26 C
New York
Saturday, July 12, 2025

Buy now

Home Blog Page 457

नवादा पंचायत में एक दर्जन परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस..मदन मोहन शर्मा का कांग्रेस को फिर झटका,

0

जनसंपर्क अभियान बढ़ने लगा काफिला, पार्टी जनहित योजनाओं को पहुंचा रहे घर-द्वार..

Ashoka Times…

पावंटा साहिब – विधानसभा क्षेत्र पावंटा साहिब के तहत पंचायत नवादा के गांव मुकुमपुर में रविदास मंदिर के प्रागण मे जनसंपर्क अभियान दौरान मदन मोहन शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस को झटका दिया है। उनकी रहनुमाई मे एक दर्जन कांग्रेस समर्थित परिवारों ने भाजपा का दामन थामा है।

मदन मोहन शर्मा के साथ इस दौरान रोशन लाल चौधरी, पूर्व बीडीसी भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सुधिर गुप्ता, राजेश्वर शर्मा, मुकेश चौधरी, नैन सिंह चौधरी, बलवंत आदि भी शामिल रहे।

भड़की आग की लपटों को देख लोग हुए भयभीत

बद्रीपुर आवासीय मकानों के बीच कथित कफ सिरप कंपनी में लगी आग…आसपास के लोग बुरी तरह से भयभीत 

मदन मोहन शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल होने वालों में बलमीत जीरी, राजकुमार, विरेन्द्र, नीमचंद, वजिन्द्र, राम सिंह, सुखदेव, महेन्द्र, बलवीर, सुखभान, अजय तथा विजय कुमार अपने परिवार सहित भाजपा में शामिल हुए है।

इस दौरान मदन मोहन शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया व उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें भाजपा पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलता रहेगा। वह उनके रुके-अटके कार्यों को सरकार बनते ही शीघ्र पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार के नेतृत्व में फिर भाजपा सरकार रिवाज बदलने वाली है। जिससे कांग्रेस का हिमाचल से सफाया होना तय है।

दीपावली पर सरकारी डिपो से मिलने वाला आटा निकला खराब, आटे में मिले कीड़े… 

उन्होंने कांग्रेस पार्टी में नजरअंदाज किए जा रहे इन सभी लोगों को उनके कार्य के प्रति आश्वस्त किया है। मदन मोहन शर्मा ने कहा कि पोंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अभी विकास कार्यों की गति और तेज किए जाने की जरूरत है। जिसके लिए पार्टी हाईकमान को इस बार नए चेहरे को मौका देकर निर्णय लेना होगा, ताकि कांग्रेस व भाजपा के अंदर रूष्ट लोगों को पार्टी की मुख्य विचारधारा से जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि उनकी केंद्रीय हाईकमान व प्रदेश नेतृत्व से लगातार बात हो रही है और वह उन्हें अपने जनसंपर्क अभियान को लेकर भी अवगत करवा रहे हैं, जिनके निर्देश पर वह भाजपा पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचा रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा पोंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट देकर जनसेवा का मौका जरूर देगी और वह निश्चित तौर पर यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालने वाले हैं।

500 फीट गहरी खाई में गिरी हरियाणा बोलेरो कार… 

मदन मोहन शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने कांग्रेस को कई मर्तबा इस तरह के झटके दिए हैं। अभी हाल ही में उन्होंने 25 परिवार एक साथ कांग्रेस से भाजपा में जोड़े हैं। उनका यह जनसंपर्क अभियान दिन रात लगातार जारी है, जिसके चलते लोग उनके संपर्क में खुद आते चले जा रहे हैं।

करवा चौथ के उपलक्ष में एकेएम स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन…

0

बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा…

Asokatime’s….11 October

श्री रेणुका जी क्षेत्र ददाहू के एकेएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में करवा चौथ के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रतियोगिता को तीन समूह में करवाया गया कनिष्क वर्ग, मध्यम वर्ग और वरिष्ठ वर्ग।

कनिष्क वर्ग में प्रथम प्रगति द्वितीय अनन्य तृतीय लवली और सरगुन रहे। वहीं मध्यम वर्ग में रीद्धि और हर्षिका प्रथम रहे अक्षिता और अरूषी द्वितीया वही तृतीय स्थान पर भावना आई।वरिष्ट वर्ग में कल्पना प्रथम मुक्ति द्वितीय व तृतीय स्थान पर प्रगति और शुभम रहे।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां होती रहती है जिससे कि बच्चों का सर्वागीणता विकास होता है

दीपावली पर सरकारी डिपो से मिलने वाला आटा निकला खराब, आटे में मिले कीड़े…

0

अधिकारियों को शिकायत…डिपो से भरे सैंपल…

Ashoka Times…12 October Shobha 

(श्री रेणुका जी) ददाहू के सरकारी डिपो में कीड़ों वाला आटा ग्राहकों को दिया गया है वही अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि सरकारी डिपो से खराब आता आवंटित किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले सरकार द्वारा सरकारी डिपो में दिया जाने वाले आटे की शिकायत कई जगहों से आई है सामने आया है कि आते कीड़े और मोटी मोटी डलियां मिली है इसे खाना आम गरीब लोगों को लिए मुश्किल है क्योंकि जिला अधिकारी इस बात को मानने को हो तैयार नहीं है कि आकाश सप्लाई करने वाले लोग इस तरह की धांधली कर सकते हैं।

उधर पांवटा साहिब से भी इस बार कई जगहों पर आटे में किरकल सामने आई है खाते वक्त दांतों में रेत की तरह किरकिरा लग रहा है जिसे खा पाना काफी मुश्किल भरा है।

डीपो होल्डर

उधर डिपो होल्डर अलग ही राए ग्रामीणों को दे रहे हैं वही जब इस विषय में डिपो डीलर से बात की गई तो उसने आटा वापिस करने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह खुद कॉर्पोरेशन में जाकर आटा वापस कर नया आटा ले सकते हैं।

वही इस बारे में जब जिला डिस्ट्रिक्ट फूड ऑफिसर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों के घर से सैंपल नहीं उठा सकते, लेकिन खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर को डीपू होल्डर पर मौजूद आटे के सैंपल भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर आटा में कोई खराबी पाई जाती है तो फ्लोर मिल मालिकों पर कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।

500 फीट गहरी खाई में गिरी हरियाणा बोलेरो कार…

0

मौके पर तीन लोगों की मौत…

Asokatime’s…12 October

नेशनल हाइवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर गम्भरपुल के काली माता मंदिर के समीप दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में हरियाणा नम्बर की एक बोलेरो कार सड़क से करीब 500 फ़ीट गहरी खाई में लुढ़क गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।ना ही हादसे के सही वक्त का पता नहीं लग पाया है

बता दे इसकी जानकारी सुबह करीब 11:00 बजे स्वारघाट पुलिस को मिली। जिसके बाद एसएचओ स्वारघाट बलबीर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची।

हालांकि थाना राम शहर का क्षेत्र होने के चलते वहां की पुलिस को सूचित किया गया है। दोनों थानों की पुलिस मौके पर है।

डीएसपी नालागढ़ भी मौके पर है। शवो को कार से निकालकर सड़क तक पहुंचा दिया है।

चुनावी जंग के बीच कांग्रेस व भाजपा पदाधिकारी के बेटे के बीच मारपीट…

0

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज….

Asokatime’s….12 October

हिमाचल में चल रहे चुनावी जंग के बीच सदर थाना के तहत लोअर अरनियाला में कांग्रेसी कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी के बेटे के बीच मारपीट का मामला पेश आया है।

बता दें कि मारपीट में दोनों को चोटें पहुंची है। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए यशपाल उर्फ लाडी निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि मंगलवार देर शाम गांव के ही रोहित ने इसके साथ दुकान से घर वापिस आते समय किसी नुकीली वस्तु के साथ मारपीट की व इसके कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में घायल लाडी का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। यशपाल ने बताया कि रोहित भाजपा पदाधिकारी का बेटा भी है।

उधर, रोहित का आरोप है कि मंगलवार शाम वह अपने घर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान गांव के यशपाल ने उस पर हमला किया और तेज धार हथियार व डंडों से उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में लाडी के साथ दो अन्य लड़के भी थे, उन लोगों ने भी इसके साथ डंडों एवं लात मुक्कों से मारपीट की। मारपीट में रोहित को चोटें पहुंची है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई मिला नशे की हालत में धुत एसपी ने सुनाई 3 दिन पिट्ठू की सजा…

0

तीन दिन तक पिटठू ड्रिल की सजा…एसपी

Asokatime’s….12 October 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस लाइन में तैनात एक एएसआई को ड्यूटी के दौरान नशे में पकड़ा गया।

बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी को नशे में धुत पाया गया था जानकारी मिलने के उपरांत एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ओचक निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने एएसआई को नशे की हालत में पाया।

भड़की आग की लपटों को देख लोग हुए भयभीत

बद्रीपुर आवासीय मकानों के बीच कथित कफ सिरप कंपनी में लगी आग…आसपास के लोग बुरी तरह से भयभीत 

एसपी ने अल्को सेंसर मंगवाकर मौके पर ही एएसआई का टेस्ट भी कर दिया। इसमें साफ हो गया कि एएसआई नशे में है। इसके बाद एएसआई को तीन दिन तक पिटठू ड्रिल की सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि एसपी दिवाकर शर्मा ने कुछ दिन पहले ही जिले में अपनी तैनाती दी है। तेजतर्रार अफसरों में शामिल दिवाकर शर्मा अनुशासन के भी पक्के है।इस कार्रवाई से उन्होंने बाकी जवानों को भी अनुशासन में रहने का संदेश दे दिया है। जिले की जनता एसपी की इस कार्रवाई को लेकर उनकी सराहना कर रही है।

बद्रीपुर आवासीय मकानों के बीच कथित कफ सिरप कंपनी में लगी आग…आसपास के लोग बुरी तरह से भयभीत

0

Ashoka Times…

पोंटा साहिब के बद्रीपुर में एक कफ सिरप फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी बताया जा रहा है कि इस दौरान 30 से 40 लोग अंदर काम कर रहे थे जिसके बाद आनन-फानन में उन लोगों को बाहर निकाला गया फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

आसपास के लोगों के अनुसार यह एक कफ सिरप कंपनी है जो पिछले कई वर्षों से यहां चल रही है बता दें कि इसके आसपास काफी आवासीय मकान भी हैं कंपनी में आग लगने के कारण आसपास की दुकानें और आवासीय मकानों को भी बड़ा खतरा पैदा हुआ है।

अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर आवासीय मकानों के बीच नेशनल हाईवे पर इस कंपनी को एनओसी कैसे दी गई है फिलहाल इस कंपनी में बड़ी भयानक आग भड़की है जिसे काबू करने का प्रयास किया जा रहा है आसपास के लोग भी काफी भयभीत हैं।

वही मौके पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम भी पहुंचे हैं उन्होंने आसपास के लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी को कोई भी नुकसान नहीं होगा जल्द से जल्द इस पूरी आग पर काबू पा लिया जाएगा और यह तय किया जाएगा कि आवासीय घरों के नजदीक इस तरह की कंपनी होनी चाहिए या नहीं।

 

ब्रेक फेल होने से ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराई…7 लोगों सहित दो बच्चे घायल…

0

Asokatime’s… 11 October

जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन हादसे शिकार में 7 लोगों सहित दो बच्चें गंभीर रूप से घायल हुए है।

बता दें हादसा मंगलवार दोपहर लडभडोल क्षेत्र के गोलवां के पास का बताया जा रहा है ट्रेवलर में सभी लोग जोगिंदरनगर के बनोह से सिमसा माता मंदिर जा रहे थे अचानक ब्रेक फेल होने से ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराई गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में घायलों की पहचान…

रानी देवी (36), ओम प्रकाश (54) , जुमला देवी (55), आयुष (8), निकी (47), चालक संदीप गुलेरिया (42) के रूप में हुई है।ओमप्रकाश, रानी देवी और निक्की देवी की हालत गंभीर देखते हुए पालमपुर रैफर कर दिया गया है।

पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

5 साल में पाँवटा साहिब विधान सभा में हुआ स्वर्णिम विकास…रोहित चौधरी

0

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सर्वमान्य नेता है जो हमेशा जनता के दुख दर्द  में साथ रहते हैं

Ashoka Times…11 अक्तूबर 

भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता और मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयास से सिर्फ विधानसभा पांवटा साहिब में विकासात्मक कार्यों की एक लंबी फेहरिस्त मौजूद है।

उन्होंने कहा कि सुखराम चौधरी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 12619 मतों से पराजित किया था वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को 27517 मतों से लीड दिलाई थी।

आज पाँवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के बुजुर्ग, नौजवान, माताएं बहने सभी सुखराम चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खडे है और सुखराम चौधरी जी को 15000 से अधिक मतों से विजयी बनाकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवडा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों टोका नगला, पुरूवाला, जमनीवाला, किल्लौर में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने सहित विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस के अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय मुग्लावला करतारपुर, रामपुर घाट, कोटडी व्यास, किशनपुरा और खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला किरोग, पुरुवाला-द्वितीय, राजपुर, चलोई, भूपपुर तथा काला अंब को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया गया। इसके अतिरिक्त गोंदपुर, किशनकोट, शिवा के गांव सुनोग और ग्राम पंचायत भैला के गांव भैला में नए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोली गई है गिरीपार क्षेत्र में सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग का कार्यालय सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग का कार्यालय सहायक अभियंता विद्युत विभाग का कार्यालय माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के सहयोग से व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जी के प्रयास से खोल कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों का पुनर्गठन किया गया है। जिस के अंतर्गत देवी नगर, गौंदपुर, छछेती, पातलियों, बैंकुआं, शमशेरपुर, मानपुर देवड़ा, खोदरी माजरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डॉंडा में 11 नए पटवार वृत्त खोले गए हैं तथा राजपुरा और भांटावाली में दो नए कानूनगो वृत खोले गए हैं । इस के अतिरिक्त राजपुर और खोडोंवाला में दो नई उप तहसीलें खोली गई है।  प्रदेश सरकार के इन जन्हितेशी निर्णयों से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधा मिल रही है।

हिमाचल में तीन साल के भीतर यौन अपराध के 895 मामले दर्ज…. संजय कुंडू

0

Ashoka Times…11 अक्तूबर 

हिमाचल प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अपराध बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में तीन साल के भीतर यौन अपराध के खिलाफ 895 मामले दर्ज किए गए हैं। 

डीजीपी हिमाचल प्रदेश द्वारा जानकारी दी गई है कि 52.4 फ़ीसदी दुष्कर्म के मामले परिचित लोगों द्वारा किए जाने के सामने आए हैं वही दोस्ती में दुष्कर्म साढ़े 24% के पास, शादी का झांसा देकर 16.9 फीसदी, वही 4.1 फीसदी दुष्कर्म अज्ञात व्यक्ति की ओर से किए गए।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि पंचायती राज संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

जिस प्रदेश में इस तरह की मानसिकता लेकर अधिकारी चलते हो वहां आपराधिक मामले बढ़ने पर कोई पड़ी आश्चर्य की बात नहीं होगी।

हालांकि ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील सरकार रही है भले ही उच्च अधिकारियों ने उन संवेदनाओं को दरकिनार कर दिया हो।

महिलाओं की शिकायतों को लेकर 1091 हेल्प लाइन नंबर स्थापित किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पुलिस जिला नुरपूर को छोड़कर हिमाचल के सभी पुलिस जिलों में 11 महिला पुलिस स्टेशन सक्रिय किए गए हैं।

महिलाओं  के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए वीरागंना ऑन व्हील नामक योजना भी शुरू की गई है। नागरिक समूह और गैर सरकारी संगठनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले 2020 में 324, 2021 में 227 और 2022 में 234 मामले सामने आए हैं।

वही संजय कुंडू अपने एक बयान के कारण काफी चर्चा में भी रहे थे जिन्होंने पांवटा साहिब मीडिया के सामने महिलाओं को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की थी उन्होंने पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि शराब के ठेके के बाहर अगर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है तो वह आबकारी विभाग के पास जाएं।

इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है वही पुलिस द्वारा या प्रशासन द्वारा महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर जिस तरह की जागरुकता और अभियान चलाए जाने चाहिए वह दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आते।