अनियंत्रित हो कार 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी…एक की मौत
अन्य दो गंभीर रूप से घायल…

Ashoka time’s…16 November
शिलाई रोनहाट क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि कार सैंज खड्ड से रोनहाट की तरफ आ रही थी।धाऊ की धार नामक स्थान पर गाड़ी(HP 71-6852) अनियंत्रित हो 400 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य चलाया घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
घायलों की पहचान...
विपिन शर्मा 45 वर्षीय पुत्र जगत राम निवासी गांव कांडों डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार व दलीप सिंह 37 वर्षीय पुत्र जसवा राम गांव गुआउ डाकघर बड़ोल तहसील हरिपुरधार सिरमौर के तौर पर हुई है
मृतक व्यक्ति की पहचान जयसिंह 45 वर्षीय पुत्र दौलतराम 89 डाकघर बड़ोल उप तहसील हरिपुरधार सिरमौर के तौर पर हुई है जो कि बड़ोल पंचायत का पूर्व प्रधान था
शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से ₹10000 और घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की जाएगी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है