आग की चपेट में आने से दो कमरे जलकर राख… पुलिस द्वारा जांच शुरू
Ashoka time’s…4 July 23

सोमवार देर शाम आग की चपेट में आने से दो कमरे व एक बैठक जल कर राख हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा राजधानी शिमला के चडगांव छवारा ब्लॉक ऑफिस के समीप देर शाम 8:45 पर पेश आया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन राजा राम पुत्र रामू के मकान के दो कमरे व एक बैठक जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर अग्निकांड के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
आर्थिक तंगी IAS बनने के सपने पर पड़ी भारी, यूवती ने की आत्महत्या…
न्यू इंडिया काॅंट्रेक्टर ने नहीं की सड़क की मेंटेनेंस…सड़क की हालत हुई बद से बदतर
पांवटा साहिब की निजी कंपनी में करंट लगने से 30 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम….
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित उपायुक्त ने विभिन्न कार्य किए अनुमोदित