News

ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों के कारण बांगरण पुल का काम लटका…

कांग्रेस सचिव पहुंचे मौके पर अधिकारियों को दिए सख़्त दिशा निर्देश…

animal image

Ashoka Times…4 April

पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र में नदी में बढ़े जल स्तर को लेकर अशोका टाइम्स द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके बाद कांग्रेस के नेता और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि पिछले 2 महीनों से गिरीपार बांगरन पुल की रिपेयर चल रही है इसमें ठेकेदार की लापरवाही कहें या अधिकारियों की सुस्ती जो काम 1 महीने में किया जाना था उसमें दो महीने लग गए। इसमें ठेकेदार को दो बार टाइम दिया जा चुका है।

animal image

मौके पर पहुंचे नेता कांग्रेस सचिव अवनीत सिंह लांबा

गिरिपार क्षेत्र बांगरन पुल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए काम को जल्द निपटाने के लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुल के काम को निपटाया जाए ताकि गिरी पार क्षेत्र की सैकड़ों पंचायतों को राहत की सांस मिल पाए

वही गिरीपार क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें अभी पांवटा साहिब पहुंचने के लिए नदी के रास्ते से होकर गुजर रही है हर रोज सैकड़ों हजारों लोग बीमार अवस्था और जरूरी सामान के लिए पांवटा साहिब पहुंचते हैं ।

बता दें कि अशोका टाइम्स द्वारा इस समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से भी लोगों ने अपील की थी कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवाया जाए जिसके बाद कांग्रेस सचिव अवनी सिंह लांबा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

बता दें कि रविवार को डीसी सिरमौर द्वारा गिरी नदी में बड़े जल स्तर को लेकर पाइप डालने की निर्देश दिए थे अधिकारी मौके पर भी पहुंचे लेकिन 5 बजते ही आधा अधूरा काम छोड़कर अधिकारी और लेबर वहां से चंपत हो गए यह आरोप ग्रामीणों ने लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *