Crime/ Accident

शीशम की अवैध तस्करी करते एक गिरफ्तार… तीन फरार…

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब के रामपुर घाट में शीशम की अवैध तस्करी के मामले में एक पिकअप जब्त की गई है। रात करीब नौ बजे वन विभाग की ओर से पकड़ा गया वाहन रामपुर वैली से पांवटा या राज्य के बाहर जा रहा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लू सुमंत कुमार ने बताया कि रामपुर वैली से शीशम के छह नग पकड़े गए हैं जिन की बाजार में कीमत लगभग ₹35000 है वहीं रात के अंधेरे में एक अपराधी पकड़ा गया, तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.

बीओ पांवटा सुमंत कुमार, वन रक्षक संदीप, मुदस्सिर, अनवर व वनकर्मी कीर्तन द्वारा यमुना की ओर जा रहे आईआईएम सिरमौर के पास पिक नं एचपी 71 3855 को पकड़ा गया 

 

animal image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *