Crime/ Accident

हाथी ने कुचल कर मार डाली महिला… यहां लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक…

Ashoka Times…30 April 23 

animal image

हिमाचल प्रदेश की नाहन पंचायत कोलर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग को हाथी ने बेरहमी के साथ कुचल कर मार डाला है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलर की हरिजन बस्ती में रहने वाली रामदेवी उम्र 70 वर्ष घर से बाहर निकली थी इसी बीच जंगल से आए हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया पहले तो हाथी ने रामदेवी को अपनी सूंढ में लपेटा फिर उसे नीचे पटक दिया और उसके बाद उसे कुचलना शुरू कर दिया, इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने हाथी को जंगल की ओर भागते हुए देखा, इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामदेवी की मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

उधर बात किए जाने डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग को सूचित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि रविवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

animal image

वही आपको बता दें कि बहरहाल और बाता मंडी में भी हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के खेतों और गांव के बीच से हाथियों का गुजारना बड़ी घटना को बढ़ावा दे रहा है उधर जब फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ वालों को शिकायत करते हैं तो वह पूरी तरह से अपने हाथ खड़े कर रहे हैं उनका कहना है कि वह सिर्फ हाथियों को जंगल और बस्तियों से दूर ले जा सकते हैं कोई दीवार यह बाउंड्री उनके लिए नहीं की जा सकती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *