सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने का प्रयास न करें….सुखराम
पढ़िए हाथ उठाने वाले को भी क्यों माफ़ कर गए चौधरी सुखराम….

Ashoka Times….
पांवटा साहिब में श्याम पुर बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित उनके साथ आए एक व्यक्ति द्वारा सुखराम चौधरी के साथ की गई बदसलूकी पर सुखराम चौधरी ने चुप्पी तोडी है उन्होंने कहा की उनकी गाड़ी का पीछा किया गया और आरोपियों ने गाड़ी से उनका रास्ता भी रोका।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच मतदान चल रहा था लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं ने माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया हार देख वह बोखलाहट में ग़लत हरक़त कर गए।

वही ओबीसी के बड़े नेता सुभाष चौधरी ने कहा कि हिमाचल जैसी बेहद शांत जगहों पर बूथ कैपचरिंग जैसी बेबुनियादी आरोप अपनी बौखलाहट को छुपाने के लिए लगाए जा रहे हैं दरअसल जिस बूथ पर यह घटना हुई भाजपा के पूर्व में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम यह देखने के लिए गए थे कि पुलिंग इतनी धीमी गति से क्यों चल रही है बार-बार वहां से लोगों के फोन भी आ रहे थे और किसी भी प्रत्याशी को यह अधिकार है कि वह बूथ पर चल रही गतिविधियों का जायजा ले सकें ऐसे में जब सुखराम चौधरी श्यामपुर बूथ पर पहुंचे तो हा वाकई बेहद धीमी गति से कॉलिंग हो रही थी जिसको लेकर चुनाव अधिकारी को अवगत करवाया गया इस दौरान वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग भी आ गए और उन्होंने आते ही चौधरी सुखराम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी सिर्फ इतना ही नहीं उनके साथ आए एक व्यक्ति ने सुखराम चौधरी पर हाथ भी उठाया।
उन्होंने बताया कि उसके बावजूद हम लोगों ने शांति और माहौल सौहार्दपूर्ण बनाए रखने का प्रयास किया जबकि एक उपप्रधान और कांग्रेस प्रत्याशी गिरने जंग के पुत्र द्वारा उनका पीछा किया गया उनकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रास्ता रोका इतने सबके बावजूद भी चौधरी सुखराम द्वारा कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
वही भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी रहे सुखराम चौधरी ने कहा कि उन्होंने पूरे इलेक्शन के दौरान किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया बल्कि बेहद शांति के साथ वह अपने ताकि लोगों से मिलते रहे उन्हें उनके द्वारा किए गए कामों की जानकारी देते रहे बेहद साफ-सुथरी राजनीति के पक्षधर हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा पांवटा का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है।