News

ददाहू में वोटिंग प्रक्रिया शुरू…वोटिंग बूथ के बाहर लोगों की लगी कतारें…

Ashoka time’s….12 November Shobha

animal image

श्री रेणुका क्षेत्र ददाहू में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है वोटिंग बूथ के बाद लोगों की कतारे भी लगने लगी है।

बूथ के अंदर बैठे चुनाव कर्मचारी भी पूरी तैयारी के साथ मतदान कार्य में जुट गए हैं बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही चलेगी।

देखना यह होगा कि ईवीएम मशीन में आज किस किस की किस्मत का फैसला कैद होता है। शाम वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के पश्चात ईवीएम (EVM) को स्ट्रांन्ग में रखा जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी।

animal image

वही निर्वाचन अधिकारी जिला सिरमौर द्वारा सभी से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या मे अपने मतदान का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *