News

A.K.M स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह….

Ashoka time’s…28 Marc 24

animal image

श्री रेणुका जी क्षेत्र ददाहू A.K.M Public Senior Secondary School Dadahu का वार्षिक समारोह बहुत ही धूमधाम बनाया गया। 

इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि रेनू शर्मा जो की Govt. सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांदनी की पूर्व प्रधानाध्यापिका द्वारा शानदार भाषण दिया गया।प्रधानाध्यापिका ने A.K.M स्टाफ की सराहना की।

नन्हे बच्चों द्वारा वार्षिक समारोह के शुरूवात की गई। वार्षिक समारोह में स्कूल के अन्य छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने पहाड़ी, हिंदी, हरियाणवी, पंजाबी अनेकों प्रस्तुतियों से जमकर रंग जमाया।साथ स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

animal image

प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अभिभावकों का आभार जताया। समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय ठाकुर, एसएमसी के अध्यक्ष रमन ठाकुर, ददाहू पंचायत के उपप्रधान विजय पाल, महिला मंडल प्रधान नीलम अग्रवाल, शकुंतला देवी, उषा रानी, सुनीता भट्टी सहित अभिभावक मौजूद रहे।

सिरमौर पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को पकड़ने में की सफलता हासिल…

संगड़ाह के लजवा से लापता जागर सिंह का 12 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग…

रेणुका चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया 40 वर्षीय शख्स… मामला दर्ज कारवाई शुरू

भाषा अकादमी शिमला ने होली पर बाऊनल गांव मे आयोजित किया सिरमौरी नाटी समारोह 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *