News

के ए जी कंपनी में 133 लोगों का जांचा स्वास्थ्य 

श्री साई पॉली क्लिनिक काला अम्ब द्वारा निशुल्क जाँच शिविर

animal image

Ashoka time’s…26 june 23 

काला अम्ब स्थित के ए जी कंपनी में श्री साई पॉली क्लिनिक काला अम्ब द्वारा निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कंपनी के लगभग 133 कर्मचारियों की क्लिनिक के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जाँच की गयी। मेडिकल अफसर डॉ पुलकित मेहता एवं दन्त चिकित्सक डॉ दीक्षांत चौहान द्वारा शिविर में सामान्य रोग एवं दन्त रोग सम्बंधित बिमारियों की जाँच की गयी। साथ ही बी पी , शुगर टेस्ट भी मुफ्त किये गए। 

के ए जी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज अग्रवाल ने श्री साई पॉली क्लिनिक के चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का निशुल्क जाँच शिविर के आयोजन पर आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया की शिविर में कंपनी के लगभग 133 कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस प्रकार के निशुल्क शिविर से लोगों को बहुत सहायता मिलती है जैसे की आज कल सेडेंटरी लाइफ स्टाइल के कारण हम लोगो अपने स्वास्थ्य पर धयान नहीं दे पाते है। ऐसे में शरीर में अनेको बीमारिया उत्पन होने लगती है जो की समय के साथ गंभीर रूप धारण कर लेती है। ऐसे में इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से लोगों को समय रहते गंभीर बिमारिओ से बच सकते है।

animal image

यहां सौंपा जाता है विरासत में नशे का कारोबार…दिल्ली से शिमला तक फैला है मकड़जाल…

उफनती यमुना नदी में फंसे 3 बच्चे…जान पर खेलकर ऐसे बची जान…

देखते ही देखते डैह गया लाखों का डंगा…भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे सड़क किनारे बनाए गए डंगे..

7 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *