Crime/ Accident

पुलिस ने पंजाब के चार युवकों को 25.34 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा… पूछताछ जारी

Ashoka time’s…15 August 23 

animal image

गश्त के दौरान के पुलिस टीम ने पंजाब के चार युवकों को 25.34 ग्राम हेरोइन के पकड़ने में सफलता हासिल करी है।

जानकारी के अनुसार जिला सोमवार सुबह स्टेट सीआईडी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के मुख्य आरक्षी दीपक, मुख्य आरक्षी अंकुश कुमार, आरक्षी रवीन्द्र कुमार तथा आरक्षी योगेश कुमार की टीम गुप्त सूचना के आधार पर नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कार में सवार पंजाब निवासी चार युवक सुरजीत सिंह (32), तजिंदर सिंह (37), साहिल कुमार (29) ,कर्ण (18) से रसूही में 25.34 ग्राम चिट्टा(हेरोइन)बरामद किया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस थाना देहरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

animal image

वहीं नशे की खेप की मार्केट वैल्यू लाखों में बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि नशा तस्करों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्य को अंजाम दिया है। आगे भी नशा तस्करों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिरमौर के 18 वर्षीय युवा ने लगाया गले में फंदा…मौत

15 अगस्त को नहीं होंगे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम… 

हर्षवर्धन चौहान 16 को पांवटा-शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर

बाइक हादसे में दो युवक गंभीर घायल…प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *