Crime/ Accident

हरियाणा के बाद पंजाब से शुरू हुई शराब तस्करी…पुलिस एसआईयू टीम ने बरामद की 37 पेटी शराब…

Ashoka Times….

animal image

हिमाचल प्रदेश में अभी तक हरियाणा से शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब पंजाब से भी शराब तस्करी के मामले सामने आने लगे इसका उदाहरण आज SIU पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई शराब से सामने आया है।

नाहन की एसआईयू टीम ने गाड़ी नंबर DL 8C AN 1900 से कालाआम दोसड़का नेशनल हाईवे पर 17 पेटी शराब बरामद की है जो कि केवल पंजाब में बिक्री के लिए थी इतना ही नहीं 20 पेटी किंगफिशर बियर भी पंजाब मार्का की बरामद की गई है इस मामले को लेकर थाना सदर नाहन में एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें ….

animal image

दिन में कितनी चाय पी सकते हैं आप…क्या है फायदे क्या है नुकसान… 

क्या आपका बच्चा मन की बात करने से डरता है…बच्चों की मेंटल हेल्थ जानने के लिए ये लेख जरूर पढ़ें … 

बता दे कि हिमाचल प्रदेश में शराब काफी महंगी है और अभी सरकार ने 10% और अधिक प्रति बोतल बढ़ा दिया हैं ऐसे में हरियाणा से ही हिमाचल प्रदेश में शराब की तस्करी होती थी लेकिन अब पंजाब से भी शराब तस्करी शुरू हो गई है क्योंकि पंजाब में भी शराब के रेट में बेहद कमी की गई है नतीजा अब पंजाब और हरियाणा दोनों ही स्टेट से हिमाचल प्रदेश में शराब की तस्करी बढ़ गई है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुछ रोज पहले ही शराब राजस्व पर करोड़ों रुपए शराब ठेकेदारों से वसूल किए हैं ऐसे में अगर हरियाणा पंजाब से शराब तस्करी नहीं रुकती है तो हिमाचल प्रदेश शराब ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गर्भवती पत्नी को देखने आ रहे पति की दर्दनाक मौत…परिजनों ने लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *