एक किलो चरस और 58 ग्राम केटामाइन के साथ दो युवक गिरफ्तार… पूछताछ जारी
Ashoka time’s…29 June 23

नशे की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल करी है।
युवकों की पहचान…
निवेद (26) वर्षीय निवासी गांव व डाकघर कोटो पल्ली तहसील बडाकंरा जिला कोईकोड़ केरल और सीजो पी अंजित (29) निवासी गांव त्रिपालुर डाकघर व तहसील थवानूर जिला मल्लपपुरम केरल के तौर पर हुई है।

बता दें कि जिला कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस ने गश्त के दौरान एक किलो 175 ग्राम चरस और 58 ग्राम केटामाइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है।
यूवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला… पढ़िए कैसे बचाई अपनी जान …
शराब की तस्करी करते हुए हरियाणा का 25 वर्षीय यूवक गिरफ्तार,
पांवटा साहिब में उत्पात मचाने पर महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार…पढ़िए क्या है पूरा मामला
प्रदेश की सबसे पुरानी ट्रक यूनियन में अध्यक्ष पद के लिए शुरू हुआ दंगल…