News

Nokia 5G स्मार्टफोन नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ….16GB RAM और 64MP कैमरा

Ashoka time’s….9 December

animal image

Nokia Champion Max 5G 2023 : नोकिया लेटेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी द्वारा भारतीय बाजारों में तबाही मचाने हेतु एक और नया लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन mid-range में लाने की तैयारी में जुट गई है।

वहीं,बाजारों में दबदबा दुबारा से कायम करने हेतु नोकिया आए दिन नए-नए लुक और पिक्चर्स के अपने स्मार्टफोन लेकर आ रही है। अगर आप भी एक लेटेस्ट कम बजट स्मार्टफोन खरीदने की तलाश कर रहे हैं।तो आइए एक नजर इस नए स्मार्टफोन नोकिया पर नजर डालते हैं।

Nokia Champion Max 5G लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…

animal image

नोकिया बाजार में आने वाला Nokia Champion Max 5G स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का सुपर अमोलेड 4K के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा | जिसका रिफ्रेश रेट 120hz तक मिलेगा | यही नहीं इसमें आपको Corning Gorilla Glass 7 फुल सुरक्षा भी दिया जाएगा | जिसे आप की डिस्प्ले काफी हद तक सुरक्षित हो जाएगी |

वहीं इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Android V13 पर कार्यों को करता देखा जाता है सबसे जबरदस्त खासियत यह है कि इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 898 5G धांसू प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जो इसमें काफी लेटेस्ट में चल रहा है |

Nokia Champion Max 5G कैमरा और बैटरी क्वालिटी….
Nokia Champion Max 5G मोबाइल में आपको ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | जिसमें मुख्य कैमरा सेटअप 64 MP दिया गया है | वही 32 MP वाइड एंगल कैमरा सेटअप और 16 MP Rear Cameras कैमरा से तभी दिया गया है | आपका सेल्फी लेने हेतु और वीडियो बनाने हेतु स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद कराया गया है |

वहीं इस स्मार्टफोन को पावर देने हेतु 7900mAh पगड़ी और दमदार बैटरी दिया गया है | जिसे आप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर पाएंगे | अगर इस स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 12GB/ 16GB RAM And 256GB/ 512GB ROM. दो विकल्प वेरिएंट में के साथ देखने को मिलेगा।

Nokia Champion Max 5G Price कब होगा लांच…

अगर इस स्मार्टफोन की बात की जाए तो फिलहाल अन्य देशों में इसे आप 600 USD मैं अपना बना सकते हैं। वहीं भारतीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग 44,900 INR रुपए होने की उम्मीद लगाई गई है ।फिलहाल इसकी अस्थाई अधिकारी कीमत लांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। मिल रही जानकारियों के अनुसार इसे जून 2023 में लांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *