सुबह का मामला गहरी खाई में गिरी कार
Ashoka Times…16 May 23
सिरमौर में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। दर्दनाक हादसे में 4 की मौत हो गई है। जिसमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल है।
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 5:00 बजे पेश आया है। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लानाचेता- राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप यह हादसा पेश आया है। कार मारुति 800 (HP 16 A 1721) राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों की पहचान कमल राज(40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है। मृतकों में से 3 एक ही गांव के रहने वाले हैं।
उधर, संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे हादसा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है।
रेणुका मार्ग पर सब्जी से लदी पिकअप पलटी…टला बड़ा हादसा
पांवटा साहिब पहुंचे बॉलीवुड के सबसे बड़े बैडमैन गुलशन ग्रोवर… गुरुद्वारा श्री में टेका मत्था
निवृत्ति ने जीती अपने वर्ग में टैलेंट हंट बैडमिंटन चैंपियनशिप…THE SCHOLARS HOME
बाल कल्याण और बाल संरक्षण हेतु सभी विभाग मिलकर कार्य करें… सुमित खिमटा
प्रो कबड्डी लीग की तर्ज चयनीत खिलाड़ीयो की लगेगी बोली…कुलदीप
पांवटा साहिब के प्राचीन मंदिर में हुआ नाबालिग कन्या का विवाह…अपहरण का मामला दर्ज