News

क्रेशर जोन में टूटी सड़क को लेकर ग्रामीण आग बबूला…24 घंटे का अल्टीमेटम…

आखिर कहां जाता है क्रेशर जोन से मिलने वाला पैसा…!

Ashoka Times…24 June 23 paonta Sahib

animal image

पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्रेशर जोन में सड़क को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है जिसके बाद मौके पर एसडीएम गुंजित चीमा के आश्वासन के बाद लोग बिना चक्का जाम किए घरों को वापस लौटे।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रामपुर घाट जो कि एक क्रशर जोन एरिया है यहां पर मुख्य सड़क जिसका उपयोग ग्रामीण और क्रेशर से निकलने वाली गाड़ियों के लिए किया जाता है पूरी तरह से उखड़ चुका है बड़े-बड़े गड्ढों के कारण स्कूल के बच्चो और आमजन के लिए यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने इस रास्ते को जाम करने का फैसला किया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम गुंजित चीमा दलबल सहित मौके पर पहुंचे।

क्रेशर तो लगे पर विकास नहीं हुआ

animal image

बता दें कि क्रशर जोन में यह मार्ग पिछले कई वर्षों से बुरी दशा में है बारिश के दौरान यहां पर दो दो-तीन तीन फूड के गड्ढे ढल जाते हैं जिसके कारण बच्चों का स्कूल जाना महिलाओं और बुजुर्गों का यहां से गुजरना लगभग नामुमकिन हो जाता है गड्ढों का मेन कारण है क्रेशर जोन से निकलने वाले भारी वाहन जिनके चलने के कारण ये रास्ता बुरी दशा में है।

कहां जाता है क्रेशर से सरकार को मिलने वाला पैसा…

बता दें कि किसी भी क्रेशर को लगाने से पहले कुछ नियम कानून तय करने होते हैं जिसके अनुसार जिस पंचायत में क्रेशर लगता है उस पंचायत के विकास में भी क्रेशर मालिकों को एक बड़ा हिस्सा धनराशि का खर्च करना पड़ता है किंतु अक्सर सरकारें इस पैसे का इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार करती है जिसके बाद क्रेशर से निकलने वाली धूल मिट्टी यहां की जनता फांकती है और पंचायतें विकास से पिछड़ जाती हैं।

वही मौके पर पंचायत प्रधान शिक्षा देवी भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि रास्ते की हालत वाकई बेहद खराब है पहले भी कई बार क्रेशर मालिकों को सड़क को ठीक करने के लिए कहा गया है लेकिन सड़क के गड्ढे नहीं भरे गए जिसके बाद आज लोग विरोध स्वरूप यहां जाम लगाने के लिए पहुंचे थे।

वही इस बारे में एसडीएम गुंजीत चीमा ने कहा कि रामपुर घाट क्रशर जोन में लोगों में गुस्सा था क्योंकि सड़क की हालत बेहद खराब है उन्होंने फिलहाल लोगों के गुस्से को शांत कर तुरंत गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग की डीपीआर बनाकर भेज दी गई है जल्द ही बजट आएगा और सिर्फ दुरुस्त किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा तब तक रास्ते के गड्ढे भरने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

पांवटा साहिब में मानसून से पहले हालात खराब, जलभराव और सड़कों पर उफान से बह रहा पानी… WATCH VIDEO  

अगर आपकी LED हो गई है खराब…तो यह वीडियो है आपके लिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *