News

ग्रामीणों को मिला बच्चे का शव, पक्षियों ने नोचा…पुलिस मौके पर, की जा रही पहचान…

Ashoka Times…23 April 23

animal image

रविवार को बेहद दर्दनाक सूचना सामने आ रही है जिसमें एक मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ और इस शव को पक्षियों द्वारा नोच कर खाने की बात भी सामने आ रही है। जिला सिरमौर नाहन से 17 किलोमीटर दूर बनेठी पंचायत के बोहल गांव ग्रामीणों को बच्चे का शव मिला। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

रविवार को सुबह सड़क के किनारे खेत में ग्रामीणों को एक बच्चे का पक्षियों द्वारा आधा खाया हुआ शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव लड़की का है या लड़के का अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। उधर इसी तरह अभी इससे बच्चे की उम्र का भी सही पता नहीं चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार यह शव गांव के समीप खेत में पड़ा मिला है।

animal image

वही इस बारे में डीएसपी द्वारा बच्चें का शव बरामद की पुष्टि की गई है।

पंजाब में दहशतगर्दी और अस्थिरता फैलाने वाले अमृतपाल को किया पुलिस ने गिरफ्तार…

पांवटा साहिब…चल रहा था अफीम की खेती का कारोबार पुलिस ने किया नष्ट… गिरफ्तार

रिश्तेदारों और नजदीकियों को किया BPL में शामिल…आर्थिक दृष्टि से कमजोर ताक रहे मुंह

अधिकारी वर्ग जनता की समस्याओं का समय पर निपटारा करें-हर्षवर्धन चौहान

पांवटा साहिब का वर्ष 2023 व 2024 के लिए बजट प्राक्कलन तैयार…अजमेर ठाकुर

32000 प्रति 10 ग्राम से खरीदें सोने के आभूषण…अक्षय तृतीया विशेष जानकारी…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *