उफनती यमुना नदी में फंसे 3 बच्चे…जान पर खेलकर ऐसे बची जान…
बरसात के दौरान नदियों के किनारे ना जाए… डीएसपी पांवटा
Ashoka Times…25 जून 23 पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में राम मंदिर के नजदीक तीन कम उम्र के बच्चे उफनती यमुना नदी में फंस गए ऐसे में पांवटा साहिब के गोताखोर उनके लिए फरिश्ता बनकर आए और उन्हें अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाल लाए ।
पांवटा यमुना नदी में तैनात गोताखोरों ने नदी में बरसाती पानी आने के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार पांवटा यमुना घाट पर तैनात गोताखोर शिवा, राजेंद्र, लक्की को सूचना मिली की तीन बच्चे राम मंदिर के पास यमुना नदी में नहा रहे थे इस दौरान अचानक बरसाती पानी आ गया तीनों बच्चे यमुना नदी में फंस गए। जिसके बाद यमुना तट पर तैनात गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची वह ट्यूब के जरिए नदी के बीच जाकर तीनों बच्चों को रेस्क्यू कर किनारे पर ले आए।
पांवटा साहिब से लापता 18 वर्षीय यूवक व किशोरी के शव बरामद….

बता दें कि यह तीनों बच्चे जिनकी उम्र 11 साल के लगभग थी नहाने के लिए यमुना नदी पर उतरे थे जिसके बाद बरसाती पानी आ जाने से तीनों यमुना नदी पर फस गए। जिसके बाद यमुना तट पर तैनात स्थानीय गोताखोरों द्वारा इनको निकाला गया।
इस दौरान डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि तीन बच्चो के यमुना नदी में फसने सूचना उन्हें मिली थी पर पुलिस की टीम पहुंचने से पहले गोताखोरों द्वारा उन्हें निकाल लिया गया था। इस दौरान उन्होंने लोगो को बरसात के दौरान नदियों नालो से दूर रहने की अपील कि है।
पांवटा साहिब में मानसून से पहले हालात खराब, जलभराव और सड़कों पर उफान से बह रहा पानी… WATCH VIDEO
अगर आपके घर की एलईडी हो गई है खराब तो लाए यहां…