News

श्री रेणुका जी में उल्लास और श्रद्धा से मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा…

Ashoka time’s…2 July 23 

animal image

श्री रेणुका जी तीर्थ स्थल पर सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा बताया गया है कि गुरु पूर्णिमा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं रेणुका तीर्थ स्थल पर स्नान घाटों आदि की सफाई का कार्य पूरा कर लिया है।

विश्वभर में व्यास पूजा के नाम से विख्यात गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर ददाहू रेणुकाजी तीर्थ में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं।

animal image

रेणुकाजी तीर्थ में श्रद्धालुओं और गुरु भक्तों का आगमन शुरू हो गया है। संत, महात्माओं के आश्रमों में भी गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।आश्रमों में अखंड रामायण पाठ के साथ-साथ भक्ति गीत संगीत और भजन कीर्तन आदि का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को श्रद्धालु अपने गुरु की अराधना और पूजा-अर्चना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

इस दिन श्रद्धालु गुरु पूजा के साथ-साथ रेणुका झील में भी पवित्र स्नान करते हैं।आश्रमों में अखंड रामायण पाठ के साथ-साथ भक्ति गीत संगीत और भजन कीर्तन आदि का दौर भी शुरू हो गया है।

रविवार रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित… पढ़िए कहां कहां नहीं होगी बिजली…

प्रदेश सरकार लोगों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत -हर्षवर्धन

खराब ब्रेक के बावजूद बस को चला दिया रूट पर…30 सवारियों की जान डाली मुसीबत में… 

अस्पताल में नहीं हो रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन…अंधेरे में गुम हो रही जिंदगियां 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *