अस्पताल में नहीं हो रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन…अंधेरे में गुम हो रही जिंदगियां
क्यों नहीं हो रहे ऑपरेशन खुद करेंगे जांच…CMO अजय पाठक

Ashoka Times…1 July 23 paonta Sahib
पांवटा सिविल अस्पताल में आई सर्जन (eyes surgeon) होते हुए भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन नहीं हो रहे जिसके कारण गरीब तबके के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।
बता दें कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 4 वर्षों से ऑपरेशन नहीं किए गए हैं। सर्जन होते हुए भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन न होना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है । जिसके कारण दुर्गम क्षेत्र और गरीब तबके के लोगों को अपनी आंखों की रोशनी तक गवानी पड़ रही है।

वही आम जनता को जो इलाज सिविल अस्पताल में मुफ्त मिलना चाहिए उसके लिए 25 से 30 हजार रुपए प्राइवेट अस्पतालों में खर्च करने पड़ रहे हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सभी सिविल अस्पतालों में आई सर्जन अगर है तो मोतियाबिंद जैसे बेसिक ऑपरेशन करने जरूरी है। यह ऑपरेशन अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं इसका पूरा खर्च केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट उठाती है और इन ऑपरेशन के लिए आई सर्जन को सैलरी के अलावा अलग से भत्ता भी दिया जाता है।
बता दें कि सिविल अस्पताल में पहले हर मंगलवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ करते थे । साधारण ओटी (operation theatre) में ये ऑपरेशन किए जाते हैं इसके लिए किसी भी एनएसथीसिया या बड़ी टीम की आवश्यकता नहीं होती आई सर्जन अपनी टीम खुद बनाकर इन ऑपरेशंस को कर सकते हैं।
एक जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में हर महीने 600 से अधिक लोग मोतिया के इलाज के लिए पहुंचते हैं यह लोग दुर्गम क्षेत्रों से आने वाले गरीब तबके के होते हैं जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह में 150 से अधिक ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में किए जाते हैं। इस दौरान सिर्फ ऑपरेशन से पहले टेस्ट और अन्य तरह की जांचों पर ही 8 से 10 हजार तक खर्च करने पड़ते हैं जोकि किसी भी हिमकार्ड में सम्मिलित नहीं होते।
ऐसे में सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण या इलाज महंगा होने की स्थिति में बहुत से मरीजों को अपनी आंखों की रोशनी गवानी पड़ती है।
वही इस बारे में जब जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पावटा सिविल अस्पताल में ऑपरेशन क्यों नहीं हो रहे हैं इस बारे में बात की जाएगी अगर हमारे पास सभी सुविधाएं हैं तो ऑपरेशन क्यों नहीं हो रहे इसकी जांच की जाएगी और अगर सभी सुविधाएं हैं तो तुरंत ऑपरेशन को लेकर निर्देश दिए जाएंगे।
जॉब अपॉर्चुनिटी आप कमा सकते हैं 16 से 17 हजार हर महीने…यहां करें आवेदन….
26 जिंदा जले…बस में सोए हुए लोगों पर टूटा कहर…
एक बार फिर सिरमौर ट्रक यूनियन के सरताज बने बलजीत नागरा…