पूरी पंचायत पीती रही पानी, जब सफाई के खोला वाटर टैंक उसमें निकला ये… PAONTA SAHIB
Ashoka Times…27 JUNE 23 paonta Sahib

एक पूरी पंचायत के लोग गंदगी से भरा पानी पी रहे थे इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इस वाटर टैंक को साफ करने के लिए जल शक्ति विभाग के लोग यहां पहुंचे। यहां लोग पानी की उस टंकी का हाल देख कर आश्चर्य में है पंचायत के लोगों का कहना है कि अब तक क्षेत्र में बीमारी क्यों नहीं फैली।
दरअसल अंबोया पंचायत में वाटर टैंक जिससे पंचायत को पानी की सप्लाई की जाती है वह पिछले तकरीबन डेढ़ वर्ष से साफ नहीं किया गया था । अंबोया पंचायत के लोगों ने जब बार-बार जल शक्ति विभाग को न केवल लिखा और अधिकारियों को वाटर टैंक साफ करने के लिए कहा तो आखिर उनकी नींद टूटी और जब उन्होंने इस वाटर टैंक को खोला तो सभी लोग इसे देखकर दंग रह गए इस वाटर टैंक में एक 1 फुट गंदगी और गंदगी भी ऐसे जैसे सीवरेज की की गाद हो अगर जानवर भी पानी पी ले तो वह भी बीमारी से मर जाए लेकिन गनीमत यह रही कि अंबोया पंचायत में कोई भयानक बीमारी नहीं फैली।
बता दें कि इस वाटर टैंक से तकरीबन 15 सौ के करीब लोग पानी के लिए निर्भर थे 15 सौ के करीब लोग इस वाटर टैंक का पानी पीते रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने वाटर टैंक की सफाई करते हुए तस्वीरें वायरल की है जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इस वक्त टाइम को कई सालों से साफ नहीं किया गया है काले रंग की गंदगी एक 1 फीट यहां जमी हुई थी यह गंदगी ऐसे लग रही थी जैसे कोई सीवरेज की नाली हो।
उधर चल सकती विभाग की इस लापरवाही के कारण लोगों में काफी रोष है उन्होंने कहा कि वाटर टैंक को इस तरह से स्थापित किया जाए कि इसमें इस तरह की गंदगी ना पहुंचे ताकि आम लोगों तक साफ और स्वच्छ पानी पहुंच पाए।
वही जब इस बारे में हम बुरा पंचायत प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वॉटर टैंक की सफाई के दौरान काफी गंदगी सामने आई है जल शक्ति विभाग को कई बार पहले भी सफाई के लिए कहा था फिलहाल भगवान का शुक्र है कि जो स्थिति वाटर टैंक की थी उसको देखते हुए कोई भयानक बीमारी लोगों में नहीं फैली भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो इसका विभाग को ध्यान रखना चाहिए।
यहां सौंपा जाता है विरासत में नशे का कारोबार…दिल्ली से शिमला तक फैला है मकड़जाल…
नदी के ऊपर झूले में 2 घंटे फसा रहा बीमार व्यक्ति… स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू पहुंचाया अस्पताल…
उफनती यमुना नदी में फंसे 3 बच्चे…जान पर खेलकर ऐसे बची जान…
पांवटा साहिब का गुरु गोवद सिंह पार्क जो कि वार्ड नंबर 8 में स्थित है नगर परिषद की अनदेखी का शिकार हो रहा है इस में चारों ओर पूरी तरह से झाड़ियां फैली हैं जिसके कारण चलना भी मुश्किल हो गया है वही चारों ओर फैली झाड़ियों के कारण कई बार यहां पर सांप भी देखे गए हैं। बताया जाता है कि यहां दो मालियों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन देखरेख के नाम पर केवल और केवल यहां वहां बैठ कर टाइम पास कर दिया जाता है।