News

A.K.M के विद्यार्थियों ने आद्रभूमि दिवस पर दिया शानदार प्रदर्शन….

Ashoka time’s…11 September 23 

animal image

A.K.M स्कूल के विद्यार्थियों ने आद्रभूमि दिवस पर नारा लेखन, चित्रकारी, प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन दिया।

आज दिनांक 11-09-2023 को A.K.M. Sr. Sec. School Dadahul के बच्चों द्वारा Mission, life style for Environment के तहत आद्रभूमि दिवस पर नारा लेखन, चित्रकारी, प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु G.S.S. Dadahu में गए। जहाँ बच्चों द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

इसमें माध्यमिक वर्ग में रिशिता सबरवाल ने नारा लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इसी वर्ग में अवन्तिका ठाकुर ने चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

animal image

इसी कढ़ी में वरिष्ठ वर्ग में रिद्धि ठाकुर मे नारा लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बच्चों की इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों व अभिभावको को देते हुए बच्चों को आगे भी इसी तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

पांवटा साहिब में चोरी हुई स्कूटी को अपने दम पर ढूंढ निकाला…

सिरमौर जिला में आये 32 नए मतदान केंद्र खोलने के मामलों के प्रस्ताव-एल.आर. वर्मा

सिरमौर जिला में आये डेंगू के 103 मामले-एल. आर. वर्मा 

18 से 24 नवंबर तक आवेरी पट्टी रामपुर में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *