Ashoka Times…9 April 23
पांवटा साहिब के रामपुर घाट में एक बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें शौच के लिए बाहर गए एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है हमले के दौरान एक युवक पर गला काटने की कोशिश भी हुई है युवक का मोबाइल बदमाश छीन कर ले गए।
बता दें कि रामपुर घाट बेहद संवेदनशील इलाका रहा है जहां से अब एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है शौच के लिए प्रवासी मजदूर कुलदीप निवासी अलीगढ़ यूपी देर शाम बाहर निकला था तभी उस पर हमला किया गया उसका गला काटने का प्रयास किया गया है हालांकि अस्पताल में फिलहाल इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
अवैध खनन करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर पर ₹50 हजार जुर्माना… वन विभाग बरत रहा पूरी सख्ती…
बता दें कि रामपुरघाट की संवेदनशीलता को देखते हुए जहां पर एक पुलिस चौकी खोली गई थी जिसके कारण पूरे एरिया में अपराध पर काफी अंकुश लगा था लेकिन डीजेपी द्वारा बिना मामले की संवेदनशीलता को जाने इस चौकी को हटाने के आदेश दिए गए थे।
एक बार फिर रामपुर घाट चौकी प्रवासियों का गढ़ माना जाता है वहां पर अपराध बेलगाम होने लगा है।
सिरमौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत…
भाजपा सरकार में हुआ लैंडलाइन फोन घोटाला ?… कांग्रेस ने लगाए आरोप…पढ़िए क्या है पूरा मामला…
आम आदमी से जुड़ी थी समस्या…एसडीएम गुंजित चीमा ने लिया तुरंत संज्ञान… पढ़िए क्या है मामला…
हल्के में ना लें Low Bp… पढ़िए कितना है खतरनाक क्या है सलूशन…