News

हरियाणा से ऐसे हो रही शराब तस्करी… गाड़ी से बरामद हुई अवैध शराब … पढ़िए कैसे चल रहा धंधा

Ashoka Times….15 March

animal image

हिमाचल प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व लिक्कर वेंडर से होता है लेकिन हरियाणा शराब तस्कर अक्सर हिमाचल प्रदेश सरकार को हर वर्ष करोड़ों रुपए का चूना लगा देते हैं।

SIU टीम ने माजरा थाना के अंतर्गत कौंदा वाले में पुलिस ने अवैध शराब के लगभग 600 बोतलें पकड़ी हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रजत सागवान अपनी कार (न0 HR78D-7545) Baleno में बाहरी राज्य की शराब लोड़ करके कोलर की तरफ हरिपुर खोल से आ रहा है।

animal image

व्यक्ति की पहचान जगदीप 35 वर्षीय S/O सतपाल R/O गांव श्यामपुर डा0 सढौरा तह0 बिलासपुर जिला यमुना नगर के तौर पर हुई है

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोलर व हरिपुर खोल मुकाम कोदेवाला रात 11:00 बजे हरिपुर खोल की तरफ से एक गाड़ी न0 HR06AC-2333 को रोका।

उसी दौरान हरिपुर खोल की तरफ से एक अन्य गाड़ी नम्बर HR78D-7545 आई । पुलिस को मौके पर देखकर‌ वह अपनी गाड़ी को सड़क से बांई तरफ वाली सड़क में ले गया। गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी रोक ली। और एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भाग गया।

कार के चालक ने मौके पर अपना नाम *रजत सागवान 28 वर्षीय S/O राम कुमार R/O VPO चाडवी जटटा तह0 शाहबाद जिला कुरक्षेत्र बताया।

गाड़ी से उतर कर भागने वाले व्यक्ति का नाम *संजय S/O राजबीर R/O गांव बुआनी डा0 बुआना तह0 बराड़ा जिला अम्बाला* बताया।

गाड़ी न0 *HR78D-7545 से 48 अदद गत्ता पेटियां कुल 576 बोतलें मार्का टैंगो सन्तरा देशी शराब FOR SALE IN CHANDIGARH तथा 3 अदद गत्ता पेटी कुल 36 अदद बोतले मार्का Blender Pride FOR SALE IN HARIYANA कुल 612 बोतलों* ब्रामद की गई। मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश स0उ0नि0 राजेश कंवर अन्वेषणाकर्ता पुलिस थाना माजरा द्वारा अमल मे लाई जा रही।

नाहन में जल्द बनेगा राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पुल..उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

ददाहू कोटालामोलर के जंगल में लगी भंयकर आग…आग बुझाने में जुटे ग्रामीण

अवैध खनन करते चार डंपर जप्त दो ट्रैक्टरों पर 20000 जुर्माना…

संगड़ाह गश्त के दौरान युवक से 91 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार… जांच में जुटी पुलिस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *