में व्यस्त है। आज पोंटा साहिब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है महंगाई चरम सीमा पर है स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव साफ साफ दिखाई दिया जा सकता है। पोंटा साहिब का एकमात्र हॉस्पिटल को रायपुर हॉस्पिटल बनाकर रख दिया गया है राजपुर हॉस्पिटल की हालत बड़ी दयनीय है उसकी बिल्डिंग का कोई भरोसा नहीं है कि वह कब गिर जाए। वहीं दूसरी ओर महंगाई का आलम ऐसा है कि आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है लेकिन इन सब चीजों से मंत्री जी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है मंत्री जी सत्ता में इतने लीन है कि उनको आम आदमी के दर्द का कोई एहसास नहीं है वह तो केवल और केवल अपनी बत्ती वाली गाड़ी विधानसभा के इस कोने से उस कोने तक भगाने में लगे हुए हैं जल्द आने वाली जो सरकार है वह कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो सभी धर्मों जातियों गरीब मजदूर और दलित सबको साथ लेकर चलती है और आज की युवा पीढ़ी पढ़ी लिखी है वह इस बार किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।

इस मौके उनके साथ पतलियों पंचायत के पूर्व प्रधान दाताराम, पतलियों जॉन अध्यक्ष एवं जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा, दुग्गल सिंह, साधु राम, नरेश कुमार, मोहिंदर सिंह ,नीरज कुमार ,संजय कुमार, हरि सिंह, गुरमीत सिंह ,देवेंद्र पाल, प्रवेश कुमार, तोताराम ,हिम्मत सिंह ,सतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, टोनी, वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री 08 अक्तूबर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर*

0

Asokatime’s… 7October 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 08  अक्तूबर को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे और इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं के उद्घटान एवं शिलान्यास करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 08 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पेयजल योजना अमरगढ़ का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 12 बजे पशु औषधालय पुरुवाला से स्तरोनत पशु चिकित्सालय का शुभारम्भ करेंगे। इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:30 पर  ग्राम पंचायत पुरुवाला कांशीपुर में पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 01 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरुवाला-II से स्तरोनत राजकीय माध्यमिक पाठशाला का शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:30 बजे संपर्क मार्ग पुरुवाला कांशीपुर में जल निकासी एवं मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे तथा संपर्क मार्ग संतोषगढ़ पल से पुरुवाला भगवानपुर किरतपुर फतेहपुर का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न…ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया सम्मानित…

0

Ashoka Times…7अक्तूबर

पाँवटा साहिब में चर रही अंडर-14 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत कर विजैता उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पंहुचने पर आयोजकों और स्कूल प्रबंधन ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया।

शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता बड़े अच्छे ढंग से निर्विवाद सम्पन्न हुई।

परिणामों में कबड्डी का विजेता जिला सोलन रहा, उप विजेता जिला शिमला और तीसरे स्थान पर जिला मंडी रहा।

वॉलीबॉल विजेता जिला शिमला रहा। उपविजेता जिला चंबा तथा  तीसरे स्थान पर जिला मंडी रहा। इसी तरह खो खो विजेता जिला शिमला, उपविजेता जिला हमीरपुर और तीसरे स्थान पर जिला मंडी रहा।

बैडमिंटन विजेता जिला कांगड़ा, उपविजेता जिला ऊना और तीसरे स्थान पर जिला बिलासपुर रहा।

डॉक्टर दो दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक पर, मांगों को लेकर जताई नाराज़गी….

0

Ashoka Times…7अक्तूबर

हिमाचल प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डॉक्टरों ने 7 अक्टूबर को प्रात: 9 से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल की है। इस दौरान उन्होंने एक मांगपत्र प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सचिव को भेजा।

चिकित्सक अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवी राघव और सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार के सामने डॉक्टर एसोसिएशन ने कुछ मांगे रखी है जो इस प्रकार से है।

पढ़ें क्या हैं चिकित्सकों की मांगे:

1. स्वास्थ्य निर्देशक की सेवानिवृति के बाद स्वास्थ्य निर्देशक के पद को अब तक नहीं भरा गया है। स्वास्थ्य निर्देशक के पद को संयुक्त निदेशकों में से किसी एक को पदोन्नत करके शीघ्र भरा जाए।

2. हिमाचल प्रदेश विकासे किसी के सेवा विस्तार के विरोध में रहा है। प्रदेश में पहले से ही अधिक बेरोजगार युवा चिकित्सक मौजूद है। किसी भी चिकित्सक को सेवा विस्तार देना युवा चिकित्सकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। जिन चिकित्सा अधिकारियों को विस्तार दिया गया है, उन्हें ही सेवानिवृत किया जाए।

3 अनुबंध पर चयनित का ग्रेड पे का 150 फीसदी मानदेय कुछ चिकित्सको को नहीं दिया गया है। इसे शीघ्र ही एरियर के साथ बहाल किया जाए।

फरवरी माह में भी रूप से संयुक्त प्रदेश संयुक्त संघर्ष कमेटी के आह्वान पर संघर्ष का रास्ता अपनाया था, लेकिन अब तक चिकित्सकों की मांगों को नहीं माना गया है

इन सभी मांगों को लेकर सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था किंतु अब तक उसका कोई ठोस परिणाम सामने नही आया है।

1) नये वेतन आयोग में चिकित्सकों का 4-9-14 का टाइम स्केल रोक दिया गया है इसे शीघ्र बहाल किया जाए।

2) इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्नातकोत्तर भत्ते की देय राशि कई वर्षों से नहीं बढ़ाई गई है इससे भी शीघ्र वृद्धि की जाए।

3) मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे फैकल्टी मेंबर्स को एकेडमिक एलाउज अभी तक नहीं दिया गया है. इसकी देय राशि शीघ्र ही तय की जाए।

चिकित्सकों की इन्ही मांगों को लेकर कल से प्रदेश भर में सभी चकित्सक काले बिल्ले लगाकर सेवाए प्रदान कर रहे है।

संघ ने स्वास्थ्य सचिव से अपील की है कि चिकित्सको की इन मांगों को शीघ्र पूरा करें ताकि वह और अधिक मनोबल से प्रदेश की जनता को अपनी सेवाएं करने में प्रोत्साहित हो जाए।

इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पियूष तिवारी ने बताया की सरकार लगातार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। यदि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे लोग कोई ठोस कदम उठायेंगे।

हालांकि उनकी इस स्ट्राइक से आम जनता और मरीजों को उनकी इस हड़ताल से काफी नुकसान हो रहा है और उन्हें मरीजों और तीमारदारों से सहानुभूति है, लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है वे प्रयासरत रहेंगे।

इस दो दिवसीय स्ट्राइक में मुख्य रूप से डॉ अमिताभ जैन, एसएमओ इंचार्ज डॉ सुधी गुप्ता, डॉ चंदर मल्होत्रा, डॉ. एवी राघव, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ कमाल पाशा, डॉ तपेंदर, डॉ राजीव चौहान,डॉ मीनाक्षी,डॉ पीयूष तिवारी, डॉ तुषार, डॉ मोनिशा, डॉ रिचा उपाध्याय, डॉक्टर अंकुश सूद, डॉ प्रियंका, डॉ एएस, डॉ सरिता नेगी, डॉ अंकुर धीमान, डॉ स्पर्श सैनी, डॉ श्रेया, डॉ संचिता, डॉ सान्या आदि शामिल रहे।