Crime/ Accident

HRTC Bus में बैठ शराब पीने व पत्रकार से झगड़ा करने वाले Driver के खिलाफ FIR 

रेणुकाजी Police ने Medical जांच करवाकर शुरू की आगामी कार्रवाई…

animal image

Ashoka time’s…11 August 23 

रेणुकाजी-ददाहू Bus-Stand पर चालक परिचालकों द्वारा खुलेआम शौचालय के आसपास व Buses में शराब पिए जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।

शुक्रवार को भी ऐसा ही 1 वाकया सामने आया जब कुछ चालक परिचालक HRTC Bus में बैठकर जब दिन में खुलेआम शराब पी रहे रहे थे और एक स्थानीय पत्रकार ने अपनी Bike निकालने वहां पंहुचे। Reporter के मुताबिक उसने उन्हें टोका तो झुंड में मौजूद 1 Private Bus Driver ने उससे पहले गाली गलौज की और फिर हमला कर दिया। पत्रकार की शिकायत पर रेणुकाजी Police ने आरोपी Private Bus Driver के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ददाहू अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया गया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात जारी है।उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक स्थानों पर Drink अथवा नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना पुलिस को देने की appeal की।

animal image

सिरमौरी ताल…मलबे में दबे मां पत्नी बेटे का भी शव बरामद

महिला सहित तीन को मारी कार ने टक्कर… महिला की मौत

सिर बाजू धड़ से मिले अलग पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *