Crime/ Accident

अनियंत्रित होकर अल्टो कार गिरी डैम में तलाश जारी…

Ashoka Times…25 June 23 Himachal Pradesh 

animal image

चंबा खड़ामुख होली मार्ग पर रविवार सुबह खड़ामुख के समीप एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर चमेरा डैम में जा गिरी।

मिली जानकारी के अनुसार कार होली से चंबा की ओर आ रही थी।इसी दौरान खड़ामुख से कुछ पिछे अचानक से चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सिधे डैम में जा गिरी।

कार में कितने लोग सवार थे अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।लेकिन मान जा रहा है कि कार में चार से पांच लोग सवार हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलेत ही पुलिस और दमकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

animal image

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी तक कार में सवार लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।

पांवटा साहिब से लापता 18 वर्षीय यूवक व किशोरी के शव बरामद….

श्री रेणुका जी ददाहू आ रही एचआरटीसी बस पर गिरा चीड़ का पेड़…

26 जून को बचत भवन में आयोजित होगा जिला स्तरीय नशा निवारण दिवस

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *