मंत्री जी की नई पहल…PWD विभाग ने जारी किया आपातकालीन WhatsApp नंबर…
Ashoka Times…28 June 23 Himachal Pradesh

लोक निर्माण विभाग ने आपात स्थिति से निपटने को व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर की मदद से सडक़ों की हालत की रिपोर्ट अब सरकार तक पहुंचेगी।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह खुद इस नंबर से मिलने वाली रिपोर्ट की निगरानी करेंगे। खास बात यह है कि व्हाट्सऐप की जानकारी जुटाने के बाद विभागीय टीम लोगों की समस्या का निवारण भी करेगी। लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह नंबर जारी किया है।
93179-00663 पर प्रदेश भर के किसी भी कोने से व्हाट्सऐप किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी समस्याएं विभाग के पास पहुंचेंगी, उनके निवारण के आदेश तत्काल दिए जाएंगे। विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर इन समस्याओं को हल करेंगे और इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों के माध्यम से उनके पास आएगी।

इससे पहले बरसात के नुकसान को देखते हुए विक्रमादित्य सिंह ने मोबाइल नंबर जारी करने की बात कही थी।बरसात के नुकसान को देखते हुए विक्रमादित्य सिंह ने मोबाइल नंबर जारी करने की बात कही थी।
गौरतलब है कि बरसात की वजह से विभाग को करीब 30 करोड़ रुपए का नुकसान अभी तक हो चुका है। नंबर जारी करने से पहले ज्यादातर ग्रामीण सडक़ों की रिपोर्ट सरकार तक पहुंचने में समय लग रहा था।लेकिन अब तत्काल ही इन सडक़ों की रिपोर्ट राज्य सरकार तक पहुंच पाएगी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि इस नंबर की मदद से प्रदेश में सडक़ों की हालत सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से खराब सडक़ों की फोटो और जानकारी शेयर करने का आह्वान किया है।
विज्ञान और आस्था के अकल्पनीय केंद्र हैं ये शिवलिंग…केदारनाथ से रामेश्वर तक एक रेखा पर है स्थित….
नेशनल हाईवे पर अचानक ट्रक में भड़की आग… आसपास लोगों में मचा हड़कंप
बड़ा सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार, चार ने तोड़ा दम…
आसमानी बिजली गिरने से पालक गंभीर रूप से घायल…60 से अधिक भेड़ों की मौत…