चिट्टे के साथ गिरफ्तार 5 आरोपियों को किया न्यायालय में पेश…
Ashoka time’s…2 May 23

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा नूरपुर पुलिस टीम ने चिट्टे के साथ पकड़े पांच आरोपियों को अदालत में पेश किया।
आरोपियों की पहचान..
राहुल (24) पुत्र रमेश अमृतसर पंजाब, रोहन सलहोत्रा (24) पुत्र राजकुमार अमृतसर, गुलजार (25) पुत्र अहमद जम्मू, रजत (25) पुत्र रुलदू राम जिला पठानकोट पंजाब व विशाल भट्ट पुत्र राजेश कुमार पठानकोट के रूप में हुई है।

बता दें कि पुलिस टीम नूरपुर लेत्री गांव के समीप नाके के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने पंजाब नम्बर की गाड़ी (PB 02DM-0969) को चेकिंग के लिए रोका।
गाड़ी में 5 युवक सवार थे और वह चंबा की तरफ जा रहे थे पुलिस ने जैसे ही गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में ले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
नारकोटिक्स टीम ने पांचों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा 21,25,29, के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस रिमांड में आरोपियों के बारे में और जानकारी मिलने की संभावनाएं है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
दो सप्ताह से नहीं मिल रहा 30 वर्षीय लक्ष्मण…बहन ने की Social media से मदद की अपील….
नगर निगम चुनाव के लिए 153 मतदान केंद्रो में प्रक्रिया जारी…
व्यक्ति को 2 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार…
क्या होता है अर्जुन की छाल में इतनी गंभीर बीमारियों पर सीधे पड़ता है असर…
गिरिपार क्षेत्र के 27 वर्षीय यूवक की अमृतसर में मौत…क्षेत्र में शोक की लहर
प्रदेश में तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी…