मंत्री जी के गृह क्षेत्र में दर्जनों पंचायतों के लोग नदी पार करने को मजबूर…5 बजते ही अधिकारी हुए नौ दो ग्यारह…
2 महीनों से बांगरन पुल रिपेयर ने बढ़ाई मुसीबतें

Ashoka Times…2 April 23
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के हजारों लोग नदी के बढ़े जलस्तर के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं पिछले 2 महीनों से बांगरण पुल का काम चल रहा है जिसके कारण नदी पार करने को लोग मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रविवार को 5:00 बजते ही आधा अधूरा काम छोड़कर अधिकारी नौ दो ग्यारह हो गए।
पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इस मुसीबत को और अधिक बढ़ा दिया है नदी में 1 मीटर से ऊपर पानी बह रहा है ऐसे में दर्जनों पंचायतों के लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।

पिछ्ले 2 महीनों से बांगरन पर रिपेयरिंग का काम जारी है ठेकेदार की लापरवाही कहें या अधिकारियों की सुस्ती गिरीपार की दर्जनों पंचायतों के लोग नदी पार कर पांवटा साहिब पहुंचने को मजबूर है चाहे स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो या फिर जरूरी सामान की आवाजाही पिछले 2 महीनों से हाल बद से बदतर हैं ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 5 बजते ही जेसीबी सहित अधिकारी आधे में ही काम छोड़कर निकल गए जिसके कारण और अधिक समस्या उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि नदी के बढ़े हुए जलस्तर के बाद डीसी सिरमौर ने कुछ और पाइप नदी में डालने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकारी बीच में ही काम छोड़कर भाग गए।
वहीं दूसरी ओर लोगों ने आरोप लगाए कि हालात खराब हैं पिछले 2 महीनों से नदी पार कर लोग आवाजाही कर रहे हैं इस दौरान लोगों ने कहा कि मंत्री हर्षवर्धन चौहान अगर अधिकारियों को सख्त निर्देश दें तो यह काम महीनों के बजाय दिनों में हो सकता है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से भी कोई सख्त निर्देश अधिकारियों को नहीं दिए गए।