27.2 C
New York
Thursday, July 10, 2025

Buy now

Home Blog Page 458

मुख्यमंत्री कार्यकाल की आज अंतिम कैबिनेट बैठक…

0

अधिकांश घोषणा को मंजूरी मिलने की संभावना…

Asokatime’s… 11 October 

हिमाचल सरकार के कार्यकाल की आज अंतिम कैबिनेट बैठक शाम 4:00 बजे के बाद प्रस्तावित है।बैठक में मुख्यमंत्री की अधिकांश घोषणा को मंजूरी मिलने की संभावना बताई जा रही है।

बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग 14 अक्टूबर को प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता लगा दे इसलिए सरकार ने जल्दी-जल्दी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंबा दौरा जो पहले 14 अक्टूबर प्रस्तावित अब 13 अक्टूबर को कर दिया गया है।

वही मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 फीसदी डीए के रूप में दिवाली का तोहफा दिया जा सकता है।वही, केंद्र सरकार सरकार अपने कर्मचारी व पेंशनरों को डीए की दो किस्ते 3 फीसदी और 4 फीसदी देने की घोषणा कर चुकी है।

मंत्रिमंडल में लिए जाने वाले निर्णय को लेकर सरकार की तरफ से शीघ्र अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है ताकि इस पर अमल हो सके।ताकि सरकारी स्तर पर उद्घाटन और शिलान्यास जल्दी-जल्दी किए जा रहे हैं।

 

 

पोंटा साहिब बस स्टैंड से लापता 11 वर्षीय किंशु पंवार…

0

सोशल मीडिया से भी बच्चे को ढूंढने की लगाई गुहार…

Asokatime’s… 11 October 

पांवटा साहिब उपमंडल के मोगीनंद से एक 11 साल के बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है।

परिजनों ने पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते कल 5:00 बजे अचानक बच्चा घर से बाहर गया परंतु वापस घर न लौटने पर परिजनों ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश कोशिश करी लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस व परिजन बच्चे की तलाश कर रहे है।

बताया जा रहा है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाले किंशु पंवार को आखिरी बार पांवटा साहिब बस स्टैंड के नजदीक देखा गया है।

पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी बेटे को ढूंढने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी बच्चा कहीं मिले या दिखाई दे तो 9736655011, 8894371234, 8894408797 पर इसकी सूचना दें।

 

 

यमुना पुल पर पलट गई कार व्यक्ति घायल…पुलिस जवानों और आसपास मौजूद लोगों ने की तुरंत मदद बची जान…

0

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश के गोविंदघाट बैरियर पर एक बड़ा हादसा पेश आया एक आल्टो कार अचानक पलट गई इसमें मौजूद एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश गोविंदघाट बैरियर पर अचानक तकनीकी खराबी के कारण आल्टो कार पलट गई इस कार में गौरव शर्मा उम्र तकरीबन 30 वर्ष निवासी खिजराबाद हरियाणा भी मौजूद थे ।

गाड़ी को सीधा करते हुए पुलिसकर्मी…

गोविंदघाट बैरियर पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद करते हुए इसे सुरक्षित बाहर निकाला और इसकी गाड़ी को सीधा किया गया।

बलदेव तोमर का जनसंपर्क अभियान तेज…. 21 परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी … 

बताया जा रहा है कि यमुना पुल पर अचानक इस गाड़ी का एक्सल टूट गया जिसके कारण गाड़ी एक तरफ पलट गई गनीमत यह रही कि यह यमुना पुल से नीचे नहीं गिरी ।

फिलहाल गोविंद घाट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत इस युवक की मदद करते हुए इसे अस्पताल भी पहुंचाया गया जहां पर इसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

गहरी खाई में गिरी 2 गाड़ियें दो लोगों की दर्दनाक मौत…10 मिनट के अंतराल पर एक ही जगह हुए हादसे… 

 

कार दुर्घटनाग्रस्त में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल…

0

मामले की जांच में जुटी पुलिस….

Asokatime’s….11 October 

जिला शिमला ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतियाना में एक कार दुर्घटनाग्रस्त में एक व्यक्ति की मौके पर मौत, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

मृतक व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र शर्मा पुत्र बुद्धि राम शर्मा वीपीओ नाग जुब्बर के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है हादसा करीब दोपहर 3:00 बजे के करीब हुआ।मतियाना के बनडा घाटी में एक मारुति कार (HP09C-7444) दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बलदेव तोमर का जनसंपर्क अभियान तेज…. 21 परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी …

0

Ashoka Times…

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिटियाना पंचायत में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के जनसंपर्क अभियान के दौरान 21 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है साथ ही बलदेव तोमर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण भी किया। 

सोमवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का टिटियाना पंचायत में जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बलदेव तोमर का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

गहरी खाई में गिरी 2 गाड़ियें दो लोगों की दर्दनाक मौत…10 मिनट के अंतराल पर एक ही जगह हुए हादसे… 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र को अपने सराज क्षेत्र की तरह समझा जितना विकास मुख्यमंत्री ने सराज क्षेत्र में किया उससे ज्यादा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में किया है।

उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 50 साल तक एक ही परिवार का राज रहा तथा गिरिपार क्षेत्र के हाटी मुद्दे को जनजातीय घोषित करवाने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई और जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित कर दिया उसके बाद कांग्रेस के नेता हमारे क्षेत्र में समाज को बांटने का काम कर राजनीति कर रहे है।

तोमर बिरादरी हुई एकजुट, मनीष तोमर के हक में आए बीजेपी और कांग्रेस के लोग,  

उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन पंचायत में 15 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है जिसमें हाटी समुदाय के हजारों लोगों अभिनंदन करेंगे। बलदेव तोमर ने कहा कि 2017 में चुनाव हारने के बावजूद भी हमने अपने क्षेत्र के लोगों की पीढ़ा समझी और गांव गांव में विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि पहले हमारे लोगों को काम करवाने के लिए पांवटा साहिब जाना पड़ता था लेकिन हमने एसडीएम कार्यालय, विधुत सब डिवीजन, बीएमओ कार्यालय कफोटा में तथा बीडीओ कार्यालय तिलौरधार में खोलकर दिया। इसके इलावा सतौन में आईटीआई, डिग्री कॉलेज व सब तहसील खोला है। जिससे अब बच्चों को घार द्वारा ही शिक्षा मिलेगी।

13 अक्टूबर के बाद किसी क्षण भी लग सकती है आदर्श आचार संहिता… 

इस दौरान बलदेव तोमर ने टिटियाना पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। इससे पहले टिटियाना क्षेत्र के लोगों को उपचार करवाने कफोटा जाना पड़ता था और अब घरद्धार ही उपचार मिलेगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान टिटियाना पंचायत के 21 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। बलदेव तोमर ने सभी को मालाऐं पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

इस मौके पर लायक राम शास्त्री, बस्ती राम, गुमान वर्मा, अतर नेगी, शिवानंद शर्मा, बलबीर, जगत सिंह, रमेश, परमानंद, जयसिंह, कंठी राम, रमेश, उदयराम शर्मा, जोगी राम शर्मा, लायक राम, रमेश शर्मा,ज्ञान शर्मा, पूर्ण उदय राम आदि लोग मौजूद थे।

गहरी खाई में गिरी 2 गाड़ियें दो लोगों की दर्दनाक मौत…10 मिनट के अंतराल पर एक ही जगह हुए हादसे…

0

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश के शिमला क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि दोनों ही हादसे एक जगह पर हुए हैं।

हादसों में दो लोगों की जान चली गई जबकि एक घायल है। घायल को उफचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है। ये दोनों हादसे एक की जगह पर मात्र दस मिनट के अंतराल में हुए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले दो लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

तोमर बिरादरी हुई एकजुट, मनीष तोमर के हक में आए बीजेपी और कांग्रेस के लोग,  

जानकारी के अनुसार चौपाल उपमंडल में नेरवा- देईया रोड पर गिल्लड़ नाला नामक स्थान पर दोनों वाहनों में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना नेरवा से पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दोनों वाहनों मे सवार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों की पहचान विक्रम पुत्र राम लाल गांव ढाढू , नेरुवा तथा मनोज जिंटा पुत्र केवलराम निवासी ढाढू के रूप में हुई है। जबकि विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह निवासी ढाढू नेरवा घायल है। घायल व्यक्ति को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे का कारणो की जांच कर रही है.

13 अक्टूबर के बाद किसी क्षण भी लग सकती है आदर्श आचार संहिता… 

 

 

यमुना शरद महोत्सव तीसरी संध्या पर पहाड़ी गानों पर थिरके ऊर्जा मंत्री…

पांवटा पहुंचे 30,000 से अधिक डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई…. 

 

तोमर बिरादरी हुई एकजुट, मनीष तोमर के हक में आए बीजेपी और कांग्रेस के लोग, 

0

कहा पार्टी से ऊपर है गिरिपार का मान सम्मान…

Ashoka Times…

गिरीपार क्षेत्र में मनीष तोमर लगातार जनसभाएं कर रहे हैं जिसमें लोग भी जुड़ रहे हैं । चुनाव से पहले उनकी ये जीत बहुत महत्तवपूर्ण मानी जा रही है। 

गिरिपार क्षेत्र से मनीष तोमर के लिए ना केवल राहत भरी ख़बर है बल्कि अब उनका राजनीतिक कद भी बड़ा हो रहा है। मनीष तोमर गिरिपार क्षेत्र में सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं जानकारी के मुताबिक 3 गांव तथा डाला करो की तोमर बिरादरी ने चुनाव में उनके पक्ष में वोट करने का निर्णय लिया है।

13 अक्टूबर के बाद किसी क्षण भी लग सकती है आदर्श आचार संहिता… 

दरअसल गिरिपार की जनता ने मनीष तोमर को दो टूक शब्दों में कहा था कि वो पहले तीन गांव कलाथा, भेला और टौरू की तोमर विरादरी का विश्वास मत जीते उसके बाद पूरा गिरिपार मनीष तोमर के साथ इस चुनाव में खड़ा रहेगा।

वहीं कल तीन गांव कलाथा, टौरू और भेला ने एक महापंचायत बुलाकर तोमर विरादरी ने मनीष तोमर के हक में अपना मत दिया है। महापंचायत में विश्वास मत जीतने के बाद पूरा गिरिपार क्षेत्र मनीष तोमर के साथ सभी राजनीतिक पार्टीयों से ऊपर उठकर इस विधानसभा चुनाव में मनीष तोमर को जीताने का फैसला लिया है।

इस महापंचायत में सभी राजनीतिक पार्टीयों के लोग शामिल थे। इस महापंचायत में भाजयुमो के महामंत्री संदीप तोमर भी शामिल रहे उन्होंने भी साफ कर दिया कि वो गिरिपार की जनता के फैसला का सम्मान करते है और वो मनीष तोमर के साथ है। पूरे गिरिपार के एकजुट होने के बाद मनीष तोमर की चुनावी राह अब और आसान और मजबूत हो गई है।

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े चोरी करते युवक को दबोचा… 

मनीष तोमर के लिए सबसे अच्छी ख़बर ये है कि यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के लोग मनीष तोमर के साथ खड़े होते दिखे पूरा गिरिपार मनीष तोमर के साथ खड़ा दिख रहा है।

 

बिना किसी गुनाह के 20 दिन रहा जेल के भीतर…पुलिस को देना होगा जवाब…रंकज 

 

यमुना शरद महोत्सव तीसरी संध्या पर पहाड़ी गानों पर थिरके ऊर्जा मंत्री… 

पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन…

0

7 बार सांसद रह चुके…

Asokatime’s….10 October 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिस कारण 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह भी बताया गया है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत थी।

वहीं तबीयत में सुधार ना होने की वजह से 1 अक्तूबर की रात को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।जहां डॉक्टरों का पैनल उनका इलाज कर रहा था।

बता दें कि मुलायम सिंह के राजनीतिक करियर पर नजर डाले तो वह 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे। 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे। उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे। लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे। मुलायम सिंह 7 बार सांसद भी रह चुके है।

चैन वाला में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन…

0

रिटायर आर्मी मैन और प्रधान सुरेश व निरंजन कर रहे नौजवानों को तैयार

Ashoka Times..10 October 

सैंनवाला ग्राउंड में जिला सैनिक बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ने किया आर्मी प्री भर्ती का शुभारंभ किया।सेनवाला  पंचायत के अंतर्गत प्री आर्मी रैली का आयोजन पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व निरंजन कुमार की देखरेख में हुआ।

इसमें मुख्य अतिथि के रुप में सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर के डिप्टी डायरेक्टर मेजर दीपक धवन (रिटायर ) बच्चों को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे। उनको सुरेश कुमार  निरंजन कुमार और धर्मेंद्र चौधरी के द्वारा टोपी पहना कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया सुरेश कुमार, निरंजन कुमार व बच्चों ने जोरदार डिप्टी डायरेक्टर महोदय का किया  यह pre भर्ती रैल्ली 6:30 दिनांक 9.10.22 से स्टार्ट हुई इस भर्ती रैली में 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमें उनका ग्राउंड टेस्ट हुआ इस भर्ती में युवाओं ने फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास किया।

मुख्य अतिथि ने सुबह  क्लप करके 16 सौ मीटर स्टार्ट दिलवाया जिसमें उनकी टाइमिंग चेक की गई! उसके बाद सभी फिजिकल फिटनेस एक्टिविटी करवाई गई जो की आर्मी भर्ती के लिए फिटनेस टेस्ट के लिए जरूरी है जैसा की विधित है फ्री ऑफ कॉस्ट इस रैली का आयोजन बच्चों के भविष्य के लिए किया गया ताकि उनको पता चल सके कि आर्मी भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट में वह कैसे पास हो सकते हैं व्यास पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार जी व भाई निरंजन जी कई वर्षों से इस ग्राउंड मैं हर रोज बच्चों की प्रैक्टिस करवाते हैं  बहुत सारे बच्चे आर्मी टेस्ट  क्लियर करके देश सेवा कर रहे हैं वह कई सालों से फ्री ऑफ कॉस्ट यह ग्राउंड चलाते हैं  इस कार्य के लिए इन दोनों वेलफेयर पर्सन का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनकी मेहनत से हमारे बहुत सारे बच्चे आज आर्मी में अपनी सेवा कर रहे हैं इनका मोटिव भी है *पहले देश सेवा अब समाज सेवा*

डिप्टी डायरेक्टर महोदय मेजर दीपक धवन (रिटायर्ड) ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया उन्होंने बताया देश सेवा सबसे बड़ी सेवा है आप मे देश सेवा के लिए सबसे पहले डिसिप्लिन होना बहुत जरूरी है  और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सैन वाला ग्राउंड में आर्मी भर्ती की प्रैक्टिस करवाने के लिए  प्रधान श्री सुरेश कुमार व  निरंजन कुमार का भी स्वागत करा! इस आर्मी रैली भर्ती के लिए युवाओं में बहुत जोश था 10से 15 किलोमीटर दूर से बच्चे इस भर्ती में पहुंचे और फाइनल भर्ती फिजिकल टेस्ट दिया इस उपलक्ष पर बच्चों के पेरेंट्स शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी पिंकू,ओम प्रकाश नायब सूबेदार लेखराज, नायब सूबेदार राजेश कुमार, सुनील कुमार डंगवाल, प्रभात डीपी, सैनिक कल्याण बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर जिला सिरमौर श्री दीपक धवन जी पंचायत प्रधान व इन बच्चों के फिजिकल ट्रेनर श्री सुरेश कुमार व फिजिकल ट्रेनर श्री निरंजन कुमार जी और ग्रामवासी उपस्थित थे

13 अक्टूबर के बाद किसी क्षण भी लग सकती है आदर्श आचार संहिता…

0

क्यों जरूरी है अक्टूबर 13 के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता पढ़िए यह भी….

Ashoka Times…10 October 

हिमाचल प्रदेश की परिस्थितियों को देखते हुए 13 अक्टूबर के बाद किसी भी क्षण आचार संहिता लग सकती है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  निर्वाचन आयोग कार्यालय में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है।

हिमाचल प्रदेश में अगर नवंबर माह में चुनाव नहीं करवाई जा सके तो ऊपरी इलाकों में भारी मात्रा में बर्फ बारी शुरू हो जाती है जिसके कारण चुनाव करवाने बेहद मुश्किल कार्य बन जाता है। वही आपको याद दिला देंगे पिछली बार भी 13 अक्टूबर को आचार संहिता लगी थी और नवंबर माह में विधानसभा चुनाव करवा दिए गए थे।

वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्तूबर 2017 को ही घोषित हुए थे। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता 13 अक्तूबर को लगी तो उस वक्त तय हुआ कि मतदान 9 नवंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी।