22.7 C
New York
Monday, August 4, 2025

Buy now

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चली गंडासियां… आधा दर्जन के करीब घायल…

Ashoka Times…19 may 23

पांवटा साहिब के पलहोडी में रास्ते की जमीन को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसमें तेजधार हथियार और लाठियों से हमला कर कई लोगों को घायल किया गया है।

वही दोनों ही पक्षों ने पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए मामले दर्ज करवाए हैं। फिरोज खान S/O सलीम निवासी गांव पलहोड़ी पांवटा साहिब उम्र 24 साल ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसका न केवल रास्ता रोका बल्कि धारदार हथियारों से उस पर हमला भी कर दिया।

शिकायत शिकायत दर्ज करवाते हुए फिरोज खान ने बताया कि जमीन को लेकर मंजूरा नामक एक व्यक्ति के साथ उनके परिवार का झगड़ा है।

समय 9.00 बजे के आसपास जब इसकी चाची माड़ो खेत मे घास काटने गई तो *मन्जूरा, यमीन शमशेर, मोमिन, गुलफान, इस्लाम, मनीषा, हारुन इकट्टे होकर आऐ जिनमे फिरोज खान व मोमिन के हाथ मे गण्डासी थी माड़ों के साथ झगड़ा करने लग गऐ । इसके बाद उपरोक्त लोगों ने एकदम इकट्ठे ही हुस्नदीन व सलीम, यासीन, माड़ो पर हमला कर दिया । इसके बाद फिरोज ने हुस्नदीन व यामीन को तथा मोमीन ने सलीम व माड़ो को अपने हाथ मे ली गण्डासी मारी ।

*अभियोग 79/23 दिनांक 18.05.23 U/S 451, 147, 148, 149, 323 IPC पुलिस थाना माजरा*

यह अभियोग *फिरोज खान पुत्र यामीन निवासी गांव पल्होड़ी डा0 डारपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर* हि0प्र0 के शिकायत पत्र पर पंजीकृत थाना हुआ है की आज समय करीब नौ बजे प्रातः *सलीम, यासीन, हुसनदीन, असन, रोशन, अकरम, जंगु, माड़ो W/O यासीन, फिरोज S/O सलीम, अमन, नीता, W/O रोशन, रूनी W/O सलीम, सुमन W/O हुस्नदीन ने मंजूरा के घर* पर आकर इसे, शमशेर, इस्लाम, गुलफाम को डंडों से बुरी तरह से मारा । जिनकी इसे व अन्य लोगों को जान से मारने की मंशा थी *इस झगड़े में इसे , शमशेर, इस्लाम व गुलफान को गंभीर चोटें आई है* । मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश *HC मोहिंदर No 185 IO पुलिस थाना माजरा* द्वारा अमल मे लाई जा रही है

प्रतिबंधित पॉलिथीन पर कार्रवाई खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर ने किया जुर्माना…

भूमि उपलब्ध होते ही सतौन में बनेंगे पीएचसी तथा आईटीआई भवन-हर्षवर्धन चौहान

अप्रशिक्षित कामगारों के हुनर को संवारने के लिए उद्योग विभाग देगा प्रशिक्षण…

पेड़ों की गिनती ने अटकाया रेणुका जी बांध परियोजना में रोड़ा…

19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या… जांच में जुटी पुलिस

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles