25.9 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

15.29 ग्राम स्मैक के साथ एक यूवक गिरफ्तार…सप्लाई के लिए जा रहा था युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…

Ashoka Times…5 अप्रैल 23

पांवटा साहिब में सबसे खतरनाक स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से 15.30 ग्राम के करीब स्मैक बरामद की गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा अपनी बाईक न0 HP17A-2126 Splender* पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा है जोकि अपने साथ स्मैक/हेरोइन की खेप लेकर ईलाका में बेचने को निकला था ।

गैस पर रोटी फुलाकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान…आपकी सेहत से जुड़ा है मामला… 

गुप्त सूचना के बाद शिवनन्दन कॉलोनी जामनी वाला रोड पर पुलिस ने नाका लगाया था और बाईक का इन्तजार किया जा रहा था समय करीब 9:55 बजे तारुवाला की ओर से बाइक आई जिसे रोका गया तथा पुछने पर बाइक चालक ने अपना नाम शहजाद अली व उम्र 26 बतलाया दौराने तलाशी बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतर की तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया जो मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन पाया गया जिसे तोला गया जो *तोलने पर कुल बजन 15.29 ग्राम समैक पाई गई। जिसके बाद में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और युवक को हिरासत में ले लिया गया।

अगर चेक बाउंस हो गया है तो घबराएं नहीं…जेल और सजा से बचने के ये हैं उपाय…. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles