न्यू इंडिया काॅंट्रेक्टर ने नहीं की सड़क की मेंटेनेंस…सड़क की हालत हुई बद से बदतर
अधिकारी बोले कंपनी को दोबारा नहीं देंगे काम…

Ashoka Times…3 July 23 sirmour Shobha
श्री रेणुका जी अन्तर्गत आने वाले कमलाड़ गांव में सड़क के हालात बेहद खराब हालत में है। नियम अनुसार 2024 तक ठेकेदार को इस सड़क की मेंटेनेंस करनी थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और आम आदमी अब इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।
गांव के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क 2018-19 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत यह सड़क बनाई गई थी।ठेकेदार द्वारा पांच साल तक इस 15 किलोमीटर लंबी सड़क कि मेंटेनेंस करने का ठेका दिया गया था लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक आज तक इस सड़क की कोई भी मेंटेनेंस नहीं हुई है जिसके कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं हालात यह है कि सड़क के साथ बनी नाली पूरी तरह से भर चुकी है उसकी भी सफाई नहीं करवाई गई है।

इस बारे में कई ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह सड़क बनी है तब से मेंटेनेंस के नाम पर केवल गड्ढों को मिट्टी पत्थरों से भरकर काम निपटा दिया गया है बरसात के टाइम हालात इतने खराब है कि पैदल भी यहां से चलना बेहद मुश्किल है।
बता दें कि इस सड़क की मेंटेनेंस न्यू इंडिया कांट्रैक्टर्स चंडीगढ़ द्वारा की जानी थी लेकिन उन्होंने इस पूरी सड़क की कोई मेंटेनेंस नहीं की है।
हालांकि मीडिया ने जब अधिकारियों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार ने सड़क के मेंटेनेंस नहीं की है तो उन्हें भविष्य में कोई काम नहीं दिया जाएगा। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या इससे आम आदमी की जो समस्या है वह कम हो जाती है।
पांवटा साहिब की निजी कंपनी में करंट लगने से 30 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम….
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित उपायुक्त ने विभिन्न कार्य किए अनुमोदित
उद्योग मंत्री को लेकर हाटी समिति बोली ये परिवार कभी नहीं चाहता क्षेत्र का विकास…
श्री रेणुका जी बडोलिया पुल के समीप लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक बाधित…