तेज रफ्तार कार ने मारी पर्यटकों को टक्कर… दर्दनाक मौत
Ashoka time’s…27 june 23

मंडी जिले के पनारसा में एक तेज रफ्तार कार ने पंजाब के पर्यटकों को टक्कर मार दी, जिसमें से दो की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कंगनपुर रोड भारतनगर सिरसा के और सतविंद्र पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बलविंदर कुमार पुत्र जसपाल निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर जिला लुधियाना पंजाब ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी गाड़ी में 21 जून को लुधियाना से कुल्लू मनाली घूमने के लिए आए थे। इस दौरान उनके साथ उनके रिश्तेदार व दोस्त भी थे। उसने कहा कि 25 जून को हम सभी वापस लुधियाना जा रहे थे कि उसने शाम के समय पनारसा में पंजाबी ढाबा के पास चाय पीने के लिए रुक गए।

इस दौरान हरविंदर सिंह पुत्र भजन सिंह लुधियाना और सतविंदर सिंह , रविंद्र सिंह होटल की पार्किंग में खड़े थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और इन सभी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सतविंदर सिंह व रविंद्र कुमार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है। एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है।
पूरी पंचायत पीती रही पानी, जब सफाई के खोला वाटर टैंक उसमें निकला ये… PAONTA SAHIB
नदी के ऊपर झूले में 2 घंटे फसा रहा बीमार व्यक्ति… स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू पहुंचाया अस्पताल…
देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गई महिला की गाड़ी…
जल शक्ति विभाग के आरोप पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से बह गया उनका डंगा… करेंगे क्लेम
यहां सौंपा जाता है विरासत में नशे का कारोबार…दिल्ली से शिमला तक फैला है मकड़जाल…