News

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… जांच में जुटी पुलिस

Ashoka time’s…29 November

animal image

सुंदरनगर उपमंडल के गांव डोढ़वां में मंगलवार सुबह युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 

मृतक की पहचान मुंशी राम 35 वर्षीय पुत्र नरायण सिंह निवासी देरडु पंचायत कलौहड़ सुंदरनगर के तौर पर हुई है।

बीती देर रात सुंदरनगर-लेदा सड़़क मार्ग पर किसी वाहन द्वारा टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। इसको लेकर पुलिस अभी पुख्ता सबूत जुटा रही है।

animal image

बता दें कि मृतक मजदूरी का कार्य करता था और अभी डेढ़ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। मुंशी राम के माता-पिता का देहांत भी हो चुका है और अब उसके परिवार में सिर्फ पत्नी ही बची हैं।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और पुलिस थाना की टीम द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है। लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि युवक की मौत वाहन द्वारा टक्कर लगने से हुई है। मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम द्वारा भी मौके पर जांच अमल में लाई जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *