Crime/ Accident

ददाहू के जंगल में मिला लापता कुलदीप का लटकता शव…

Ashoka Times…

animal image

संगड़ाह के गांव धवाड़ी के रहने वाले हैं 32 वर्षीय कुलदीप 

पुलिस प्रशासन द्वारा सवा माह तक चलाया गया सर्च ऑपरेशन 

पशु चराने गए शख्स ने दी पेड़ से गली सड़ी लाश मिलने की सूचना 

animal image

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धवाड़ी के 32 वर्षीय कुलदीप सिंह का शव करीब सवा माह बाद ददाहू से कुछ दूरी पर गिरी नदी के साथ लगते जंगल में बरामद हुआ।

HIMACHAL PRADESH….दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण…अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

जानकारी के अनुसार पशु चराने किसी शख्स द्वारा पेड़ पर गली सड़ी लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सोमवार को खबर लिखे जाने तक फोरेंसिक लैब शिमला से विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंच चुकी थी। जानकारी के अनुसार, पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन अपने ससुर से मिलने के बाद के लिए घर लौट रहे कुलदीप सुबह 11 बजे तक अपने एक रिश्तेदार के साथ थे और फिर खरीददारी के लिए निकलने के बाद अचानक लापता हो गए। पुलिस के अनुसार तब से उनकी तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था और सीसीटीवी कैमरे फुटेज व ड्रान केमरे से भी तलाश की गई थी।

दलित परिवार को मंदिर में पूजा नहीं किए जाने को लेकर मामला दर्ज… मंदिर कमेटी ने आरोप निकारे… 

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर ने लगाया जाखना में निशुल्क जाँच शिविर… 

कुलदीप के रिश्तेदारों ने उस दौरान स्निफर डॉग व सेना की मदद लेने की भी अपील की थी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, एस एफएसएल जुनगा से विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

डीएसपी के अनुसार मामले की हर एंगल से छानबीन जारी है। मृतक के रिश्तेदार एवं पूर्व विधायक रूप सिंह ने बताया कि, फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम व परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *