सिविल अस्पताल के डॉक्टर कमाल द्वारा इलाज करते वीडियो वायरल…पढ़कर आप हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट की आई बाढ़
Ashoka Times…7 July 23 paonta Sahib

वैसे तो पांवटा सिविल अस्पताल एक रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है लेकिन अब भी इस अस्पताल में कुछ डॉक्टर मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ऐसे ही एक डॉक्टर का नाम है डॉक्टर कमाल पाशा।
डॉक्टर कमाल पाशा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ऑपरेशन थिएटर के अंदर एक मरीज जिसके पेट में कई लीटर इनफेक्टेड पानी इकट्ठा हो गया ऐसे में ज्यादातर डॉक्टर इस मरीज को रेफर ही करते लेकिन डॉक्टर कमाल पाशा ने मरीज और उसके परिवार को बड़ी परेशानी से बचाते हुए सिविल अस्पताल में ही 4 लीटर से अधिक इनफेक्टेड वाटर (संक्रमित पानी) जो मरीज के पेट में इकट्ठा हो गया था उसे निकालकर मरीज की जान बचाई।
डॉक्टर कमाल पाशा का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बेहद साफ तरीके से मरीज को पहले पेट में इंजेक्शन लगाया जाता है और इंजेक्शन के जरिए पेट में भरा हुआ इनफेक्टेड वाटर एक नाली द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है इस वीडियो को लेकर चारों और डॉक्टर कमाल पाशा की तारीफ हो रही है वही लोग कह रहे हैं कि अगर सभी डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं तो 70% लोगों को पांवटा सिविल अस्पताल से रेफर नहीं करना पड़ेगा।

वही इस बारे में डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि किन्ही कारणों से मरीज के पेट में इनफेक्टेड वाटर इकट्ठा हो गया था जिसे हमने पांवटा सिविल अस्पताल में ही निकाला है।