News

श्री रेणुका जी धनोई पुल टूटने से आवाजाही बंद… ओवरलोड ट्रक के कारण टूटा पुल?

Ashoka Times…24 April 23

animal image

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी और हरिपुरधार को जोड़ने वाले पुल के टूटने का समाचार सामने आया है बताया जा रहा है कि एक ट्रैक जिस वक्त पुल से गुजर रहा था तो यह पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया हालांकि चालक की जान बच गई है।

हादसा सोमवार देर रात तकरीबन 9:00 बजे के करीब पेश आया है जब एक ट्रैक पुल से गुजर रहा था तो अचानक से पुल टूट गया। और ट्रक सहित चालक खाई में जा गिरे

धनोई पुल के टूटने से रेणुका जी से हरिपुरधार एवं खूड दराबिल वाला मार्ग स्थगित हो गया है।

animal image

बता दें कि इस पुल को लेकर पहले भी स्थानीय और जिला सिरमौर प्रशासन को शिकायत सौंपी गई थी के पुल पर ओवरलोड ट्रक गुजर रहे हैं।

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुल पर ओवरलोड वाहन चलने से पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई थी

देर रात ओवरलोड ट्रक चलने से धनोई पुल क्षति ग्रस्त हो गया टिप्पर सहित ट्रक चालक भी पुल से नीचे खाई में जा गिरा सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे।

फिलहाल ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है वही ट्रक खाई में गिरने से एक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

बता दें कि जिला सिरमौर में कई ऐसे पुल है जो ओवरलोडिंग के कारण कभी भी ध्वस्त हो सकते हैं लेकिन ना जाने ऐसी कौन सी बात है कि ओवरलोड ट्रकों को रोकने के बजाय अधिकारी उन्हें खुली छूट देते हैं।

वहीं स्थानीय लोगों ने अपील करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने इस तरह की धांधली बंद नहीं की गई तो आने वाले समय में कई और पुल है जो ध्वस्त हो सकते हैं।

वहीं अब रेणुका जी थाने के प्रभारी द्वारा लोगों को सूचित किया जा रहा है कि रेणुकाजी संगडाह को जोड़ने वाला धनोई पुल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है।जिससे नाहन और रेणुकजी से संगड़ाह हरिपुरधार को जाने वाले सड़क मार्ग से सम्पर्क टूट गया है आप सभी को अवगत करवाया जाता है कि जो भी कोई व्यक्ति रेणुकाजी तथा नाहन की तरफ जाना चाहता हो तो वह जरग- खूड़ द्राबिल – कोटी धीमान – खालाकयार सड़क मार्ग का प्रयोग करें।

कुछ ही घंटों में चोरों को किया सलाखों के पीछे…. लोग थे चोरों से परेशान

खुशियों का बैंक हुआ एक साल का….

जज्बे को सलाम…एशिया के सबसे दुर्गम क्षेत्र में मांगी इस महिला आईएएस ने पोस्टिंग…

समस्या समाधान के लिए पंडितों के काट चुके हैं चक्कर…तो जरा इसे भी आजमाएं

आपदा प्रबन्धन के तहत जागरूकता  कार्यक्रम  चलाए जाएंगे-आर.के. गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *