Crime/ Accident

13 लाख के चिट्टे के साथ 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार…स्कूली बच्चों को…

Ashoka Times…5 May 23

animal image

प्रदेश में चिट्टा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है 266 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इस चिट्ठे की कीमत बाजार में 13 लाख 30 हजार रुपए तक बताई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यूपी के रहने वाले एक युवक से 13 लाख से अधिक का चिट्ठा बरामद किया गया है एक होटल के नजदीक यह ₹5000 प्रति बीट के चिट्टा बेच रहा था

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 मई को देर शाम थाना मनाली की पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनाली में एक होटल के पास रिहायशी मकान की धरातल मंजिल में किरायेदार के यहां तलाशी ली और उसके कब्जे से 266 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। इस साल की यह सबसे बड़ी खेप है।

animal image

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह स्कूली बच्चों को चिट्ठा बेचने का काम करता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी विश्वदीप उर्फ आला (21 वर्ष) निवासी धनीरामपुर अकबरपुर, जिला कानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विश्वदीप अल्प मात्रा में स्कूली बच्चों को 5,000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से चिट्टा बेचने का धंधा करता था। पुलिस ने पकड़े गए चिट्टा की कीमत लगभग 13,30,000 रुपये आंकी है। आरोपी ने इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया था और किसे देना था, इस बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे प्रकरण की गहन छानबीन जारी है।

आतंकियों से मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी हुए शहीद… 

कैसे बने अपने बच्चों की बेस्ट मॉम…पढ़िए पेरेंटिंग टिप्स… 

मोबाइल की लत से कैसे बचाए जा सकते हैं बच्चे… किस उम्र में कितना हो स्क्रीन टाइम… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *